अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जुलाई25*विधायक ने रानीमऊ गौशाला में किया पौधरोपण,गौशाला में गायों को खिलाया गुड
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने रविवार को रूदौली विधानसभा के रानीमऊ गौशाला,अमौनी मठ व रामपुरजनक पंचायत भवन में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।रानीमऊ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश कुमार पांडे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडे,जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डे व मवई ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने भी एक-एक पौध रोपित किया।
विधायक रामचंद्र यादव ने रानीमऊ गौशाला में पीपल, बरगद और आम जैसे छायादार वृक्ष लगाए। इन वृक्षों से पशुओं को गर्मी से राहत मिलेगी। वृक्षारोपण के बाद उन्होंने गोवंशीय पशुओं को गुड़, चना और केला खिलाया।
इस दौरान विधायक ने गौशाला में पशुओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने गौशाला में एक पशु शेड और लगाने के लिए मवई बीडीओ भावना यादव को निर्देशित किया है।उन्होंने गो पालकों से वृक्षों की देखभाल करने का आग्रह किया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर चल रहे जनांदोलन का हिस्सा है, जिसमें करोड़ों वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत गौशाला में लगभग 400 से अधिक पौध रोपित किए गए हैं।
इस मौके पर माँ कामाख्या नगर पंचायत चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्रा,मवई मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, राजेश शर्मा,सुरेश मिश्रा,शिवानंद मिश्रा, वीरेंद्र यादव,अखिलेश रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*