अयोध्या13अगस्त24*कुड़ा ढोने वाली गाड़ी पर लदा, राष्ट्रीय ध्वज की अपमानजनक स्थिति*
✍️पूरा बाजार, अयोध्या।
विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम सभा जलालुद्दीन नगर में एक घटना ने स्थानीय निवासियों और प्रशासन के बीच गहरी चिंता का विषय बना है। कुड़ा ढोने वाली गाड़ी पर राष्ट्रीय ध्वज की उपस्थिति ने कई लोगों को चकित कर दिया है। यह घटना मंगलवार को सामने आई जब लोगों ने देखा कि स्थानीय ग्राम सभा जलालुद्दीन नगर द्वारा संचालित कूड़ा ढोने वाली गाड़ी पर तिरंगा झंडा लदा हुआ था और उसकी स्थिति अपमानजनक थी। 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए गांव में नियुक्त सफाई कर्मी तुलसीराम राजभर अपने एक और सहयोगी के साथ राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कर रहा था। जब सफाई कर्मी से पूछा गया कि इस पर लाद कर तिरंगे का वितरण करने के लिए किसने कहा तो उसने बताया कि ग्राम प्रधान के लड़के संजय गुप्ता व ग्राम पंचायत अधिकारी ने कहा है इस गाड़ी पर रखे राष्ट्रध्वज की देखरेख में लापरवाही और राष्ट्रीय ध्वज की स्थिति ने समाज के विभिन्न वर्गों में नाराजगी पैदा की है। ध्वज को लात मारना और गाड़ी की साफ-सफाई के कचरे के साथ रखना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के तहत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को ठेस पहुँचाने का मामला है। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इस पर एडीओ पंचायत पूरा बाजार धनजीत ने बताया कि कूड़े की गाड़ी से तिरंगा का वितरण करना अनुचित है इसे तुरंत रोका जा रहा है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*