October 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13अक्टूबर25*नगर पंचायत माँ कामाख्या की बोर्ड बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित

अयोध्या13अक्टूबर25*नगर पंचायत माँ कामाख्या की बोर्ड बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित

अब्दुल जब्बार

अयोध्या13अक्टूबर25*नगर पंचायत माँ कामाख्या की बोर्ड बैठक में विकास के कई प्रस्ताव पारित

विधायक रामचन्द्र यादव बोले— जनता के हितों से कोई समझौता नहीं

भेलसर(अयोध्या)नगर पंचायत माँ कामाख्या के सभागार में सोमवार को नगर पंचायत बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव मौजूद रहे।बैठक में सभी वार्डों के सभासदगणों की उपस्थिति में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत लंबित आवेदनों की जांच प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से आवास की सुविधा मिल सके।बैठक में नगर क्षेत्र के सभी वार्डों से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया। साथ ही निकाय की आय में वृद्धि के लिए पार्किंग सुविधा और दुकानों के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि के चिन्हांकन का प्रस्ताव पारित हुआ।हर वार्ड में पेयजल की सुचारू व्यवस्था, प्रमुख चौराहों के सौन्दर्यीकरण और पार्कों के निर्माण को भी बोर्ड की मंजूरी दी गई। नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए ये निर्णय ऐतिहासिक बताए गए।
बैठक में चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ल की माताजी की समाधि स्थल को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की गई। बोर्ड ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा कि नगर पंचायत या उसके पदाधिकारियों का अपमान करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।बैठक में आगामी धनतेरस पर्व पर दीपोत्सव के भव्य आयोजन की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस दौरान तय किया गया कि इस वर्ष दीपोत्सव पूर्व की भाँति और अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा नगर पंचायत माँ कामाख्या के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। जनता की समस्याओं के समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
विधायक ने सभासदों से कहा कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को चिन्हित करें ताकि आगामी बजट में आवश्यक प्रावधान किए जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, सड़क और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए।
बैठक में नगर पंचायत के सभासद रामावती, सोहन लाल, जमुना प्रसाद, अजीत प्रताप सिंह, राम लगन, केदारनाथ, जितेश कुमार सिंह, तबरेज अहमद, सीतापति, राकेश यादव, ललित,राजवती, गीता देवी,सफीना खातून और रेशमा यादव सहित अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Taza Khabar