[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: 2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी, सरकार ने कोवैक्सिन को अप्रूवल दिया
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध देशी शराब का कुटीर उद्योग।गोसाईगंज पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब पकड़ा। 2 बोरी में 142 सीसी देसी शराब बरामद।200 एमएल की है सीसी। गो ऑरेंज व वाह ऑरेंज की देसी शराब बरामद।15 ढक्कन व 8 रैपर बरामद।9 बार कोड भी बरामद। 2 जरीकेन में 80 लीटर स्परिट भी बरामद। 4 देसी शराब के तस्कर गिरफ्तार। गोसाईगंज पुलिस ने महबूबगंज थिरूवा नाला के पास से की गिरफ्तारी।अयोध्या और गोंडा के रहने वाले हैं शराब तस्कर।
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सड़क दुर्घटना में बाईक चालक की मौत, पत्नी हुई घायल*
सोहावल- अयोध्या
बीती देर शाम रौनाही थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पशु बाजार जुबेर गंज के पुल पर फैजाबाद की ओर जा रहे बाइक को ट्रक ने मारने से बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत तथा पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी 926 के चालक जगराम प्रभारी देव व्रत चौधरी ने हल्का दरोगा को सूचना देकर घायल महिला से पूछताछ कर परिजनो को सूचित करते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस बाबत मे थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 32वर्षीय रंजीत तथा इसी थाना क्षेत्र कपासी के मजरे टीकाराम का पुरवा निवासी के रूप मे हुई है।मृतक अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल मे भर्ती भतीजे के खाना लेकर जा रहा था।
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
चुनावी साल में पीआरडी के 44 हजार जवानों को योगी सरकार का तोहफा
44 हजार जवानों की मांग योगी सरकार ने की पूरी
पीआरडी के मृत जवानों के आश्रितों को अब मिलेगी नौकरी
युवा कल्याण विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
पात्र अभ्यर्थियों की सूची 5 नवंबर तक तैयार करने के निर्देश
सूची मिलने के बाद निदेशालय स्तर पर चयन समिति का गठन कर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी शुरू
प्रदेश में पीआरडी जवानों को मानदेय पर रखने की व्यवस्था
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अनुदानित मदरसों में शिक्षकों की भर्ती में उर्दू की अनिवार्यता खत्म की जाएगी
इस बारे में एक प्रस्ताव उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया
यह जानकारी परिषद के रजिस्ट्रार आर पी सिंह ने दी
राज्य के अनुदानित मदरसों में वैकल्पिक विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि वैकल्पिक विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती की योग्यता में उर्दू की अनिवार्यता खत्म करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया
स्वीकृति मिलते ही यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *▶️गोरखपुर*
*गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर*
*कानपुर के व्यापारी की हत्या का मामला*
*2 और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी*
*1 लाख का इनामी SI राहुल दुबे गिरफ्तार*
*1 लाख का इनामी सिपाही प्रशांत अरेस्ट*
*कोर्ट में सरेंडर की फिराक में थे दोनों पुलिसकर्मी*
*10 अक्टूबर को 4 पुलिसकर्मी हुए थे गिरफ्तार*
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बहुत ही दुखद खबर
*सड़क हादसे में अधिवक्ता बाल गंगाधर त्रिपाठी की मौत*
अयोध्या।
हाईकोर्ट में वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता व अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय के मूल निवासी बाल गंगाधर त्रिपाठी की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर देवकाली के पास शाम करीब 5 बजे हुआ। एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसमें मौके पर ही त्रिपाठी की मौत हो गई।
लगभग 64 वर्षीय बाल गंगाधर त्रिपाठी ने वकालत की शुरुआत अंबेडकर नगर से की थी। मौजूदा समय वह हाईकोर्ट में शासकीय अधिवक्ता थे साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी में अवध क्षेत्र के ग्राहक पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे। बताते हैं कि बाल गंगाधर त्रिपाठी अपनी बाइक से बस्ती की तरफ से आ रहे थे। देवकाली में तारा जी रिसोर्ट के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी। त्रिपाठी की मौत से भाजपा में शोक की लहर है
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *▶️दिल्ली पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार किया*
*ISI ने आतंकी हमले की ट्रेनिंग दी थी*
*फर्जी ID से दिल्ली में रह रहा था अशरफ अली*
*अशरफ अली को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया*
*पाकिस्तानी आतंकी लक्ष्मी नगर से अरेस्ट हुआ*
*आतंकी के पास से AK-47, हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ*
*पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है आतंकी*
*आतंकी के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद*
[13/10, 9:24 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *▶️लखनऊ “मड़ियांव” पुलिस का कारनामा 29-वर्ष पूर्व मर चुके व्यक्ति के नाम पर भेजी शांति भंग करने की रिपोर्ट! हालांकि जिम्मेदार इस पर ज्यादा नहीं बोल रहे*
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*जिला बार एसोसिएशन के मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने की दो दिवसीय हड़ताल*
भेलसर(अयोध्या)जिला बार एसोसिएशन के मंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होने से आक्रोशित रुदौली के अधिवक्ताओं ने मीटिंग कर दो दिवसीय हड़ताल का प्रस्ताव किया है।
मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के मंत्री कृष्ण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं ने एक मीटिंग कर सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट मुहर्रिर शालिनी यादव द्वारा ज़िला बार के मंत्री कृष्ण कुमार वर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा कर बार एसोसिएशन ने दो दिवसीय सभी कोर्ट का बहिष्कार का निर्णय लिया।इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी,अधिवक्ता कुलभूषण यादव,अफसर रज़ा रिज़वी,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,गया शंकर कश्यप,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,अली हैदर,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,दरवेश खान आदि मौजूद रहे।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*उ0प्र लेखपाल संघ तहसील रुदौली शाखा का चुनाव सम्पन्न*
*रवि पाठक अध्यक्ष व बृजनाथ द्वेदी मंत्री निर्वाचित*
*सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ निर्विरोध निर्वाचन*
भेलसर(अयोध्या)लेखपालों की कमी है एक एक लेखपाल दुगुनी क्षमता से कार्य कर रहे हैं।आगे चुनाव भी आने वाला है।इसमें और भी मेहनत से कार्य करना पड़ेगा।शासन की मंशानुसार सभी लेखपाल गुडवत्ता से व समयबद्ध तरीके से कार्य करें।ये बातें उ0प्र लेखपाल संघ तहसील रुदौली शाखा के चुनाव के अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि हमारे हाथ भी बंधे रहते हैं क्योंकि शासन से जिलाधिकारी को निर्देश प्राप्त होते हैं और जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन हमलोगों को करना पड़ता है।उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई भी दी।तहसीलदार न्यायिक पवन कुमार ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में अपने आपको सुरक्षित रखते हुए कार्य करें।साजिशकर्ताओं से सावधान रहें और गुडवत्ता को ध्यान में रखते हुए समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें।उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ अमर नाथ पांडेय ने संघ के सदस्यों की हर समस्याओं के लिये हर समय खड़े रहने की बात कही।
इससे पूर्व तहसील के सभागार में सभी लेखपालों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ।रवि प्रकाश पाठक अध्यक्ष,विशाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,ओम प्रकाश यादव कनिष्ठ उपाध्यक्ष,बृजनाथ द्वेदी मंत्री,महेंद्र कुमार वर्मा उपमंत्री,राम लखन कोषाध्यक्ष व रामधीरज कुशवाहा का सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन किया गया।उसके बाद जिलाध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री जयनारायण तिवारी ने किया।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राम केवल यादव,विश्वनाथ सिंह,ब्रिजेश कुमार,बाबूलाल,अरुण सिंह,लेखपाल यशवंत प्रताप,रौशन कुमार,कुलदीप कुमार,राजकुमार दूबे सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
*विधायक ने मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन मार्गो व दशहरा मेला मार्ग में हुए गड्ढों का विसर्जन से पूर्व सही कराए जाने के दिये निर्देश*
भेलसर(अयोध्या)शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन मार्गो व दशहरा मेला मार्ग में हुए गड्ढों का विसर्जन से पूर्व सही कराए जाने के निर्देश विधायक रामचंद्र यादव ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मिश्रा को दिए।
मालूम हो कि अतिवृष्टि के चलते तहसील क्षेत्र के प्रमुख मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं।प्रमुख मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है।विसर्जन के दौरान दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान आने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव व विधायक रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित बैठक में श्री रामलीला व दुर्गा पूजा समन्वय समिति तहसील रुदौली के महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव ने उठाया था।विधायक रामचंद्र यादव ने मंगलवार को विसर्जन के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया।मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अयोध्या से रुदौली अमानीगंज मार्ग,रुदौली रेजघाट मार्ग,सैदपुर अमानीगंज मार्ग,भेलसर जलालपुर संपर्क मार्ग और बरसात के दौरान सड़क टूटने और गड्ढों को भरवाने और लोहिया पुल रुदौली मार्ग की पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।विधायक ने इन प्रमुख मार्गों के गड्ढा मुक्त न होने पर नाराजगी जताई।दुर्गा पूजा व श्री राम लीला समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने मार्गो के गड्ढों की भराई न कराये जाने पर होने वाली समस्या की जानकारी दी।कहा कि 3 दिन बाद विसर्जन किया जाएगा।मुख्य अभियंता अनिल मिश्र ने सहायक अभियंता अरविंद यादव से तहसील क्षेत्र के सभी अवर अभियंताओं को विसर्जन के मार्गो को दशहरा से पूर्व गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिये।इस अवसर पर अवर अभियंता अनूप कुमार,अवर अभियंता दीपक कुमार,पूर्व ब्लाक प्रमुख मिल्कीपुर कमलेश यादव,विधायक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह,केंद्रीय दुर्गा पूजा रामलीला समिति के महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट*
*आयुष पाली क्लीनिक का डिप्टी सीएमओ ने फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के गनौली पेट्रोल पंप के निकट पांडेय मार्केट में आयुष पाली क्लीनिक का डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अजय मोहन ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दरमियान समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर पुष्कर यादव,नगर महासचिव रुदौली प्रदीप कुमार यादव,अधिवक्ता रामधीरज यादव,प्रेम प्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पाली क्लीनिक के संचालक डॉक्टर विश्राम रावत ने बताया कि इस पॉलिक्लिनिक पर कुशल चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के इलाज की सुविधा मौजूद रहेगी।उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के ऑपरेशन व जच्चा बच्चा सम्बंधित सारी सुविधाएं इस पॉलि क्लिनिक पर उपलब्ध रहेंगी।स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित आपातकालीन सेवाएं 24 घन्टे उपलब्ध रहेंगी।शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ विश्राम रावत,डॉ0 पूनम भारती,विश्वनाथ रावत,विकास पांडेय,कुलदीप रावत,डॉ0 संतोष सहित क्षेत्र अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व राजेश मिश्रा की रिपोर्ट*
*रुश्दी मियाँ ने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना व किया उनका उत्साह वर्धन*
भेलसर(अयोध्या)नगर के मोहल्ला शिवपुरम पूरे क़ाज़ी में नव युवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा नन्हें मुन्ने का रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यकम का मंचन किया गया।जिसमे पूर्व विधायक व पूर्व राज्य मंत्री अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व शाह मसूद हयात ग़ज़ाली मुख्य अतिथि के रूप में अपने साथियों सहित उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत राजेश मिश्र,परितोष मिश्र,संतोष यादव आदि ने किया।
अब्बास अली जैदी रुश्दी मियाँ ने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।पूर्व मंत्री ने नव युवक दुर्गा पूजा के कार्यकर्ताओं से कहा कि बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निरन्तर होना चाहिए, जिससे बच्चो की प्रतिभा सामने आती है
निर्णायक समिति के समानित सदस्य जीतेंद्र कुमार मिश्र,मुकेश कुमार शुक्ला एवम दुर्गा प्रसाद दिर्वेदी ने बच्चो के भाव भंगिमा,उनकी वेश भूषा आदि पर अपना मत रखते हुए अपना निर्णय देते हुए जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान तान्या एवम स्वरूपा को प्रदान किया।जिन्होंने राधा कृष्ण की अति मनोहक झांकी की प्रस्तुति की।इसी क्रम मे द्वितीय पुरुष्कार शीतल सैनी,तृतीय पुरस्कार निम्मी को प्रदान किया गया एवम सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान अनुष्का मिश्रा को मिला जिन्होंने माँ काली के स्वरूप का भाव विभोर कर देने वाला अभिनय प्रस्तुत किया।इस क्रम में द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार क्रमशः सगुन गुप्ता एवम काव्य रस्तोगी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत मे समिति के सदस्यों ने प्रतिभागी बच्चो,उनके अभिभावकों एवम कार्यक्रम मे आये हुए सैकड़ो श्रद्धालुओं को साधु वाद दिया।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*
*दो वारंटियों समेत 6 लोगों का चालान*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने मंगलवार को दो वारंटियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम नगरा के मंजूर अली पुत्र खान मो0 तथा श्रीनाथ पुत्र मनोहर लाल के विरुद्ध कोर्ट में मामला चल रहा था।पेशी के दौरान यह दोनों न्यायालय में उपस्थित नही हो रहे थे।कोर्ट ने दोनों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया।थाना प्रभारी ने मंजूर तथा श्रीनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्राम बाकरपुर मजरे रानीमऊ में राम सुरेश,संजय कुमार,मुकेश कुमार तथा अवधेश कुमार शराब पीकर आपस मे गाली गलौज कर रहे थे।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर चारों को पकड़ कर थाने ले आयी।थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि चारों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद*
*शांति भंग की आशंका में दोनों का चालान*
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार चौकी पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर शांति भंग की धारा में चालान किया है।
बाबा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम तेर में मो0 तुफैल धान काटने वाली मशीन को लेकर अपने खेत जा रहे थे तुफैल के ही परिवार के मो0 कलीम ने अपने खेत मे उस मशीन को ले जाने नही दे रहे थे।इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस मे मारपीट करने लगे।सूचना पाकर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर दोनों को पकड़ कर थाने भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे पूर्व विधायक “रुश्दी मियां”*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह नवरात्र का पावन पर्व लोग बड़े धूमधाम से मना रहे है।हर जगह माता रानी का पंडाल सजा कर नव स्वरूपों का दर्शन कर रहे हैं।इसी क्रम में आदर्श ग्राम सभा मुजफ्फरपुर में मंगलवार को संगीतमय अखंड रामायण काली माता देवी स्थान पर माता रानी का भव्य पंडाल सजा हुआ है।
काली माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतिराम रावत,एडवोकेट शरद यादव,राम अभिलाख यादव,नंदकिशोर यादव,संतोष यादव आदि लोगों ने माता रानी के दरबार में पहुंचने पर स्वागत किया।रुश्दी मियां ने माता रानी के चरणों में माथा टेक माता रानी से आशीर्वाद लिया व माता रानी के भंडारे के लिए दान दिया।
बता दें इससे पहले भी रुश्दी मियां मुजफ्फरपुर काली माता देवी स्थान का हो रहे सुंदरीकरण में 11,000 का अंशदान दिया था।इस अवसर पर बबलू पांडेय,रजनीकांत पांडेय,नंदकिशोर यादव,राम अभिलाख यादव,पतिराम रावत,एडवोकेट शरद यादव,डॉ अनिल यादव,चंदन तिवारी,अमन आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*राम राम क हि राम कहि राम राम कहिराम*
*तन प रि हरि रघुवर बिरह राय ग यऊ शुरू धाम*
*आदर्श राम लीला समिति भैरव धाम रुदौली के रंग मंच पर दशरथ मरण का सजीव चित्रण*
*उपस्थित दर्शक पुलकित हुए*
भेलसर(अयोध्या)श्री चन्द्र देव आदर्श रामलीला समिति समिति के रंगमंच पर पांचवें दिन की श्रीरामलीला में दशरथ मरण का बहुत ही मार्मिक दृश्य रामलीला के कुशल कलाकारों द्वारा चित्रण किया गया जिसकी दर्शको ने भूर भुर प्रशंसा की।
प्रस्तुत चित्रण मे एक ओर जहां संपूर्ण अयोध्या में श्री राम जी के राज्याभिषेक की तैयारी हो रही थी वही मंथरा दासी कु बुद्धि से प्रेरित होकर महारानी केकई के पास जाकर उनसेे देवासुर संग्राम में महाराजा दशरथ जी द्वारा दो वरदान दिए गए वचन को याद दिलाते हुए कहा कि रानी यही एक उचित अवसर है कि तुम अपने बरदान को राजा दशरथ जी से मांग लो।एक में श्री राम के बजाय भरत का राजतिलक हो दूसरा श्रीराम का 14 वर्षों के लिए बनवास।पहले तो रानी थोड़ा सा विचलित हुई लेकिन मंथरा बहकावे में आकर कोप भवन में चली गई।राजा दशरथ जब व्याकुल होकर कोप भवन में पहुंचते हैं और रानी से इस तरह कोप भवन में आने का कारण पूछते हैं तो रानी उनको अपने दिए गए दो वरदान के वचन को याद दिला कर वरदान मांगती हैं।राजा दशरथ कहते हैं कि मांगो रानी जो कुछ मांगना हो मांगो आज ऐसे अवसर पर जब हमारे राम का राज्याभिषेक हो रहा है तो जो मांगोगीे हम देंगे। तभी रानी ने राजा दशरथ को राम की सौगंध खाने को कहा राम की सौगंध खाकर राजा दशरथ ने कहा कि जो वरदान मांगोगी वह हम देंगे।तब रानी ने पहला वरदान भरत को राज्याभिषेक और दूसरा राम को 14 वर्ष का वनवास।ऐसा सुनकर राजा दशरथ जी मूर्छित होकर धरती पर गिर पड़े।रामचंद जी को जब यह पता लगा वह दौड़े दौड़े आए और माता से सारा वृतांत जाना और तुरंत पिता की आज्ञा लेकर वन के लिए प्रस्थान किया।उनके साथ मे पत्नी सीता व अनुज लक्ष्मण भी वन को चल दिए।मंत्री सुमंत्र श्री राम लखन और सीता को भी बन जाने से रोक नहीं पाए और जब उनके देखते देखते वह गंगा पार हो गए।लौटकर आए जब राजा दशरथ को श्री राम के साथ में सीता और अनुज लक्ष्मण के भी बन जाने का समाचार दिया तो पुत्र बिरह में राजा दशरथ जी व्याकुल हो गए और वह श्रवण कुमार के बूढ़े अंधे माता पिता के श्राप को याद करते हुए हा हा राम हा राम हा राम कहते हुए अपने प्राण त्याग दिए।
श्री राम लीला के ब्यास पीठ पर विराजमान विश्व नाथ तिवारी जी ने जब गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस की चौपाई राम राम कही राम क हि राम राम क हि राम। तनु परि हरि रघुवर विरह राय गयऊ सुर धाम।बड़े ही मार्मिक रूप से पढ़ी तो दर्शको के नयन सजल हो गए।रामलीला में राजा दशरथ का जीवंत अभिनय रोहित कसौधन और कैकई का अभिनय बहुत ही सुंदर रूप से शुभम राठौर ने किया जिसकी खूब सराहना हुई।श्री रामचंद्र जी का अभिनय प्रियांशु,लक्ष्मण का अभिनय आकाश पांडेय ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री सतींद्र प्रकाश शास्त्री ने किया एवं सहयोगी के रुप में उपमंत्री अभय वैश्य का सराहनीय योगदान रहा है।मंच की साज-सज्जा व निर्देशन में महादेव प्रसाद अवध बिहारी कौशल संतोष राठौर सहित सभी पदाधिकारियों का योगदान रहा ह ।
[13/10, 2:01 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व आशीर्वाद गुप्ता की रिपोर्ट*
*स्टेशन लिंक रोड गड्ढों व जलभराव से लुप्त*
भेलसर(अयोध्या)सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने दो माह में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था।रुदौली विधानसभा के सड़कों की हकीकत परखी गई तो गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खुल गयी।अधिकारियों की उदासीनता के कारण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है।इस बीच रही सही कसर बारिश ने सड़कों के सूरत बिगाड़ कर पूरी कर दी है।
मामला रुदौली रेेेेलवे स्टेशन लिंक रोड का है, जहां ठेकेेदार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने के बाद अधूरा छोड़ दिया गया। सड़क पर बजड़ी पड़ी होने से अक्सर राहगीर व वाहन चालक चोटिल हुआ करते हैं।साथ ही सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य भी अधर में लटका है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने सड़क मरम्मत का कार्य पूरा कराए जाने की मांग जिम्मेदारों से की है।
[13/10, 4:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ –
नीति आयोग ने जुलाई-अगस्त 2021 के सर्वे के आधार पर देश के अतिपिछड़े 112 जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है।
– नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग में यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह
– देश के अतिपिछड़े 112 जिलों की जुलाई-अगस्त 2021 की डेल्टा रैकिंग हुई जारी
– प्रदेश के 8 जनपदों में से 7 जनपदों ने टॉप 10 में स्थान बनाया है। यह जनपद सिद्धार्थनगर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट, चंदौली है।
– चित्रकूट और बहराइच को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित।
[13/10, 4:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक पहुंचे लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता हरिओम मिश्रा व शुभम मिश्रा के परिजनों से कर रहे मुलाकात।विगत 3 तारीख को तिकुनिया हिंसा में मारे गए थे दोनों भाजपा कार्यकर्ता। कार्यकर्ताओं के साथ इंसाफ होगा बोले बृजेश पाठक कार्यकर्ताओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं।
[13/10, 4:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी आनंद गिरि,आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी सीबीआई, सीबीआई ने सीजेएम कोर्ट में दी अर्जी। 18 अक्टूबर को मामले में होगी सुनवाई। सुधीर श्रीवास्तव एवं विजय द्विवेदी आनंद गिरि का रखेंगे पक्ष
[13/10, 4:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
लखीमपुर हिंसा मामले में नोटिस चस्पा
हुसैनगंज में अंकित दास के घर पर नोटिस चस्पा
नोटिस में अंकित दास को SIT ने किया तलब
तमाम एविडेंस के साथ SIT ने किया तलब
घटना के दिन अंकितदास था मौके पर मौजूद
अंकित के ड्राइवर से पुलिस कर चुकी पूछताछ
13 अक्टूबर को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस
उदयगंज आवास पर लखीमपुर पुलिस का नोटिस
लखीमपुर क्राइम ब्रांच में बयान देने के लिए बुलाया।
[13/10, 4:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं से किया संवाद। सुनी समस्याएं।दी सलाह। जितिन प्रसाद का बयान। प्राविधिक शिक्षा विभाग का दायित्व मिलने के बाद मैं अयोध्या की धरती पर।मैं सौभाग्यशाली हूं कि पवित्र नगरी अयोध्या में आने का अवसर मिला।पीएम मोदी ने आज किया गति शक्ति योजना का शुभारंभ। बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है गति शक्ति योजना। 100 लाख करोड़ की है योजना।16 विभाग एक साथ करेंगे काम।आने वाले 5 सालों में होगा इसका क्रियान्वयन।इसकी उपलब्धि मिलेगी आने वाले 20 25 सालों में। जितने भी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं, सड़क हो फ्लाईओवर हो, अर्बन डेवलपमेंट या रूरल डेवलपमेंट हो सभी का समायोजन जरूरी।भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी गति शक्ति योजना-जितिन प्रसाद
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।
कानपुर नगर22दिसम्बर24*एन.ए. रमैय्या, स्टेडियम में बच्चों के लिये एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,