अब्दुल जब्बार
अयोध्या12मार्च24*गन्ने में बीज व मिट्टी का प्रबन्धन जरूरी
भेलसर(अयोध्या)जनपद बाराबंकी की परिषद बाराबंकी के ग्राम रसूलपुर और ग्राम सिकरी में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रौजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना शोध संस्थान के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ वीरेश सिंह ने बताया कि शीघ्र प्रजाति में को शा 18231 और को लख 16202 तथा सामान्य में को लख 15206 खेती हेतु स्वीकृत हो गईं हैं,अगले वर्ष से इनका बीज प्राप्त करें।उन्होने कहा कि अपनी मिट्टी की जांच जरुर कराएं, रिपोर्ट के अनुसार संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें।सामान्यतः 180 कि ग्रा यूरिया, 80 कि ग्रा फास्फोरस और 60 कि ग्रा पोटाश के साथ 30 कि ग्रा सल्फर का प्रति हेक्टेयर में अवश्य प्रयोग करें । गन्ना संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों से कहा कि गन्ना को समय से एक या दो आंख के टुकड़े उपचारित करके ही बोएं। ट्रेंच विधि से गन्ना बोकर साथ में सहफसली खेती करें, ट्रेश मल्चिंग से सूखी पत्तियों का प्रबन्धन करें। उन्होंने बताया कि जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण करें, जो सस्ता और पर्यावरण हितैषी है। ट्राईकोगामा के 20000 अंडे प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतर पर 4 से 5 बार लगाने से सभी बेधक कीटों का नियंत्रण हो जाता है।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का अधिक से अधिक लाभ लें, नैनो उर्वरकों का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ाएं। पर्ची निर्गमन पूर्णतः पारदर्शी है पर्ची पर गन्ना आपूर्ति करके अपना बेसिक कोटा बढ़ाएं। रोजागांव चीनी मिल के प्रबंधक हरदयाल सिंह ने किसानों को चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से को. 0118, 15023 तथा को लख 14201 गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने का अनुरोध किया।
चीनी मिल रौजागांव के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने किसानों से आहवान किया कि आप मिट्टी का सैंपल इकट्ठा कर लें हम चीनी मिल से मृदा परीक्षण करा देंगे।चीनी मिल रौजागांव समय से आपका गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है अतः गन्ना क्षेत्रफल को बढ़ाएं। चीनी मिल के गन्ना प्रबन्धक अनिल शुक्ला, सहायक प्रबन्धक गन्ना दानवीर सिंह, विभाग के पर्यवेक्षक ईश्वर चंद्र सहित गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
More Stories
गोरखपुर 19अप्रैल25*के वक्फ़ नंबर 67 की पूरी दास्ताँ (पार्ट-2)*
भोपाल9अप्रैल25 की सरकारी कॉलोनी में बना दी मजार, सोता रहा प्रशासन.
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा