अयोध्या12फरवरी24*पेट्रोल पंप की तरह ही धर्मकांटे में चिप लगाकर माल चोर गैंग का खुलासा, सात गिरफ्तार
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।
======= धर्मकांटे में चिप लगाकर रिमोट से वजन बढ़ाकर माल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। एसटीएफ ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूराबाजार स्थित सीएसआईएल धर्मकांटा से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चिप, वायर, रिमोट समेत अन्य तकनीकी उपकरण भी बरामद हुए हैं। अभी चार मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने महाराजगंज थाने में दी तहरीर में बताया कि कुछ माह से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में धर्मकांटों के लोडसेल वायर में छेड़छाड़ करके माल चोरी करने की सूचना मिल रही थी। ये लोग एक चिप या डिवाइस के जरिये रिमोट से वजन बढ़ा देते थे। शेष माल को अलग-अलग लोगों को बेचकर आपस में बांट लेते थे।
शनिवार को आरोपियों के पूराबाजार स्थित सीएसआईएल धर्मकांटे पर होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो सरिया लदा एक ट्रेलर व एक कार खड़ी थी ट्रेलर से पहले से ही सरिया निकाल ली गई थी। ट्रेलर में बैठे दो व कार में बैठे चार आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान कादरीगंज बिहार निवासी रंजीत चौधरी, वजीरगंज गोंडा निवासी सुरेंद्र कुमार शुक्ला, सिद्धार्थनगर के सिरसिया निवासी विशाल अग्रहरि,बलिया के नगपुरा निवासी राजवीर सिंह, गोंडा के रामपुर भगाही नवाबगंज निवासी अंकित कुमार यादव, गोंडा के रघुराज नगर टिकरी निवासी दिनेश कुमार पांडेय के रूप में हुई।
आरोपियों ने बताया कि वह प्लांट के गेट पर तैनात गार्ड देवरिया के रामपुरगढ़ निवासी आशुतोष राव की मदद से धर्मकांटा के लोडसेल वायर में चिप लगाए थे। आरोपी विशाल अग्रहरि मुंबई में धर्मकांटे की दुकान पर कार्य करता था। वहीं से उसे धर्मकांटे के पार्ट व उनकी मरम्मत की जानकारी हुई थी। इसके अलावा आरोपी परसरामपुर बस्ती निवासी अनिल कुमार यादव, अमेठी के जगदीशपुर के मरौचा बौरा निवासी विवेक कुमार सिंह, अयोध्या के भरत पंडित व अंबेडकरनगर के अवसानपुर निवासी बब्बन सिंह यादव फरार हैं।
दर्ज एफआईआर के अनुसार, विशाल अग्रहरि ने बताया कि धर्मकांटे में चिप लगाकर रिमोट से वजन घटाया-बढ़ाया जाता है। रिमोट पर चार बटन ए, बी, सी, डी अंकित हैं। ए व बी से रिमोर्ट ऑन व ऑफ होता है। सी से वजन बढ़ता है और डी से वजन मैनेज होता है। गाड़ी आने से पहले जितने वजन का माल निकाला गया होता है, उतना वजन रिमोट से धर्मकांटे के पास जाकर सेट कर लिया जाता है। जब गाड़ी धर्मकांटे पर चढ़ती है, वजन होते समय ए बटन दबा देने से बढ़ा हुआ वजन धर्मकांटे पर प्रदर्शित होता है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*