अयोध्या से वासुदेव यादव को रिपोर्ट यूपीआजतक
अयोध्या12नवम्बर24*अयोध्या का पांच कोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब।
अयोध्या*रामनगरी में शुरू हुई जय श्री राम नारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा,1:54 के शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने बढ़ाया आस्था के पथ पर अपना कदम, रामनगरी के पंचकोस की करेंगे परिक्रमा, 15 किलोमीटर लंबी यात्रा कर श्रद्धालु रामलला का लेंगे आशीर्वाद, अयोध्या में शुरू होगा दर्शन पूजन का दौर, 14 कोस की परिक्रमा में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया है आमद दर्ज, पंचकोस की परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद, कार्तिक माह के देव उठानी एकादशी को होती है पांच कोस की परिक्रमा, राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद रामनगरी में उमड़ा है आस्था का सैलाब।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें