अयोध्या12जुलाई25*नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा में दो सड़कों का हुआ उद्घाटन*
अयोध्या:
भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद नेआज भी दो सड़कों का उद्घाटन किया।
आज एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में हीरालाल यादव की दुकान से शफ़ीक़ ख़ान के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली का उद्घाटन किया।
वहीं चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड में नौवा कुआं संपर्क मार्ग से कोटवा अखिलेश के मकान तक रबर मोल्ड इण्टर लॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया।
इस मौक़े पर सिराज अहमद उर्फ मामा, शोएब अहमद, ज़फ़र अहमद, मुन्नवर ख़ान, सैफ़ू ख़ान, मिनिहास ख़ान, बाबूराम विश्वकर्मा, हीरालाल यादव, अजय यादव, कलीम ख़ान, तौक़ीर अहमद, शमशेर शाह, पवन कोरी, विपिन यादव, अमित यादव, सर्वेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए 2 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है*
अयोध्या31अगस्त25*दुख की घड़ी में संवेदना का साथ: पूर्व मंत्री रूश्दी मियां ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर व्यक्त की संवेदना
अयोध्या31अगस्त25*रुदौली एसडीएम व पटरंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,स्क्रैपर व पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज