अयोध्या12जुलाई24*पूर्व विधायक के स्मारक पर भाव श्रद्धा पुष्प अर्पित करने के बाद लोगों से किया जनसंपर्क
◾अधिवक्ताओं से मिलकर मुकुल आनंद बताई अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता
अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की हलचल शुरू हो गई है। प्रधान संघ के जिला सचिव और युवा भाजपा नेता मुकुल आनंद ने रिक्त हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट से टिकट के लिए जिले और प्रदेश स्तर पर अपनी दावेदारी पेश करने के बाद टीम के साथ क्षेत्र में व्यापक भ्रमण शुरू किया गया है तथा लोगों से मिलकर अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता बताई जा रही है।
लखनऊ से वापस आने के बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने सबसे पहले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिंगटन गंज बाजार में पहुंचकर मिल्कीपुर के पूर्व विधायक और जननायक रहे स्वर्गीय बृजभूषण मणि त्रिपाठी जी के स्मारक पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किया। तथा नमन करते हुए अपने चुनावी अभियान की शुरूआत किया है। बाजार में दुकानदारों से भेंट किया मिल्कीपुर तहसील पहुंचकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और अधिवक्ताओं से संपर्क किया तथा अपनी प्राथमिकता बताया।
गायत्री पब्लिक स्कूल में पहुंचकर प्रबंधक, विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राओं से मिले, कुचेरा बाजार में लोगों से मिलने के साथ शाहगंज बाजार में स्थित भगवान शिव मंदिर, और भारत माता जी के मंदिर में पहुंचकर माथा टेका। खजुरहट बाजार में पहुंचने पर श्री राम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह और उपाध्यक्ष राजन सिंह द्वारा स्वागत किया गया। और समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।
उच्च शिक्षा प्राप्त प्रधान संघ के जिला सचिव मुकुल आनंद ने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा सीट अवधेश प्रसाद जी के सांसद निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जिले और प्रदेश स्तर पर उन्होंने अपना दावा पेश किया है। उन्हें कई बड़े नेताओं का आश्वासन भी मिला हुआ है। अगर पार्टी ने विश्वास जताया और उन्हें मौका मिला तो वह समर्पण की भावना के साथ मजबूती से उपचुनाव में जीत हासिल कर पार्टी की नीतियों के अनुसार जनता की सेवा करेंगे। और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना के साथ जनसेवक बनकर मिल्कीपुर को आदर्श विधानसभा बनाने में अपना योगदान देंगे। बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीडीसी संघ और प्रधान संघ द्वारा भी उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया गया है।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*