अयोध्या12अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की आज की महत्वपूर्ण खबरें
[12/04, 7:49 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जिला प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज ई रिक्शा चालकों ने सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे से की मुलाकात, पवन पांडे को बनाया ई रिक्शा कल्याण समिति का संरक्षक, पवन पांडे ने कहा ई रिक्शा चालकों की मांग जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे, उनकी जो समस्या है उसको प्रशासन समझे,जिला प्रशासन जोन सिस्टम को खत्म करें ताकि अयोध्या कैंट के ई रिक्शा चालक अयोध्या धाम भी जा सकें,
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अयोध्या धाम को जोन वन व अयोध्या कैंट को जोन टू बनाया है, अयोध्या कैंट के ई रिक्शा चालक नहीं जा सकते अयोध्या धाम।
[12/04, 7:49 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग
अयोध्या।
प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी पहुंची अयोध्या,सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग की अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, गुलाब देवी ने बताया बहुत जल्द आएगा हाई स्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट,यह रिजल्ट 15 अप्रैल को दिन में 2:00 बजे आयेगा, बहुत ही अच्छा रिजल्ट आने वाला है, तदर्थ शिक्षको के सवाल पर मंत्री गुलाब देवी ने कहा जितना भी हम लोग कर सकते थे उतना किया है जो रह गए हैं उनके आगे थोड़ी सी विषमताएं हैं उसको आगे देखा जाएगा, राणा सांगा के विवाद पर गुलाब देवी ने कहा विपक्ष खाली बैठा है कुछ तो करेंगे ही।
[12/04, 7:49 pm] +91 98393 79609: ब्रेकिंग
अयोध्या।
बीकापुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो कमलेश कुमार शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत,इनायतनगर थाना क्षेत्र के शाहगंज रोड़ पर डन्फर की चपेट में आने से हुई मौत, थाना रौनाही के अरथर गांव के रहने वाले थे कमलेश कुमार शर्मा, सब्जी खरीदने घर से शाहगंज बाजार आए थे कमलेश कुमार शर्मा,सड़क किनारे खड़े थे कमलेश कुमार शर्मा, डंपर ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल में हुई मौत,कुचेरा के टोल से बचने के लिए अधिकांश भारी वाहन, चार पहिया वाहन प्रभात नगर से शाहगंज रोड़ होते हुए कुचेरा बाजार के आगे निकलते हैं।
More Stories
नई दिल्ली13अप्रैल25तीन महीने के भीतर बिल पर फैसला लेना जरूरी’, पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के लिए समय सीमा तय की*
मुर्शिदाबाद13अप्रैल25 बढ़िया चाय और शांत माहौल’, मुर्शिदाबाद में हिंसा के बीच यूसुफ पठान की पोस्ट पर बवाल; भाजपा ने खूब सुनाया*
प्रतापगढ़ 13अप्रैल25माता पिता की मौत के बाद पुस्तैनी