ब्रेकिंग
अयोध्या12अक्टूबर25*निषाद पार्टी की जनसभा का आयोजन किया गया
अयोध्या जनपद बीकापुर विधानसभा सोहावल ब्लॉक के कुडौली गांव में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद का जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें कुडौली ग्राम सभा में श्री राम भगवान और श्री निषाद राज भगवान का अनावरण किया जिसमें डॉ संजय निषाद के साथ उनके पुत्र अमित कुमार निषाद जी मौजूद रहे जिसमें हजारों की तादाद में उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे और डॉक्टर संजय निषाद का भव्य स्वागत किया गया जिसमें करुणाकर पांडे उर्फ बब्बू तिवारी के अगुवाई में यह जनसभा का कार्यक्रम किया गया।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*