अयोध्या11सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चंद्र राम गुलाम कल अयोध्या के दौरे पर।
भूटान के प्रधानमंत्री के बाद डॉ. गुलाम दूसरे राष्ट्राध्यक्ष होंगे जो अयोध्या आकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे।
वे कल 12 सितंबर को वाराणसी से सुबह 11 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका मॉरीशस की पारंपरिक शैली में रेड कार्पेट स्वागत करेंगे।
हवाई अड्डे से वे प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते लगभग 15 किलोमीटर दूर राम मंदिर जाएंगे।
राम मंदिर में प्रधानमंत्री गुलाम लगभग डेढ़ घंटे रुकेंगे।
इस दौरान वे भगवान रामलला राजाराम का विधिवत पूजन करेंगे।
मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन कर इसकी प्रगति की जानकारी लेंगे।
मंदिर परिसर में जटायु व अंगद टीले पर जाकर प्राचीन शिव मूर्ति का जलाभिषेक करेंगे।
दौरे को भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनयिक संबंधों की मजबूती से जोड़ा जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक अलर्ट मोड पर।
इसके बाद प्रधानमंत्री गुलाम 12:30 बजे देहरादून रवाना होंगे।
[11/09, 3:27 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
*महंत अमर दास का कूटरचना कर,जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दो भाई नामजद*
– शहर के भीखापुर स्थित छिछला मठ की वेशकीमती जमीनें फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण पत्र के बल पर हड़पने की साज़िश व फर्जी महंत बनने के लिए जालसाजी करने का आरोप
– 14 जून, 1989 और 20 जून, 1989 को भाजपा नेता गिरीश कुमार पांडेय ‘डिप्पुल’ के पक्ष में तत्कालीन महंत अमर दास ने किया था रजिस्टर्ड बैनामा और रजिस्टर्ड वसीयत
– स्वयंभू महंत सत्येंद्र पांडेय ने अपने भाई सचिंद्र पांडेय के साथ कुछ अज्ञात लोगों की मिली भगत से महंत अमर दास की 19 जुलाई, 1988 में ही बताई मौत, मध्य प्रदेश के दतिया जिले से जारी करवा दिया जाली मृत्यु प्रमाण पत्र, सत्येंद्र पाण्डेय पर पहले से भी दर्ज है जालसाजी का अन्य मुकदमा
– मध्य प्रदेश के दतिया से फर्जी जाली मृत्यु प्रमाण पत्र कूटरचना कर जारी करवा कर न्यायालय को घुमराह करने के लिए किया था प्रस्तुत, वादी मुकदमा की शिकायत पर हुई थी दतिया,मध्य प्रदेश में जांच । जांच में जिलाधिकारी दतिया ने पाया था मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी और किया था निरस्त ।
– पूर्व प्रधान अशोक कुमार पांडेय हैं छिछला मठ के वास्तविक महंत
– मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दर्ज हुआ नगर कोतवाली में मुक़दमा, वादी गिरीश कुमार पांडेय ‘डिप्पुल’की तरफ़ से अधिवक्ता राज आनंद शर्मा ने की थी पैरवी
[11/09, 3:27 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या डिपो को 5 नई अतिरिक्त आयसर बसें मिलीं।
दो बसें मथुरा के लिए, दो आगरा के लिए और एक चित्रकूट के लिए निर्धारित।
राम मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसी को देखते हुए निर्णय।
सरकार पहले से ही सड़क, रेल और हवाई मार्ग पर काम कर रही थी, अब सड़क मार्ग और होगा सशक्त।
नई बसों से यात्रियों को सहज और आरामदायक सफर का अनुभव होगा।
अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश शुक्ला ने बताया – बसें विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए।
योगी सरकार की यह पहल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और आस्था यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में अहम कदम।
More Stories
बिशना,जम्मू कश्मीर28सितम्बर25*पूंजीवाद द्वारा लालची बनाए गए लोग बन सकते हैं विदेशी एजेंट
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!