अब्दुल जब्बार
अयोध्या11मार्च24*”अस्सी हराओ,भजपा हटाओ” निशित रूप से सफल होगा…….चौधरी शहरयार
भेलसर(अयोध्या)लोक सभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी द्वारा दिया गया नारा ”अस्सी हराओ,भजपा हटाओ” निशित रूप से सफल होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए फ़ार्मूले के आधार पर भाजपा का प्रदेश के चुनाव में सफाया हो जायेगा।सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी शहरयार ने उपरोक्त बाते बेगम बाग में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि फ़ैज़ाबाद लोक सभा की सामान्य सीट से पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया।बीते पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों का भाजपा सरकार ने सुख चैन छीन लिया।समाजवादी पार्टी ने पीडीए पखवाड़ा चला कर इन वर्गों को जागरुक करने का काम किया है। जनता शिक्षा,रोज़गार के लिए किए गए झूठे वादों को समझ चुकी है।महंगाई को रोकने व विकास के क्षेत्र में भाजपा को सरकार विफल हुई है।कहा कि क्षेत्र में सड़कें गड्ढों में बदल चुकी हैं।ऐहार मार्ग,रुदौली-अमानीगंज मार्ग, शहर के मार्गों की हालत खराब है।तहसील और थानों में जनता का शोषण हो रहा है।इस बार इंडिया गठबंधन के समाजवादी प्रत्याशी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को वोट कर विजय दिलाने का काम करेगी।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात खां,नगर अध्यक्ष मो आमिर,ज़िला सचिव राजित राम रावत,हाफ़िज़ रशीदउल्लाह,सभासद मो शफ़ात,सभासद सग़ीर,खलीक खा मौजूद रहे।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*