*अयोध्या11मई25*शिक्षा विभाग में हुआ अनोखा खेल*
*मृतक एक और नौकरी मिली चार मृतक आश्रित पुत्रों को*
अयोध्या। शिक्षा विभाग में माफिया सक्रिय होने की बात तो आए दिन चर्चा में रहती है, किन्तु शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर मृतक आश्रित कोटे में एक ही पिता की चार संतान नौकरी हथिया लेने ऐसा शायद यह पहला मामला प्रकाश में आया है। एक मृतक आश्रित पर चार-चार नौकरी हासिल करने वाले पुत्रो पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी लेने का आरोप, लगा है। मजे की बात यह कि मृतक आश्रित कोटे में नौकरी करने वाले चारो आरोपी अब सेवा निवृत्त होकर पेंशन ले रहे हैं। गलत तरीके से लिए गए वेतन और ली जा रही पेंशन की शिकायत अवधेश कुमार शुक्ल ने बीएसए व शिक्षा विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों से की है। इस शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह घटना खंडासा थानाक्षेत्र के अमावासूफी गांव की है। अमावासूफी गांव के निवासी स्वर्गीय शीतला प्रसाद शुक्ल प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। इनकी मृत्यु सेवाकाल में हो जाने के कारण एक पुत्र को ही नौकरी मिलनी थी। किंतु चारों भाइयों राम आसरे शुक्ल, राम प्रसाद शुक्ल, स्वामी प्रसाद शुक्ल व हरि प्रसाद शुक्ल ने कूट रचना करके नौकरी हांसिल कर ली। तीन पुत्र अध्यापक के पद पर नियुक्त हो गए जब कि एक पुत्र को चपरासी के पद पर नौकरी मिली। अब शिकायत होने के बाद शिक्षा विभाग है खलबली मच गई है। शिकायत पर जांच होने के बाद वेतन व पेंशन की रिकवरी के साथ फ्राड के केस में चारो भाई जेल की हवा खा सकते हैं। शिकायत बीएसए के साथ शिक्षा विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों से भी की गई है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…