*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या11नबम्बर*चारा काटने की मशीन में फंसकर कटा किसान का हाथ*
*विधायक ने निजी वाहन से घायल किसान को भेजवाया अस्पताल*
भेलसर(अयोध्या)बुधवार को चारा मशीन में जानवरों के लिए धान की पुआल काट रहे किसान का हाथ चारा मशीन में फंसकर बुरी तरह कट गया जिसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया।
मवई थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान राम दुलारे यादव पुत्र रामेश्वर यादव घर मे लगी चारा मशीन में अपने जानवरों के लिए धान की पुवाल काट रहा था तभी अचानक उसका हाथ मशीन में फंस कर कट गया और किसान बुरी तरह लहूलुहान हो गया।तभी क्षेत्र में निकल रहे विधायक रामचंद्र यादव द्वारा निजी वाहन से परिजनों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजवाया गया जहां हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि किसान राम दुलारे अपने मवेशियों के लिए चारा काट रहा था तभी चारा मशीन में उसका हाथ फंस गया और बुरी तरह कट गया।विधायक रामचंद्र यादव ने फोन पर ट्रामा सेंटर लखनऊ के चिकित्सकों से वार्ता कर परिजनों को हरसंभव मदद तथा बेहतर समुचित इलाज का भरोसा दिलाया है।
More Stories
रुड़की2अगस्त25*उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।
लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*