July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या11जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

अयोध्या11जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या11जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

*अज़ीमुद्दीन ने भरा नामांकन, समर्थकों के साथ दिखाई दमदार उपस्थिति*

रूदौली (अयोध्या)। रूदौली बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी अज़ीमुद्दीन ने अध्यक्ष पद हेतु भारी समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी उनके साथ मौजूद रहे नामांकन के बाद अज़ीमुद्दीन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ पद का नहीं बल्कि अधिवक्ताओं के मान-सम्मान और अधिकारों की आवाज को और बुलंद करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि अगर अधिवक्ताओं ने उन पर विश्वास जताया तो वे हर हाल में अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी ताक़त से काम करेंगे।उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन की गरिमा और एकता को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और किसी भी स्तर पर अधिवक्ताओं की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस बार को और मजबूत बनाएं।नामांकन के दौरान उनके साथ बार के पूर्व पदाधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता व युवा अधिवक्ता मौजूद रहे, जिन्होंने जीत का भरोसा जताया और समर्थन का आश्वासन दिया।
[7/11, 8:25 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

अयोध्या जनपद में लगातार खुल रही अपराधियों की हिस्ट्रीसीट, 2 अपराधियों की फिर खुली हिस्ट्रीसीट, रुदौली व थाना बाबा बाजार में खुली हिस्ट्रीसीट।

रुदौली में शान मोहम्मद व थाना बाबा बाजार के अंबर ऊर्फ अंबर बहादुर निषाद की खुली हिस्ट्रीसीट।

शान मोहम्मद पर छह व अंबर पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मुकदमे।
[7/11, 8:35 AM] +91 94155 29848: *पारा पहाड़पुर में मां काली की मूर्ति स्थापनाः वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा, हवन और पूजा संपन्न*

*अर्जुन भट्ट जनहित जागरण*

रुदौली अयोध्या
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पारा पहाड़पुर में मां काली की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। काली माता नीम स्थान पर आचार्य पंडित रमेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा संपन्न कराई।मूर्ति का महा स्नान, पूजा और हवन सहित सभी धार्मिक क्रियाएं विधिपूर्वक की गईं। गांव के अनेक श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन किए। पूजा-अर्चना के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। मां काली के जयकारों से पूरा स्थान गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिवजीत शर्मा, रितेश शर्मा, राजपति शर्मा, शिवांशु शर्मा और विष्णू शर्मा थे। पूजा में स्थानीय श्रद्धालु इंद्रजीत शर्मा, संदीप शर्मा, राज किशोर शर्मा,महाजन शर्मा, सोनू शर्मा,दुर्गा प्रसाद शर्मा,विमल शर्मा,आलोक सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।हवन पूजन के बाद महिलाओं ने देवी गीत और भजन प्रस्तुत किए। भक्तों ने ढोल-मंजीरों की थाप पर मां काली की महिमा का गुणगान किया। आचार्य रमेश मिश्रा ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में एकजुटता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में शिवजीत शर्मा और उनके परिवार ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
[7/11, 8:38 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*गोदाम से गेहूं व चावल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली पुलिस ने गोदाम से गेहूं व चावल चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या के नेतृत्व में कोतवाली रूदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गल्ले के गोदाम से गेहूं और चावल चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली रूदौली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए चोरी की 18 बोरी गेहूं, 02 बोरी चावल और एक अदद ठेला के साथ मनीष उर्फ अमर कश्यप पुत्र राकेश निषाद व नफीस पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला शेखाना व रामतेज यादव पुत्र राम किशोर यादव निवासी चितईपुर को बंधवा पुल के पास से गिरफ़्तार किया है इस इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, उ0नि0 मुस्ताक शाह, उ0नि0 गजेंद्र कुमार, हे0का0 अशोक यादव, का0 राम किशुन यादव शामिल रहे।
[7/11, 8:39 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*बरसात में करंट से हादसों को रोकने के लिए भाजपा नेता ने उठाई आवाज़*

*विद्युत पोलों पर प्लास्टिक पन्नी लगाने की मांग*

भेलसर(अयोध्या)नगर रुदौली में बरसात के मौसम में करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भाजपा के युवा नेता एवं जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो आशीष कैलाश वैश्य ने नगर पालिका रुदौली अध्यक्ष व ईओ को पत्र सौंपकर मांग उठाई है।
उन्होंने अपने पत्र में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि नगर क्षेत्र के सभी विद्युत पोलों पर 8 फीट तक प्लास्टिक की पन्नी लगवाई जाए ताकि बरसात के दौरान पोल में करंट प्रवाह की संभावना को रोका जा सके। साथ ही, उन्होंने नगर के सभी स्विचों की स्थिति सुधार कर टेपिंग करने की भी मांग की है, जिससे पोलों में करंट उतरने की कोई गुंजाइश न रहे और आमजन सुरक्षित रह सकें।
भाजपा नेता आशीष वैश्य ने कहा कि बरसात में खुले पोल करंट के बड़े स्रोत बन जाते हैं, जिससे बच्चे, बुजुर्ग व राहगीर हादसों का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कस्बे के वज़ीरगंज में हुई घटना पर दुख जताते हुए चेताया कि यदि सावधानी नहीं बरती गई तो अप्रिय घटनाएं कभी भी घट सकती हैं।लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद को जल्द से जल्द इस मांग पर कार्रवाई करते हुए सभी पोलों को सुरक्षित बनाना चाहिए, जिससे बरसात में कोई जानमाल का नुकसान न हो।
[7/11, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*विधायक ने सीएचसी रुदौली का किया निरीक्षण*

*अनुपस्थित चिकित्सकों पर जताई नाराजगी*

भेलसर(अयोध्या)विधायक राम चंद्र यादव ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया और स्वास्थ्य कर्मियों से उनके कार्य की जानकारी ली। विधायक सुबह 10 बजे सीएचसी पहुचे थे व साढ़े दस बजे तक सीएचसी का निरिक्षण किया था।
विधायक ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ अपर्णा कोहली, दंत चिकित्सक डॉ जया सिंह और चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार विश्वास की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होने के बावजूद इन चिकित्सकों की अनुपस्थिति से विधायक काफी नाराज दिखे।
विधायक ने सीएमओ अयोध्या डॉ सुशील बनियान से वार्ता की और अनुपस्थित चिकित्सकों पर नाराजगी व्यक्त की।
विधायक ने सीएचसी पर एक्सरे, खून जांच, दांत, बलगम और जीएसवाई कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने समय से मरीजों को उपचार मिले इसके लिए निर्देशित किया। उपस्थित फार्मसिस्ट चंद्र भान यादव को मरीजों को समुचित दवाएं वितरण करने का भी निर्देश दिया।
विधायक ने बताया कि सीएचसी पर एक्सरे मशीन पुरानी लगी है और नई अत्याधुनिक मशीन लगाए जाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों छाया देवी पत्नी रमेश चंद्र निवासी जगदीशपुर मजरे फेलसंडा जिन्हें सांप काटा हुआ था व राम प्रकाश रावत पुत्री खुशी राम रावत जानकी पुरवा नरौली दीवार गिरने से चोटिल थे, से मिलकर उनका हाल जाना व समुचित इलाज के लिए उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया।
वही विधायक की सख्ती से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
[7/11, 8:40 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*

*रुदौली बार एसोसिएशन चुनाव : दूसरे दिन नामांकन में बढ़ी सरगर्मी*

*विभिन्न पदों के लिए 20 नामांकन पत्र हुए दाखिल*

*अध्यक्ष पद पर पाँच दावेदार आमने-सामने*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।नामांकन के दूसरे दिन 10 जुलाई को विभिन्न पदो के लिए 20 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा ने बताया की नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए अजीमुद्दीन, धनीराम, रमेश शुक्ला,प्रमोद कुमार द्विवेदी (द्वितीय सेट), महामंत्री पद के लिए अमर सिंह यादव व अखिलेश अवस्थी,उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राजकुमार मौर्या, उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए प्रदीप कुमार यादव व रामेश्वर उर्फ पिंटू व रविन्द्र कुमार वर्मा , कोषाध्यक्ष पद हेतु बालेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन हेतु सीताराम कौशल व इन्द्र बहादुर सिंह, गवर्निंग काउंसिल सीनियर हेतु रामसुख वर्मा व प्रमोद कुमार यादव व कृष्ण कुमार तिवारी व सैयद नेहाल अतहर व द्वारिका प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा, चुनाव अधिकारी गोरखनाथ तिवारी, सीताराम वर्मा, राम नरेश यादव, उमा शंकर जायसवाल तथा इन्द्रसेन मिश्रा पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।बार परिसर में दिनभर अधिवक्ताओं के छोटे-छोटे गुटों में चर्चा, रणनीति और गुप्त बैठकों का सिलसिला चलता रहा। समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के लिए जोरदार प्रचार भी शुरू कर दिया है।अब नामांकन वापसी की तारीख और चुनाव प्रचार की हलचल के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार रुदौली बार एसोसिएशन की कमान किसके हाथ में जाएगी।
[7/11, 8:41 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल*

*एक की मौत एक कि हालत गम्भीर दर्शन नगर ट्रामा सेंटर रेफर*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई व एक ट्रामा सेंटर दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार को डेढ़ बजे रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर पवारान निवासी हसनैन पुत्र मेराज व समीर पुत्र समशेर दोनों युवक बाइक से ग्राम पंचायत अल्हवाना रिश्तेदारी में जा रहे थे।बाइक सवार युवक जैसे ही लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा ओवर ब्रिज के ढलान से नीचे उतरते पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनों युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जो गई।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों भीड़ लग गई।लोगों ने घटना की सूचना भेलसर पुलिस को दी।दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी,उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव,का0 दुर्गेश यादव व अभिषेक गौतम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया और हसनैन पुत्र मेराज को ट्रामा सेंटर दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम फिरोजपुर पवारान निवासी समीर पुत्र समशेर व हसनैन पुत्र मेराज बाइक से अल्हवाना जा रहे थे। भेलसर चौराहा के ओवर ब्रिज के ढलान से उतरते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने समीर पुत्र समशेर 12 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जिसके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है गम्भीर रूप से घायल हसनैन पुत्र मेराज 20 वर्ष को ट्रामा सेंटर दर्शन नगर रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
[7/11, 1:47 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

सावन के पहले दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़। प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक। हनुमानगढ़ी राम लला दर्शन के साथ-साथ नागेश्वर नाथ में श्रद्धालुओं का लगा तांता। कावड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने किए हैं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम।
[7/11, 1:47 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

अयोध्या परिक्षेत्र में 300 महिला परिचालकों की होगी भर्ती, 18 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, महिला सशक्तिकरण की नई पहल
[7/11, 1:47 PM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति

 

अपना दल (एस)
नेता व समाजसेवी प्रमोद सिंह के जन्मदिवस पर इस बार जनसेवा का अभूतपूर्व त्रिदिवसीय आयोजन

अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी व अपना दल (एस) के चर्चित नेता प्रमोद सिंह के जन्मदिवस पर इस बार जनसेवा का अभूतपूर्व त्रिदिवसीय आयोजन होने जा रहा है। बिना किसी संवैधानिक पद पर रहते हुए भी बीते दो दशकों से समाज सेवा के जरिए क्षेत्र की जनता के दिलों में विशेष स्थान बना चुके प्रमोद सिंह के जन्मदिवस 18 जुलाई को उनके समर्थक इस बार खास अंदाज में मनाने जा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि यह कार्यक्रम 16 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलने वाले इस सेवा पर्व की शुरुआत युवाओं के लिए कबड्डी टूर्नामेंट और पौधरोपण से होगी। वहीं 17 जुलाई को 1000 से अधिक श्रमिक बहनों द्वारा विभिन्न गांवों में पौधारोपण और जन्मदिन के सामाजिक समारोह आयोजित किए जाएंगे।इस जनसेवा अभियान का सबसे विशेष और अनोखा कार्यक्रम 18 जुलाई को आयोजित तीर्थ यात्रा होगी, जिसमें गोसाईगंज विधानसभा के 100 से अधिक बुजुर्गों, शुभचिंतकों एवं समर्थकों को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु ले जाया जाएगा। यह यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और यात्रियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर होगा।
*जनसेवा का एक लंबा इतिहास*
प्रमोद सिंह का जनसेवा से जुड़ाव कोई नया नहीं है। बीते वर्षों में उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम अपने आप में समाज को दिशा देने वाले रहे हैं
2008 में 1000 युवाओं के साथ मेगा रक्तदान शिविर
2015 में तमसा नदी सफाई महा अभियान
2016 में गोसाईगंज स्वच्छता महा अभियान
2019 में प्रदेश का सबसे बड़ा कंबल वितरण कार्यक्रम,
2020 में 10,000 पौधारोपण कार्यक्रम,
2021 में गोसाईगंज खेल महोत्सव,
2023 में अखिल भारतीय आल्हा सम्राट चयन,2024 में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल इन आयोजनों के चलते प्रमोद सिंह को राजनीतिक विश्लेषक गोसाईगंज का किंगमेकर तक कहने लगे हैं। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में वह अपना दल (एस)–बीजेपी गठबंधन के सबसे प्रबल दावेदारों में गिने जाते रहे हैं। क्षेत्र में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच उनकी लोकप्रियता निर्विवाद है।इस विशेष तीर्थ यात्रा की व्यवस्थाएं संभालने हेतु व्यक्ति नियुक्त किए गए है राजेश पटेल – 7985110982,पारस कसौधन-9935149989,त्रिभुवन सैनी- 9565125729आदर्श पांडेय-6306011015
गोसाईगंज की राजनीति में फिर एक बार चर्चा का केंद्र बने प्रमोद सिंह का यह सेवा पर्व निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और नया संदेश देने वाला होगा।
[7/11, 1:47 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

सावन झूला मेले में रेलवे की व्यवस्था का जायजा लेने कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम लखनऊ सुनील कुमार वर्मा।अयोध्या कैंट में व्यवस्थाओं का देखा हाल।सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का बयान बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की समय सीमा को बढ़ाए जाने पर हो सकता विचार।सुचारू व्यवस्था, प्रॉपर टिकटिंग के साथ भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ के साथ प्रोग्राम डिसाइड।यात्री सुविधाओं की वृद्धि के लिए डीआरएम लखनऊ का निरीक्षण चल रहा, कौनसा वर्क पेडिंग उसको देखा जा रहा, जिससे उसे समय से पूरा किया जा सके।

Taza Khabar