अब्दुल जब्बार
अयोध्या11अक्टूबर25*एसडीएम रुदौली की सख्त कार्यवाही से भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
एक हेक्टेयर से अधिक सरकारी ऊसर जमीन से जेसीवी से हटावाया कब्जा
ग्राम जसमड़ के पूर्व लेखपाल को नोटिस
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील प्रशासन ने शनिवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए राजस्व ग्राम जसमड़ में सरकारी भूमि की गाटा संख्या 172 से अवैध कब्जे से मुक्त कराया। प्रशासन ने रूदौली रेलवे स्टेशन के निकट सेंट्रल बैंक के सामने स्थित सरकारी ऊसर भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग और निर्माण को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करा दिया।
आरोप के अनुसार क्षेत्र के कुछ भूमाफियाओं ने करीब एक हेक्टेयर से अधिक सरकारी ऊसर भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लाटिंग कर बैनामा और दाखिल-खारिज तक करा ली थी। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम रूदौली विकास धर दूबे ने तत्काल संज्ञान लिया और राजस्व विभाग तहसील प्रशासन तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को गिरवाने की कार्रवाई की।एसडीएम विकास धर दूबे ने बताया कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।तहसील प्रशासन द्दारा की गई सख्त कार्यवाही से क्षेत्र के भूमाफियाओं और अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही को क्षेत्र की जनता ने सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्दारा उठाए गए ऐसे कदमों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर लगाम लगेगी और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
एसडीएम ने पूर्व में जसमड़ गांव में तैनात रहे लेखपाल कैलाश नाथ सिंह को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण भी मांगा है कि आपके तैनात रहते हुए सरकारी भूमि पर कैसे कब्जा किया गया।सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे में कहीं आपकी संलिप्तता तो नहीं है।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें