August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10मई25*सोसायटी एंव मध्य निषेध विभाग ने आयोजित किया नशा मुक्ति जगरूकता अभियान

अयोध्या10मई25*सोसायटी एंव मध्य निषेध विभाग ने आयोजित किया नशा मुक्ति जगरूकता अभियान

अब्दुल जब्बार

अयोध्या10मई25*सोसायटी एंव मध्य निषेध विभाग ने आयोजित किया नशा मुक्ति जगरूकता अभियान

भेलसर(अयोध्या)शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी ,मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुमताज एजूकेशनल अकादमी पूरे मलिक रुदौली में निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तारिक रुदौलवी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के द्वारा समाज,प्रांत,देश को बचाने का कार्य लगातार कर रही हैं। सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूँ। नशा एक समाजिक बुराई है इसको देश से खत्म होना जरूरी है।
प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एंव लेखनी देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिस्बाहुल हक कक्षा 9, द्वितीय स्थान नितिन यादव कक्षा 7, तृतीय स्थान आरध्या सिंह कक्षा 7, चतुर्थ स्थान दिव्यान्स कक्षा 6 ने व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंशिका राठौर कक्षा 8, द्वितीय स्थान इसरा बानो कक्षा6,तृतिय स्थान शिवा कक्षा 9, चतुर्थ स्थान निधि कक्षा 8, भाषण प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान आंशिका मिश्रा, द्वितीय स्थान सिफा, तृतीय स्थान प्रीति ने प्राप्त किया।
जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलाई। सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने बताया कि हमारी सोसाइटी नशा उन्मूलन,पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करती रहती है। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष उमाकान्त वर्मा ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक मो0 शारिक,प्रधानाचार्य अजय कुमार श्रीवास्तव, लियाकत अली, सत्यानाम, सोनल तिवारी, अनीता मिश्रा,राम प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar