अयोध्या10मई24*रामलला के समक्ष साष्टांग हुए उपराष्ट्रपति
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामलला सरकार का दर्शन पूजन किया,उपराष्ट्रपति ने साष्टांग मुद्रा में रामलला को प्रणाम किया और पूरे परिवार ने आरती की, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने सभी सदस्यों का रामनामी ओढ़ा कर स्वागत किया,उपराष्ट्रपति रामलला का भोग प्रसाद पाकर गदगद दिखे,इसके बाद उन्होंने कुबेर टीला पर स्थित शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त जटायू के प्रति भी आभार और श्रद्धा निवेदित किया, इससे पहले उपराष्ट्रपति श्रीराम जन्मभूमि परिसर में अक्षय तृतीय पर आयोजित अनुष्ठान में भी शामिल हुए और विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। राम मंदिर में दर्शन – पूजन के बाद उपराष्ट्रपति परिवार समेत सरयू तट पहुंचे, जहां उन्होंने पतित पावनी मां सलिला सरयू की विधि विधान से आरती की और आशीर्वाद लिया।

More Stories
पटना26अक्टूबर25*15 वर्षों में आरजेडी सरकार ने बिहार को बर्बाद करके रख दिया-चिराग पासवान।
उन्नाव26अक्टूबर25*उन्नाव में सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बहराइच26अक्टूबर25*छह बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की,