अब्दुल जब्बार
अयोध्या10नवम्बर24*14 कोसी परिक्रमा में बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी रुदौली की तरफ से लगाया गया मेडिकल कैंप
भेलसर(अयोध्या)अयोध्या में हो रही 14 कोसी परिक्रमा में बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी रुदौली की तरफ से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें श्रद्धालुओं को उचित दवा की व्यवस्था और आराम करने की भी व्यवस्था कराई गई।
मेडिकल कैंप की शुरुआत बाबू रामचंद्र सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी रुदौली अयोध्या के संस्थापक सर्वजीत सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन भाजपा नेत्री व ब्लॉक प्रमुख रुदौली श्रीमती शिल्पी सिंह और डॉ0 श्री संजय सिंह द्वारा किया गया, जिसमें कैंप के आयोजक अंकित सिंह , आलोक मौर्या, हेमंत कुमार सहित सभी शिक्षक व स्टाफ व छात्र/ छात्रा ने भागीदारी निभाई।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*