अब्दुल जब्बार
अयोध्या10दिसम्बर23*मोदी सरकार जनता के द्वार….. विधायक
भेलसर(अयोध्या)मोदी सरकार नें गरीबों और बेसहारा लोगों को किसी भी योजना के लिए ब्लॉक और तहसील में न भटकना पड़े गाँव के लोग खुशहाल होंगे तभी भारत बिकसित राष्ट्र बनेगा।यह सपना आजादी दिलाने में अपना प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का था।उनके सपनों को साकार करने के लिए मोदी जी नें सभी विभागों के अधिकारियो को गाँव – गाँव भेजा है ताकि अच्छे तरीके से वंचितों के उत्थान और उनकी तरक्की के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारकर उनकी तरक्की के लिए योजनाए बनायीं जा सके।मोदी सरकार की योजनाओं और उनके क्रियानवयन का परिणाम है कि आज सभी अधिकारी खुद चलकर आपके पास आए हैं।अब सभी योजनाओं का पैसा डी.बी.टी. के माध्यम से गरीबों के खातों में जानें के कारण शत प्रतिशत धनराशि गरीबों को मिल रही है जिससे दलालों का सफाया हो गया है और पिछले साढ़े नौ वर्षो में देश नें तेजी से तरक्की की हैं।यह बातें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय सीवन में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें कही।
इसके बाद विधायक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 5 लाभार्थियों को सम्मान पत्र व 2 आवास लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गई।इस अवसर पर जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष किशोरी लाल भारती,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद,विकास मिश्रा,पंचायत मित्र,जितेंद्र कुमार,प्रधान खुर्दहा अमरेश वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव,रक्षा राम यादव,सबकतउल्लाह प्रधान,प्रतिनिधि सुशील कुमार चौरसिया,ग्राम प्रधान बाजितपुर मोहम्मद उस्मान अंसारी,सुधीर गुप्ता राजू,कोटेदार फैसल,कोटेदार मास्टर सरफराज अहमद,मोहम्मद अशरफ,मुलायम यादव,प्रमोद यादव,राजेश मिश्रा,कमल तिवारी उर्फ कल्लू महाराज,शिवनारायन दुबे सहित ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी थी।प्रदर्शनी में क़ृषि बिभाग रुदौली,स्वयं सहायता समूह,शिक्षा बिभाग,नरेन्द्र कुमार मौर्या जे. ई. लघु सिचाई,ADO पंचायत सौरभ गुप्ता,प्रधान इशरत जहाँ,सांसद प्रतिनिधि शिव गोविन्द पाण्डेय,विकास मिश्रा,प्रधानाचार्य नूर मोहम्मद,सचिव प्रदीप कुमार,क़ृषि बिभाग से आशीष वर्मा,अध्यापक कमलेश कुमार,आत्माराम चतुर्वेदी,संजय यादव,पंचायती राज बिभाग,महिला एवं बाल बिकास,ग्राम बिकास बिभाग,उद्योग बिभाग,जिला अग्रणी बैंक,राजस्व,जल निगम,खाद्य और रसद,गैस एजेंसी,समाज कल्याण,ऊर्जा बिभाग सहित अन्य बिभाग के कर्मचारी और अफसर उपस्थित थे।
More Stories
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25प्रत्येक मंगलवार को दुधवा में बंद रहेगा पर्यटन-
लखीमपुर खीरी18अक्टूबर25*स्मारक रूपी सेल्फी पॉइंट्स देश की वीरांगनाओ का खुलेआम रोज मजाक उड़ा रहा है ।
रतलाम18अक्टूबर25*करोड़ों रुपये के गहनों और नोटों से सजा रतलाम में माता महालक्ष्मी का मंदिर,