अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक।
अयोध्या10जून24*नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर अयोध्या के पुरोहितों ने जताए हर्ष।
अयोध्या*रामनगरी अयोध्या के पुरोहितों ने पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण लेने पर हर्ष जताये है। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या का ही नहीं पूरे देश का विकास हो रहा है। देश विकसित होने को है।उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लिया है। इस बार उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में अयोध्या और देश का सर्वोत्तम विकास होगा। आईए देखते हैं अयोध्या के पुरोहितों ने *जनतंत्र टीवी* से अपने क्या विचार साझा किये है। Byte पुरोहित अयोध्या…
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं