अब्दुल जब्बार
अयोध्या10जून24*अवैध खनन रोकने गई खनन टीम से माफियाओं ने की बदसलूकी, मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई खनन टीम में शामिल होमगार्ड से आधा दर्जन दबंग खनन माफियाओं ने बदसलूकी की तथा निगरानी में मिटटी लदी दो टाली छुड़ा ले गए। खनन निरीक्षक की तहरीर पर दो नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को खनन निरीक्षक चन्द्र शेखर पाठक ने रुदौली कोतवाली के ग्राम जलालपुर में होमगार्ड जानकी प्रसाद वर्मा व होमगार्ड लड्डू लाल यादव के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो ट्रालियां मिटटी के अवैध खनन में संलिप्त पाई गई। जिसे होमगार्ड लड्डू लाल यादव की निगरानी में रखकर दूसरी गाड़ियां पकड़ने चले गए।ड्राइवर अखिलेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन कार्य एहरार पुत्र शहजाद निवासी कादिरापुर कोतवाली रुदौली द्वारा करवाया जा रहा है।मौके पर 5-6अज्ञात लोग आये और सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए होमगार्ड लड्डू लाल से जबरन ट्रेक्टर ट्रॉली छुड़ा कर भगा दिया।इस सम्बन्ध में खान निरीक्षक अयोध्या चन्द्र शेखर पाठक ने बताया कि उक्त मामले में आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रुदौली में तहरीर दी गई है अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी।वही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली देवेन्द्र सिंह ने बताया कि चंद्र शेखर पाठक खान निरीक्षक की तहरीर पर अखिलेश कुमार पुत्र श्रीराम सिंह निवासी ग्राम करीम पुर व एहरार पुत्र शहजाद निवासी ग्राम कादिरापुर कोतवाली रुदौली व 5-6 अज्ञात के खिलाफ उ प्र उपखनिज(परिहार) नियमावली 2021 की धारा 3(1),58, 72(1) व खान और खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21(1) एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 , भा द सं 1960 की धारा 186 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*