अयोध्या10जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे..
*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*कूट रचित अभिलेखों के आधार पर बैनामा किए जाने के आरोप में बैनामा लेखक समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के ग्राम सडरी में कूट रचित अभिलेखों के सहारे दो हेक्टेयर से अधिक भूमि का बैनामा किए जाने के आरोप में बैनामा लेखक समेत नौ लोगों पर कोतवाली रुदौली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार तहसील रुदौली के ग्राम मरौचा निवासी इन्द्र बहादुर पुत्र सुकई के नाम ग्राम मजरे सडरी का गाटा संख्या 259 स रकबा 0.389 हेक्टेयर व 269 ख रकबा 0.341 हेक्टेयर व 261 ख 0.331 हेक्टेयर व रकबा 262 0.51 हेक्टेयर 263 रकबा 0.177 हेक्टेयर 265 ग रकबा 0.142 हेक्टेयर 244 ग रकबा 0.038 हेक्टेयर व 256 ख 0.246 हेक्टेयर 348 ख 0.101 हेक्टेयर 349 ख 0.126 हेक्टेयर 429 रकबा 0.195 हेक्टेयर 430 रकबा 0.130 हेक्टेयर व 636 क रकबा 0.291 व 2 क रकबा 0.43/0.045 हेक्टेयर टोटल रकबा 2.481 हेक्टेयर संक्रमणीय भूमिधरी दर्ज है।एक अक्टूबर 2024 को इंद्र बहादुर के तहसील जाने पर पता चला कि उनकी जमीन को सत्येंद्र पांडेय पुत्र सीतला प्रसाद निवासी ग्राम हिहला भीखापुर पोस्ट जनौसा अयोध्या नीलम रानी पत्नी रमेश चन्द्र पांडेय निवासी अहिरौली पोस्ट परसरामपुर जिला बस्ती शुभम तिवारी पुत्र विशेसर नाथ तिवारी ,दिलीप कुमार तिवारी पुत्र देवचन्द्र तिवारी निवासी धर्म पुर दर्शन नगर अयोध्या व गवाह न मनीष कुमार सिंह पुत्र सत्यप्रकाश सिंह निवासी भरथूपुर ,विशेषर नाथ तिवारी पुत्र बजरंग तिवारी निवासी धर्मपुर दर्शन नगर ने कूट रचित पहचान पत्र से 20 जुलाई 24 को बैनामा करवा लिया है।आरोप है कि लेखक नरेंद्र तिवारी ने किसान की जाति अनुसूचित होने को छिपाया और फर्जी किसान खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करा दिया।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि इन्द्र बहादुर पुत्र सुकई की तहरीर पर बैनामा लेखक सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।कूट रचित बैनामा करने वाले राजेश यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
[7/10, 8:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*बिजली के खंभे से करंट लगने से 7 साल की बच्ची को बचाने गई दादी-पोती की मौत*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज मोहल्ले में बिजली के खंभे से करंट आने से बड़ा हादसा हो गया।करंट लगने से एक दादी और पोती की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तहसील रुदौली के सहकर्मी ख़िरपत राम की सात वर्षीय पोती प्रतिज्ञा उर्फ लाडो अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी। वह अनजाने में बिजली के खंभे को छू गई, जिसमें करंट उतरा हुआ था।बच्ची की चीख सुनकर उसे बचाने दौड़ी 55 वर्षीय दादी ख़िरपत राम की पत्नी संपता भी करंट की चपेट में आ गईं।करेन्ट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया। विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को क़ब्ज़े में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर रोष है। उनका कहना है कि बिजली के खंभों और तारों की नियमित जांच नहीं होती। इस कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। मासूम प्रतिज्ञा और उनकी दादी की अचानक मौत से परिवार सदमे में है।तहसील सहकर्मी के परिवार में हादसे के कारण तहसील में भी शोक की लहर दौड़ गई।
[7/10, 8:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी*
*रूदौली बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 13 प्रत्याशियों ने दाख़िल किए नामांकन पत्र*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली बार एसोसिएशन चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के पहले दिन 13 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाख़िल किए। नामांकन के दौरान अधिवक्ता प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा व चुनाव अधिकारी गोरख नाथ तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए वेद प्रकाश तिवारी और प्रमोद कुमार द्विवेदी ने अपना नामांकनपत्र दाख़िल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार श्रीवास्तव और राम मनोरथ वर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु दिनेश कुमार गुप्ता, संयुक्त मंत्री प्रशासन हेतु उमेश कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए ब्रज चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रथम हेतु नूरुल्लाह व गवर्निंग काउंसिल सीनियर हेतु राम सिंगार, गवर्निंग कौंसिल जूनियर हेतु शशि कान्त पांडे,भूपेन्द्र नारायन,संतोष कुमार पांडे व हसीबुर्रहमान ने नामांकनपत्र दाख़िल किया है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ता समुदाय में भारी गहमा-गहमी रही और प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया।अधिवक्ता संघ के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें चुनाव प्रचार पर टिकी हैं कि किसके पक्ष में माहौल बनता है। इस मौके पर चुनाव अधिकारी गोरखनाथ तिवारी, सीताराम वर्मा, राम नरेश यादव, उमाशंकर जायसवाल, इंद्रसेन मिश्र मौजूद रहे।
[7/10, 8:29 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा बोर्ड के सरकारी गठन को लेकर अयोध्या सांसद को सौंपा ज्ञापन*
भेलसर(अयोध्या)जिला प्रभारी इलेक्ट्रो होम्योपैथी अयोध्या डाक्टर तुफेलुर्रहमान ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक बोर्ड के सरकारी गठन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के परिचालन के सम्बंध में भारत सरकार द्दारा दिए गए आदेश 25,11, 2003 एंव सी,30011/22/2010 एच,आर,21,06,2011 द्दारा सभी राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश अनुपालन का निर्देश जारी किया।जिसमें अन्य प्रदेशों की भांति उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के आदेशानुसार इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के विकास एंव विस्तार के हेतु सहयोग करती रही है।यह भी अवगत कराया गया है कि राजस्थान प्रदेश सरकार द्दारा 1,5,2025 को जारी किया गया विधेयक जो इलेक्ट्रो होम्योपैथिक बोर्ड के गठन/चिकित्सा/मान्यता के सम्बंध में है जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश में भी इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक पद्धति हेतु सरकारी बोर्ड बनवाए जाने की मांग करते हुए दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।उक्त अवसर पर डाक्टर मोहम्मद हसीब,डाक्टर आज़म खान,डाक्टर एजाज उल्लाह ,डाक्टर नियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
[7/10, 8:30 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मारुति और इंडिवर में जबरदस्त टक्कर,टक्कर में मारुति सवार एक महिला की मौत, चार घायल,राम लला का दर्शन कर वापस जा रहे थे आजमगढ़, थाना महाराजगंज के मया बाजार टांडा बाईपास पर हुआ हादसा, टक्कर होने के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के बगल पलट गई थी खेत में, घायल को सीएचसी मया बाजार से दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
[7/10, 8:34 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या
रूदौली विधायक रामचंद्र यादव का हरियाली संदेश
‘एक पेड़ माँ के नाम’ महाअभियान को दी नई ऊर्जा
सुल्तानपुर शाखा नहर के पास बिगिनीयापुल पर किया पौधरोपण
पर्यावरण बचाओ, भविष्य संवारो—हरियाली का लिया संकल्प
विधायक बोले – आने वाली पीढ़ियों के लिए करें प्रकृति की रक्षा
पेड़ लगाने का मतलब है जीवन को सुरक्षित करना
जनता से किया जनांदोलन में बदलने का भावुक आह्वान
प्रकृति प्रेमियों की लगी भीड़, बढ़ा उत्साह
रूदौली बना हरियाली मिशन का प्रेरणास्त्रोत
[7/10, 8:48 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला,रामघाट अयोध्या में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम का शुभारंभ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैंक के सिटी बिजनेस हेड श्री पुनीत गोयल, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आयुष गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पीयूष सिंह तथा अयोध्या शाखा के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी, साथ ही स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह एटीएम सुविधा अयोध्या में स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं के लिए 24×7 उपलब्ध रहेगी, जिससे नकद निकासी, बैलेंस जांच सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं सुलभ होंगी।
आईसीआईसीआई बैंक का यह प्रयास डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने तथा ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
[7/10, 8:51 AM] +91 94155 29848: *विद्युत पोल पर आकाशीय बिजली गिरने से भदोखर गांव में सनसनी*
अयोध्या प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भदोखर पोस्ट इटोरा जिला अयोध्या आज प्रातः काल विद्युत पोल पर आकाशीय बिजली गिरने से भदोखर गांव में लगभग लगभग 25 घरों में आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिरने के बाद चौतरफा आकाशीय बिजली फैल जाने के बाद ग्रामीणों को काफी क्षति पहुंची किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है पूर्व प्रधान लियाकत अली पुत्र अमानुल्लाह के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई उनका कहना है कि गांव में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ काफी मात्रा में लोगों का नुकसान हुआ है ।
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*वरिष्ठ पत्रकार डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को किया गया हाउस अरेस्ट
*हरियाणा 14जुलाई25*के नूंह में बल्क SMS और इंटरनेट सेवा बंद, ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट*
पंजाब 14जुलाई25*विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक