अब्दुल जब्बार
अयोध्या10जुलाई25*पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़ित ने सीओ को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
भेलसर(अयोध्या)रूदौली सीओ को प्रार्थना पत्र देकर युवक ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ शिकायत की है।
ग्राम मवई निवासी राहुल गुप्ता ने शिकायतपत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि 1 जुलाई की शाम करीब 4 बजे जमीनी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके पिता जगजीवन प्रसाद की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पीड़ित ने आगे कहा कि राकेश उर्फ रामू, जय प्रकाश गुप्ता,ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू गुप्ता पुत्रगण रामानंद समेत अन्य ने एक साजिश के तहत कैमरा देखने का बहाना बनाकर हमला करने की नियत से लोहे की रॉड, बेलचक, फरसा और बांके जैसे घातक हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से पीटना शुरू कर दिया। हमले में राहुल गुप्ता, उनके पिता जगजीवन प्रसाद,भाई श्यामजी, महेश,शिवम,निर्मला देवी,अनीता और मानवी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हुए फरार हो चुके थे।
घायलों को तत्काल सीएचसी मवई पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान राहुल गुप्ता के पिता जगजीवन प्रसाद की मौत हो गई। राहुल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और दोनों हाथ फ्रैक्चर हो चुके हैं। भाई श्यामजी को सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं जबकि छोटे भाई शिवम का एक हाथ टूट गया है और परिवार की बहू रीता देवी के पैर में भी गंभीर चोटें आई हैं।राहुल गुप्ता का कहना है कि घटना के समय उनके पिता को ओम प्रकाश और गोविंद पकड़कर रखे हुए थे जबकि अन्य लोग धारदार हथियारों से उन पर वार कर रहे थे। मृतक और अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया है।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर घटना के बाद से लगातार धमकियां दे रहे हैं और खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस उचित धाराओं में मामला दर्ज कर तुरन्त कठोर कार्रवाई करे जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके और भय का माहौल खत्म हो।रूदौली सीओ आशीष निगम ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुआ है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
दिल्ली16अगस्त25*उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर सलमान त्यागी ने दिल्ली के मंडोली जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*