अयोध्या10जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें
[10/01, 11:35 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी।इस समय खरमास चल रहा है। हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से 13 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना कम ही है। वैसे भी अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की जा सकी है।
[10/01, 2:58 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी।इस समय खरमास चल रहा है। हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से 13 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना कम ही है। वैसे भी अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की जा सकी है।
[10/01, 2:58 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
खनन विभाग की दिखी ताबड़तोड़ कार्यवाही,गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दिलासीगंज नदी से रात में अवैध बालू खनन करने वालों पर खनन विभाग का छापा,एक पुक लैंड व दो डंफर सीज,बीकापुर में अवैध मिट्टी खनन में एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को खनन विभाग ने किया सीज,खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पड़ा छापा हुई कार्यवाही।खनन माफियों में मचा हड़कंप।
[10/01, 3:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ✍️अयोध्या।
*खनन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दिलासीगंज नदी से रात में अवैध बालू खनन करने वालों पर खनन विभाग का छापा, एक पुक लैंड व दो डंफर सीज,
बीकापुर में अवैध मिट्टी खनन में एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को खनन विभाग ने किया सीज,
अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट Slug : समाजसेवी संस्थान की ओर से अयोध्या में हुआ कंबल का वितरण
Anchor: समाज सेवी संस्थान अयोध्या धाम की ओर से राम मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर आज हजारों गरीबों को अयोध्या में कंबल का वितरण किया गया. समाज सेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि हमारा संकल्प रहा की राम मंदिर का जब प्रथम उत्सव होगा तो 5000 हजार लोगों को कंबल का वितरण किया जाएगा. इसी उद्देश्य से आज कंबल वितरण का श्री गणेश भगवान राम की नगरी अयोध्या से किया गया है. पूरे जनपद और प्रदेश में समाज सेवी संस्थान की ओर से 5000 कंबलों का वितरण किया जाएगा. कंबल वितरण का श्री गणेश अयोध्या धाम से शुरू किया गया है . उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उपदेश है गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना. उन्होंने बताया कि 500 वर्षों के बाद राम मंदिर बना है. पूरी अयोध्या में हर्ष है. इसी उद्देश्य से गरीबों के, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से आज गरीबों को कंबल का वितरण किया गया है. पूरे प्रदेश जनपद और अयोध्या जनपद में कंबल का वितरण संस्था की ओर से किया जाएगा. इस मौके पर संस्थान के सोमाई निषाद सहित मौजूद रहे. Visual..Byte-1 सुरेश यादव समाजसेवी
More Stories
औरैया10जनवरी25*भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 49 नामांकन दाखिल*
भागलपुर10जनवरी25*टॉप 10 , 25,000/- रू0 का इनामी अभियुक्त ऐयाज उर्फ नाडा गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 10 जनवरी 25* अभियुक्तों को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।