अयोध्या10जनवरी 26*लगभग 450 विश्वा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी हैं।
अयोध्या *सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण ने द्वारा आज प्राधिकरण सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद-अयोध्या के मांझा बरहटा में कुल लगभग 450 विश्वा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी हैं। उन्होंने सर्व साधारण को सूचित किया है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण से बिना ले-आउट/मानचित्र स्वीकृत कराये किसी भी प्रकार का निर्माण/विकास न कराया जाय। प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट के भूमि का ही क्रय-विक्रय किया जाये। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत ले-आउट की सूची अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेब साइट पर उपलब्ध है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*