अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
*रूदौली के बाढ़ पीड़ित सौ परिवारों को मिली राहत सामाग्री*
*प्रभावित परिवारों की समस्या का होगा स्थाई समाधान-राम चन्द्र यादव!*
*अयोध्या।*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। रूदौली तहसील के रौनाही तटबन्ध पर सौ से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत समाग्री का वितरण किया गया।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व उपजिलाधिकारी रूदौली विकास धर दुबे के साथ कैथी मांझा व पसैया के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरित की । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने रविवार को पशु पालको को भूसे उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने बाढ़ क्षेत्र की समस्या को देखते हुए सभी प्रभावितों को मुख्यमंत्री आवास योजना में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया है।विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब पहली बार बाढ़ प्रभावित इलाकों में आयें थें तभी से बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण शुरू हुआ था। बाढ़ प्रभावित लोगों को विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।इस मौके पर तहसीलदार ,विजय गुप्ता, गन्ना समिति के चैयरमेन निर्मल शर्मा,राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल नकक्षेद भारती,समाज सेवी संतोष यादव,राकेश यादव,अभिमन्यु यादव,शिवानंद,शुजागंज चौकी प्रभारी शंकर यादव, मौजूद रहे।
[8/10, 9:35 AM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
पूरे जिले में धूमधाम से चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट ने मनाया श्रावणी पर्व
अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित श्रावणी उपाकर्म महोत्सव श्री सूर्य कुंड दर्शन नगर श्री कामाख्या माता मंदिर कामाख्या धाम रुदौली तारुन हनुमान मंदिर खपणाडीह पराशर ऋषि आश्रम पसारा माया डेमवा घाट सोहावल श्री नंदीग्राम भारत कुंड मसैधा गुप्तार घाट आदि जगहो पर बहुत धूमधाम से मनाया गया। इसमें अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में मनाया गया।
इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कृत चाणक्य धारा के संपादक डॉ राम तेज पांडेय राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शिवकुमार मिश्र एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत आचार्य पंडित श्री नारायण झा वैदिक द्वारा सर्वप्रथम हेमाद्रि कृत संकल्पोच्चारण के साथ श्री सूर्यकुंड दर्शन नगर में सामूहिक दसविध स्नान संध्योपासन देव ऋषि पितृ तर्पण एवं सूर्योपस्थान के साथ सप्त ऋषियों का पूजन ,यज्ञोपवीत पूजन गूलर की तीन-तीन लकड़ी गाय के घी से हवन रक्षा सूत्र बंधन आदि संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद तिवारी उर्फ आफत पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ पांडे के के शुक्ल योगेश मिश्र सुरेंद्र कुमार मिश्र श्रीकांत पाठक केके शुक्ल प्रभाशंकर पाण्डेय रामचरित्र पांडे रामनयन पाठक करुणा निधान तिवारी सूर्य प्रकाश पांडे उर्फ मुंशी कौशल किशोर मिश् प्रहलाद पांडे शिवपूजन तिवारी देव प्रकाश पांडे अंश पाठक ज्वाला प्रसाद दुबे कमलाकांत पांडे वीरेंद्र पांडे देवेंद्र पांडे ओमप्रकाश तिवारी दीपांशु दुबे गोपाल तिवारी विनायक तिवारी राजेश पाठक रामकृष्ण तिवारी ओम प्रकाश पाठक बंशीधर पाठक पंडित विनोद तिवारी सूर्यपाल पांडे राम सुरेंद्र दुबे सदानंद पांडे ओमप्रकाश पाठक दीपू पांडे अनिल तिवारी चुनु राधेश्याम सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो लोग कार्यक्रम मे भाग लिए ।
[8/10, 9:35 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
गद्दोपुर में प्रस्तावित रेलवे लाइन परियोजना का मामला। दिल्ली से अयोध्या लौटे सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गद्दोपुर पीड़ितों से की मुलाकात, दिया आश्वासन, घर तो क्या एक ईट भी नहीं गिरने देंगे, लोगों को दी जानकारी, रेल मंत्री से हुई है मुलाकात, बताइए सारी बातें, 11 अगस्त को लोकसभा चलने पर लोकसभा में उठाएंगे आवाज, सदन में रखेंगे गद्दोपुर पीड़ितों की आवाज, पूर्व सांसद लल्लू सिंह भी दे चुके हैं आश्वासन, स्थगित होगी रेलवे परियोजना, स्थानीय लोगों ने कहा सब लोग दे रहे हैं आश्वासन, अभी तक नहीं मिला लिखित प्रमाण पत्र, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से प्रस्तावित है रेलवे लाइन, गद्दोपुर गांव के बीच से निकल रही है रेलवे लाइन, गिराए जाएंगे 200 से अधिक घर, हो चुका है चिन्हांकन, मुलाकात के मौके पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे और कई सपा नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।
[8/10, 9:35 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जनपद में दुराचारियों की हिस्ट्रीसीट खुलने का सिलसिला जारी, दो थानों में दो अपराधियों की खुली हिस्ट्रीसीट, थाना इनायतनगर व थाना गोसाईगंज में खुली हिस्ट्रीसीट, इनायतनगर में शुभम पाठक व गोसाईगंज थाने में शिवम विश्वकर्मा की खुली हिस्ट्रीसीट, शुभम पाठक पर 8 व शिवम विश्वकर्मा पर दर्ज है 7 आपराधिक मुकदमे।
[8/10, 9:35 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
एनएच 27 पर फ्लाई ओवर की सड़क धसने व रेलिंग क्रेक होने का मामला। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने फ्लाई ओवर का किया निरीक्षण। एनएचएआई पर लगाए गंभीर आरोप, भ्रष्टाचार किया गया है फ्लाईओवर के निर्माण में। पुल और सड़क समेत लगभग 22 किलोमीटर में इस्तेमाल हुआ है डेढ़ सौ करोड रुपए। डेढ़ सौ करोड रुपए में भ्रष्टाचार।6 महीने के अंदर ही सड़क धंसी और फ्लाई ओवर की रेलिंग में आई दरार। कार्यदाई संस्था हार्दिक कंस्ट्रक्शन जुटी निर्माण में। ट्रैफिक को किया गया है डायवर्ट।शहर के शहादतगंज के पास है फ्लाई ओवर।
[8/10, 9:37 AM] +91 94155 29848: रूदौली
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को रूदौली तहसील अंतर्गत रौनाही तटबन्ध पर सौ से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत समाग्री का वितरण किया गया।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व उपजिलाधिकारी रूदौली विकास धर दुबे के साथ कैथी मांझा व पसैया के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरित की । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने रविवार को पशुपालको को भूसे उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए है।
[8/10, 9:38 AM] +91 94155 29848: अयोध्या से बड़ी खबर
विधुत करेंट की चपेट मे आने से युवक की मौत
संविदा कर्मी मे भर्ती कराने का झांसा देकर वर्षो से विधुत फाल्ट कराते थे ठीक
बिना सप्लाई बंद कराये 11 हजार पोल पर लाइट ठीक करने के लिए चढ़ाने का आरोप
मृतक की पत्नी ने दी संविदा कर्मी राजेश पुत्र विश्वनाथ निवासी इचौलिया के खिलाफ दी तहरीर
ग्रामीणों मे आक्रोश आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व आरोपी को जेल भेजने की मांग
मृतक की पत्नी व ग्रामीणों ने कहा जब तक कार्यवाही नहीं तब तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
[8/10, 9:40 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग…
*विद्युत विभाग की भारी लापरवाही से बिजली मित्र की हुई मौत*
अयोध्या।
रुदौली सर्किल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय अहमद में उस वक्त कोहराम मच गया जब 40 वर्षीय बिजली मित्र मुस्तकीम, निवासी गेरौंढा, 11 हज़ार वोल्टेज के खम्भे पर चढ़ते ही तेज़ करंट की चपेट में आ गया। देखते ही देखते वह तारों से चिपक गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि मुस्तकीम के परिवार पर अब पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी के साथ उसके छह मासूम बच्चे— मोहम्मद शमीम (12), मोहम्मद नदीम (9), मोहम्मद शरीफ (7), मोहम्मद समीर (6), मोहम्मद फरीद (4) और मोहम्मद वहीद (2)— बेसहारा हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त बिजली मित्र को बिना शटडाउन लिए हाई वोल्टेज खम्भे पर चढ़ाया गया था। जिससे यह घटना घटी है ग्रामीणों का कहना है कि यह बिजली विभाग की घोर लापरवाही है, क्योंकि बिना शटडाउन और सेफ़्टी उपकरण के काम कराना मौत को दावत देने जैसा है।
घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है वहीं घटना के वक्त विद्युत संविदा कर्मी राजेश लाइनमैन मौके पर मौजूद रहा।
घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश दोनों का माहौल व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बिजली विभाग की लापरवाही कब तक जान लेती रहेगी।
[8/10, 9:48 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
थाना कैंट के ताजपुर कोडरा गांव के रहने वाले राजा उर्फ़ अरबाज को आपराधिक गतिविधियों के कारण किया गया तड़ीपार, 6 माह के लिए किया गया है जिला बदर, जिला मजिस्ट्रेट ने किया जिला बदर, घर के सामने कैंट पुलिस ने कराई मुनादी, पीटी गई डुग्गी, राजा उर्फ़ अरबाज पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मुकदमे। कैंट एसएचओ पंकज सिंह के नेतृत्व में पीटी गई डुग्गी।
[8/10, 10:03 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व शाह आमिर*
*सज्जादा नशीन शाह मोहम्मद अली आरिफ “सुब्बू मियां की वालिदा सुपर्द-ए खाक*
*आसमा तेरी लहद पर शबनम अफ़शानी करे…….*
भेलसर(अयोध्या)दरगाह मखदूम अब्दुल हक़ रुदौलवी के सज्जादा नशीन शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ़ सुब्बू मियां की वालिदा का शुक्रवार की रात को लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ में इंतकाल हो गया।शनिवार को बाद नमाजे जुहर खानकाह में नमाजे जनाजा अदा की गई। जिसके बाद बड़ा रौजा मख़्दूमजादा में बड़ी तादाद में मौजूद सोगवारों की मौजूदगी में तदफीन की गई।
परिजनों के अनुसार मरहूमा हजरत शेख़ सफी र०अ० के खानदान से थीं दरगाह मखदूम अब्दुल हक़ के सज्जादा नशीन रहे स्व० शाह हम्माद अहमद अहमदी की पत्नी थी।मरहूमा बेहद मिलनसार शख्सियत, नेक, सलीका मंद थीं, और हर किसी के दुख दर्द में काम आने वाली नेक सिफत खातून थीं। उनके इंतिक़ाल से पूरे इलाके में गहरा दुःख व्याप्त है।अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और अहल-ए-ख़ानदान को सब्र-ए जमील अता करे ।
मरहूमा के इंतकाल की खबर सुनकर शाह मोहम्मद अली आरिफ उर्फ सुब्बू मियां से शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए एक हुजूम उमड़ पड़ा, जिसमें सैयद फैजान चिश्ती सज्जादा नशीन खानकाह दरगाह कारी बारखुरदार, शाह अब्दुल रहमान उर्फ बबलू मियां सज्जादा नशीन खानकाह रशीदिया मैनपुरी, शाह उमर जिलानी सज्जादा नशीन बानंसा शरीफ, शाह बख्तियार अहमद साबरी सज्जादा नशीन खानकाह हुसैनिया सुल्तानपुर, दिलावर हुसैन चिश्ती साबरी नायब सज्जाद दरगाह चहार मीना इलाहाबाद,नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, ,बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन, चौधरी नूरुद्दीन,डॉ निहाल रज़ा, डॉ अनवर हुसैन खान, शाहिद सिद्दीकी, सैयद मोहम्मद कासिम, सैयद मोहम्मद कायम, इरफान खान,हाजी अमानत अली,इंजीनियर सरफराज नसरुल्लाह, मोहम्मद आरिफ खान, डा. शरीफ कुरैशी, ऐनान मसूद अंसारी,अतीक खान, आमिर खा, महबूब आलम सिद्दीकी, मौलाना इश्तियाक अहमद, इमरान सफवी, यासिर कलीम, सुल्तान किदवई, शाह उस्मान अहमद,शाह फारूक अहमद, शाह फरीद अहमद, सैयद फारूक अहमद, तारिक रुदौलवी, शाह मसूद हयात गजाली, शाह सैफ अहमद, शाह फ़राज़, राजेश गुप्ता सैयद सिराज अहमद, चौधरी हिलाल, प्रदीप यादव, चौधरी हसीन, चौधरी मतीन अहमद, ताजुद्दीन पप्पू सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की ।
[8/10, 10:03 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*
*भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पर बाजारों में दिखी रौनक*
*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व*
भेलसर(अयोध्या)कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षा बंधन का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। बाजारों में सुबह से दुकानें सजने लगी और देखते ही देखते दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही थी। भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन को लेकर शनिवार को मुख्य बाजारों नगर सहित मवई,नेवरा,मवई चौराहा,बाबा बाजार,उमापुर,मियां पुरवा,रानी मऊ,सुजागंज सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही बाजार सज गए थे। मिठाई और राखियों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
बहनों ने अपने भाइयों के लिए विभिन्न डिजाइन और रंग-बिरंगी राखियां खरीदीं तो वहीं उपहार की दुकानों पर भी अच्छी खासी बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर जलेबी,बर्फी,रसगुल्ला,लड्डू और चॉकलेट पैक कराने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं।
त्योहार के मौके पर दूर-दराज से आए भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने आरती उतारकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार देकर हमेशा उनकी रक्षा करने का वचन दिया। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग बहनों तक,सभी के चेहरों पर खुशी और अपनापन साफ झलक रहा था।
जगह-जगह भाई-बहन की जोड़ी राखी और उपहार के साथ नजर आई। किसी बहन की आंखों में भाई को देखकर बरसों पुरानी यादें ताजा हो गईं, तो कहीं बचपन की शरारतों पर हंसी ठिठोली चलती रही। पूरा माहौल प्रेम,अपनत्व और उत्सव की खुशबू से सराबोर रहा।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुदौली संजय मौर्या व थाना प्रभारी मवई सुरेश कुमार पटेल व थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव व थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे इनके हाथों में बहुत सारी राखियां बंधी हुई दिखाई दी।
More Stories
हरिद्वार10अगस्त25*उत्तरकाशी में बादल फटने पर हुई जनधन की हानि पर भाकियू नैन के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा दुःख प्रकट किया।
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*