अयोध्या10अक्टूबर24*तिहुरा माझा में मां दुर्गा की स्थाई मूर्ति की गई स्थापित।
अयोध्या। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत तिहूरा माझा के टपरा गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान पूर्वक स्थापित की गई। कार्यक्रम के मुख्य थे समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव रहे। उनकी अध्यक्षता में यहां पर देवी मां की मूर्ति स्थापित की गई। कामाख्या धाम से आए आचार्य पंडित
पंडित राम मनोहर पांडे ने वैदिक मित्रों के मध्य मूर्ति की स्थापना कराया। मंदिर के पुजारी नाटे यादव ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का माला पहनाकर प्रसाद भेंट कर सभी का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि शारदीय नवरात्र चल रहा है। ऐसे में आज स्थाई रूप से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। ताकि सभी देवी मां के भक्त यहां पर आकर प्रतिदिन सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा आराधना कर अपना जीवन धन कर सकें। उन्होंने कहा कि मां कृपालु है दयालु है जो भी सच्चे मन से दुर्गा मां की पूजा आराधना करता है। उसका जीवन धन हो जाता है। इस मौके पर काफी संख्या में मां दुर्गा के भक्त श्रद्धालु आदि उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया