December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या10अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[10/10, 1:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*पेशी के दौरान कोर्ट पर उपस्थित न होने पर गोवध निवारण अधिनियम के दो वारंटी गिरफ्तार*

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पटरंगा थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम वाजिदपुर के इस्माइल पुत्र इब्राहिम तथा मतिउर्रसूल पुत्र इब्राहिम के विरुद्ध गोवध निवारण अधि0 के तहत न्यायालय में मुकदमा चल रहा था।पेशी के दौरान यह दोनों आरोपी कोर्ट में हाजिर नही हो रहे थे इसलिये कोर्ट ने दोनों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया।शनिवार को पटरंगा थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ग्राम वाजिदपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर इस्माइल तथा मतीउर्रसूल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
[10/10, 1:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायेगा शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज*

*संस्थान के प्रबंधक लालजीत सिंह ने किया विद्यालय की 11 निर्धन छात्राओं का चयन*

*इन छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ प्रबंधक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी शिक्षा सामग्री*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज करीमपुर रुदौली के प्रबंधक लालजीत सिंह ने क्षेत्र के निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।लालजीत सिंह ने अपने इस संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए अपने महाविद्यालय की ऐसी ग्यारह छात्राओं का चयन किया है जो शिक्षा तो ग्रहण करना चाहती है पर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होनें के कारण वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं।
शिव शंकर सिंह स्मारक पीजी कालेज करीमपुर रुदौली के प्रबंधक लालजीत सिंह ने कहा कि कोरोना ने लोगो की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बदहाल कर दिया है।ऐसी स्थिति में जो निर्धन परिवार अपने बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध नहीं कर सकते हैं उन बच्चों का चयन संस्था द्वारा किए गए एक सर्वे के माध्यम से किया गया है जो वास्तव में बच्चों को पढ़ाना चाहते है किंतु बदहाल आर्थिक स्थिति के चलते अपने बच्चों को पढाने में असमर्थ हैं। प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने ऐसी ग्यारह निर्धन छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने का व्रत लिया है।उन्होंने कहा कि यह ग्यारह निर्धन छात्राएं हमारे महाविद्यालय से कला वर्ग,विज्ञान वर्ग,वाणिज्य वर्ग में तीनों वर्ष नि:शुल्क अध्ययन करेंगी।यही नहीं उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के पुस्तकालय से सभी संस्थागत छात्र छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा सामग्री के रूप में पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।प्रीति देवी निवासी ग्राम हुनहुना,अंजलि ग्राम अल्हवाना,निर्मला निवासी महोली,सना निवासी खैरनपुर,पूजा निवासी पूरे हुबली,प्रीति निवासी सड़वा,साक्षी निवासी बरई कला,जय देवी निवासी पूरे रजई,शिखा निवासी गौरियामऊ व गुलनाज बानो निवासी तकिया जिनकी आगे की पढ़ाई का सपना टूट चुका था उन्हें महाविद्यालय के प्रबंधक लालजीत सिंह के इस संकल्प से अपने टूटे हुए सपने को साकार करने की एक नई राह मिली है।
प्रबंधक लालजीत सिंह ने बताया कि कालेज मे शिक्षा समबन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए अवधेश कुमार 945591177,रमेश कुमार यादव 8896788067 व एसपी सिंह से 9935133330 पर संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर प्रबंधक लालजीत सिंह के साथ महेन्द्र,ओम प्रकाश,विजय मुकेश,सुरेन्द्र,राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
[10/10, 1:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व राजेश मिश्रा की रिपोर्ट*

*श्री दुर्गा भागवत के दूसरे दिन श्री शुक देव मुनि का जन्म एवम सत्य की महिमा का बखान तथा महामाया श्री दुर्गा देवी के महिमा का गुणगान किया गया*

भेलसर(अयोध्या)नगर के मोहल्ला शिवपुरम(पूरे काज़ी)में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में नव युवक श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित श्री दुर्गा भागवत के दूसरे दिन की कथा में अयोध्या जी से पधारे श्री सत्यनारायण वैदिक व्यास जी महाराज ने अपनी कथा में श्री शुक देव मुनि का जन्म एवम सत्य की महिमा का बखान तथा महामाया श्री दुर्गा देवी के महिमा का गुणगान कर कथा रूपी अमृत की वर्षा कर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।कथा को सुनने के लिए काफी दूर दूर से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।सहयोगियों मे गणमान्य सदस्यों विंध्यवासिनी मिश्र चंचल,राजकिशोर कसोधन,नीरज मिश्र,परितोष मिश्र,सत्यप्रकाश,सुनील,नवीन,कमलेश,मोहित,मिथुन,प्रकाश,संतोष आर्य,अमित आदि भक्त गणों का सराहनीय योगदान रहा।
[10/10, 1:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट*

*जीपीडीपी योजना के तहत विकास खण्ड के प्रधानों को किया गया प्रशिक्षित*

*विधायक रामचंद्र यादव व बीडीओ अखिलेश गुप्ता रहे उपस्थित*

भेलसर(अयोध्या)शनिवार को रुदौली ब्लाक में विकास खण्ड के 50 ग्राम प्रधानों को पंचायती राज विभाग निदेशालय लखनऊ से आये प्रशिक्षकों द्वारा जीपीडीपी योजना के तहत एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव व खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे।
प्रशिक्षण अधिकारी राम धीरज राय व बृजेन्द्र कुमार दुबे ने विकास खंड के प्रधानों को ग्राम पंचायत के कार्य ग्राम पंचायत की समिति सहित शासन द्वारा लागू की गई योजनाओं को धरातल पर कैसे लागू किया जाए,ग्राम सभा का समुचित विकास व सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानों को डिजिटल भुगतान कैसे होगा इसकी भी जानकारी प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जो नारा था कि प्रत्येक गांव स्वालंबी हो उसपर केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से काम कर रही है कहा कि गांवों को जो मॉडल ग्राम सभा बनाने का सपना जो देश की आजादी के क्रांतिकारियों व वीर सपूतों ने देखा था सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी उसे साकार करने में लगे हुए हैं।इस दौरान प्रशिक्षण अधिकारी राम धीरज राय,बृजेन्द्र कुमार दुबे,खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता,एडीओ पंचायत गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,पंचायत सचिव अंकुर यादव,पंचायत सचिव महाराजदीन,लेखाधिकारी मेहंदी हसन,सुशीम जयंत सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
[10/10, 1:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

*हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से गोवंश की मौत*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सुनवा में शुक्रवार की रात हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से किसान के दरवाजे पर बंधे एक बैल की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सुनवा निवासी किसान मातादीन का पालतू बैल शुक्रवार की उनके दरवाजे पर बंधा था।इसी दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर उसके ऊपर गिर गया।जिससे बैल काफी झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उपकेंद्र बाबा बाजार को फोन कर आपूर्ति ठप कराई।
[10/10, 1:44 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*गरीब की पुत्री की शादी का खर्च उठाएंगे समाजसेवी अनित शुक्ला*

*जीवन का हर एक पल समर्पित है गरीबों के लिए…….अनित शुक्ला*

भेलसर(अयोध्या)गरीब बेटी के ब्याह का खर्च उठाने का वचन समाजसेवी ने दिया है।हमारे देश में अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है ऐसे में इन गरीब परिवारों को अगर बेटी का ब्याह करना हो तो पूरी जिंदगी कर्ज तले गुजारनी पड़ती है। सरकार की योजनाएं भी इन गरीब तक नहीं पहुंचती।
गरीब महिला को शादी के 2 दिन पहले समाजसेवी अनित शुक्ला के बारे में जानकारी मिली और उनके पास मदद मांगने पहुंची जिस पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अनित शुक्ला गरीबों के मसीहा साबित हुए और अनित शुक्ला ने गरीब की बेटी के ब्याह की जिम्मेदारी उठाने का वचन दिया है।उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को मवई ब्लॉक के अमराई गांव निवासी स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश शर्मा की पुत्री प्रिया शर्मा की शादी उसी के घर पर धूमधाम से करेंगे गरीब बेटी की बारात उसके घर अमराई गांव आएगी।प्रिया शर्मा के पिता का करीब 6 माह पूर्व निधन हो गया जिस कारण से उसकी माता ही परिवार का किसी तरह से भरण पोषण कर रही थी जब महिला समाजसेवी के पास पहुंची तो समाजसेवी ने स्वयं ही उसके घर पर जाकर सारी मुसीबतें सुनी व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।परिवार की मुखिया सुनीता देवी को बेटी के विवाह में चिंता न करने को कहा।समाजसेवी ने कहा कि बहन का विवाह बहुत ही धूमधाम से करूंगा।
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट

इमामबाडा जवाहर अली खां में निकली कदीमी अमारी ।।

वक्फ बहु बेगम मकबरा के मुतवल्ली अशफाक हुसैन जिया के संयोजन में कदीमी अमारी इमामबाड़ा में निकाली गयी ,मदीने में वापसी व रिहाई की मंजरकशी पेश की गई ,अमारी की तकरीर अनीस जायसी व संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया ।अमारी में साहिल रिजवी ने “मदीने वालो मदीना उजड़ गया सारा” पढ़ते हुए मंजरकशी पेश की।चचा भतीजे गुफ्तगू मंसूब आबिदी व कुमैल आबिदी ने व “मुसाफिराने मुसीबत वतन में आते है” मरसिया सिबतैन मेहदी शावर ने पढ़ा।
अमारी की मजलिस मौलाना मो मोहसिन (प्रिंसीपल वसीका अरबी कालेज) ने पढ़ी।पेशखानी शावर फैजाबादी,शारिफ अब्बास,शमीक, गदीर इमाम साहिल कलापुरी,यूसुफ ने की ।अमारी में शहर की अंजुमनों में अबिदिया इमामबाडा, गुंचाये मजलूमिया,मसूमिया, हुसैनिया मौजूद रही।अमारी में जावेद आबिदी ,जाकिर हुसैन पाशा,अहमद जमीर सैफी,इमरान जैदी चिन्टू,जमाल मेहंदी, जियो हैदर ,सलमान हैदर,रिज़वान हसनैन, कामिल हसनैन,अली रजा मूछवाले,शकील खान,दानिश मेहंदी,मोनू मिर्जा, हसन इकबाल इत्यादि लोग मौजूद थे ।।

हामिद जाफर मीसम
उपाध्यक्ष
ताज़ियादार कमेटी अयोध्या
9415718707
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *वाहन चोरी की गलत सूचना पर दबिश देने गई पुलिस का युवक के साथ हुआ झड़प*

?️?️?️

अयोध्या : वाहन चोरी की गलत मुखबिरी पर संदिग्ध आरोपी और चोरी के वाहन को पकड़ने गए चौरे बाजार पुलिस चौकी के पुलिस चौकी प्रभारी राहुल पांडेय और संदिग्ध आरोपी विजय कुमार मिश्रा (उम्र 40 वर्ष) के साथ हुई छीना झपटी में जख्मी हो गए.संदिग्ध युवक को भी चोटें आई हैं जबकि संदिग्ध युवक निर्दोष बताया जा रहा है।
घटना शनिवार रात करीब 10 बजे सुल्तानपुर बॉर्डर के पास की बताई जाती है. पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। आधी रात को सीएचसी बीकापुर में चौकी प्रभारी राहुल पांडेय द्वारा युवक का मेडिकल परीक्षण कराया गया.युवक विजय कुमार मिश्रा (उम्र 40 वर्ष) कूरेभार थाना क्षेत्र के पुरखीपुर का निवासी बताया जाता है।
जबकि पुलिस चौकी प्रभारी राहुल पांडेय को भी चोट लगने के चलते उनका भी मेडिकल हुआ है.मामले को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है. दबी जुबान चर्चा है कि चौरे बाजार चौकी पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की पिटाई की गई. उसके बाद युवक का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ खुद के बचाव में पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा भी अपना मेडिकल परीक्षण अस्पताल में कराया गया है।
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *वोट न बढ़ा पाने वाले टिकट कटा समझें*

?️?️?️?️

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि चुनाव के समय टिकटार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी.जिला और शहर संगठन के लोग ऐसे लोगों को ज्यादा हवा ना दें.पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर केंद्रित करें. उन्होंने विधायकों से कहा कि संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाएं.वहीं जिला और शहर अध्यक्षों को नसीहत दी कि वो अपने यहां दरबार ना लगाएं.कानपुर क्षेत्र की बैठक में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्या, दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री अश्वनी चौबे व प्रियंका रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा इन दिनों चुनावी मंथन में जुटी है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में क्षेत्रवार बैठकों में इलाकेवार नब्ज टटोली जा रही है. तालमेल ठीक रखने को जनप्रतिनिधि और संगठन साथ बुलाए गए हैं. इन बैठकों में सुझाव मांगे गए कि चुनावी गुणा-गणित भाजपा के पक्ष में करने को क्या-क्या और करने की जरूरत है. यूपी के रण में अब करीब तीन महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में भाजपा ने अपने चुनावी रोडमैप को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी है।

भाजपा के प्रदेश संगठन ने साफ कर दिया कि पार्टी के चुनावी कार्यक्रमों और तैयारियों में रुचि ना लेने वाले विधायकों की मुश्किलें बढ़ेंगी. विधायकों को दो टूक समझा दिया गया कि मतदाता सूची में नए वोट ना बढ़वाने वाले विधायक अपना टिकट कटा ही समझें. प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तो बृज की बैठक में यहां तक कह दिया कि लगता है 15-20 विधायकों ने तो मान लिया है कि उनका टिकट कट रहा है या उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है. संगठन के नेताओं ने समझा दिया कि हरेक व्यक्ति का पूरा रिपोर्टकार्ड उनके पास है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह बात कही.उन्होंने कहा कि किसानों पर पराली जलाने के संबंध में दर्ज मुकदमे सरकार वापस ले रही है.सुनील बंसल ने विधायकों से कहा कि सदस्यता सहित पार्टी के दूसरे अभियान में पूरी रुचि लें.वोट जरूर बढ़वाएं. उन्होंने आगामी चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से समझाई.कहा कि जनप्रतिनिधि और संगठन के लोग सामाजिक सम्मेलनों, जल्द शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान में पूरी रुचि लें.इस बार डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *27 से 30 नवंबर तक मिल जाएगी छात्रवृत्ति*
समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई के संशोधित समय सारणी जारी कर दिया है अब कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थी 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे सीएम के निर्देश पर विद्यार्थियों के खातों में राशि 27 दिसंबर के बजाय 27 नवंबर को भेजी जाएगी
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद तिकोनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सलाखों के पीछे भेज दिया गया आपको बता दें कि आशीष मिश्रा मोनू 10: 38 मिनट पर लखीमपुर पुलिस लाइन में बने क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अपने दो लीगल एडवाइजर ओं के साथ पहुंचे जहां पर जांच टीम के चेयरमैन डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में करीब 12 घंटे तक पूछताछ हुई इस दौरान जांच टीम ने मोनू मिश्रा से कई सवाल पूछे जैसे कि घटना वाले दिन आप कहां थे? थार गाड़ी मैं मिले 315 बोर के खोखे किसके थे आखिरकार वहां फायरिंग हुई थी या नहीं हुई थी इसके अलावा जांच टीम का प्रमुख सवाल आप घटना वाले दिन 3 तारीख को 2:36 से 3:30 तक कहां थे कहा यह भी जा रहा है आशीष मिश्रा मोनू जांच टीम द्वारा पूछे गए इस प्रमुख सवाल का जवाब नहीं दे पाए साथ ही साथ उनके द्वारा जांच टीम के सामने पेश की गई अट्ठारह वीडियो फुटेज जो अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पेश किए गए थे उसमें भी 2:36 से 3:30 के समय तक की मौजूदगी का कोई फुटेज नहीं दे पाए ऐसे में जांच टीम की शंका और गहरा गई जांच टीम के चीफ डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आशीष मिश्रा मोनू को आईपीसी की धारा 302 201 120 बी समेत अन्य संगीन धाराओं में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया अग्रवाल ने यह भी बताया मोनू मिश्रा जांच टीम का सहयोग नहीं कर रहे थे और जांच टीम उनके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं थी इसी को आधार मानते हुए यह पूरी कार्यवाही जांच टीम की तरफ से की गई आपको यह भी बता दें जेल भेजने से पूर्व जांच टीम ने आशीष मिश्रा मोनू को न्यायिक मजिस्ट्रेट दीक्षा भारती के सामने पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार लखीमपुर खीरी में स्थापित की गई स्पेशल बैरक में भेज दिया इधर आशीष मिश्रा मोनू के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने जांच टीम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आशीष मिश्रा ने जांच टीम के सामने अपने बचाव में तमाम सातवा सबूत पेश किए लेकिन जांच टीम ने उन्हें दरकिनार करते हुए आशीष मिश्रा को पूरे मामले का आरोपी मान लिया है उन्होंने यह भी बताया पूरे प्रकरण की की पहली सुनवाई सोमवार को नियत की गई है इधर जांच टीम द्वारा आशीष मिश्रा मोनू को आरोपी साबित किए जाने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यालय पर भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से से भाजपा कार्यकर्ता और मीडिया मुलाकात नहीं कर सकी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पूरे मामले पर कुछ ना कुछ अवश्य बोलेंगे
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *नवंबर अंत में शुरू होगी दरोगा भर्ती की परीक्षा*
*पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुरू की तैयारियां*
दरोगा के लगभग 9500 पदों पर होने जा रही भर्ती की परीक्षा के लिए जल्दी शेड्यूल जारी होगा इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी इस भर्ती के लिए आवेदन जून में लिए गए थे
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या में फर्जी आर्मी मैन गिरफ्तार। सेना की वर्दी, फर्जी आईकार्ड,बेल्ट व पर्स बरामद। लोगों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर लेटा था पैसे। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर रौनाही पुलिस में ड्योढ़ी बाजार बैदरापुर मोड़ से किया गिरफ्तार।जौनपुर का रहने वाला है फर्जी आर्मी मैन संजय विश्वकर्मा। थाना कैंट में भी दर्ज है फर्जी आर्मी मैन संजय विश्वकर्मा के नाम मुकदमा।
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
180 करोड़ रुपए से सुधरेगी अयोध्या की विद्युत व्यवस्था।अयोध्या धाम में अंडरग्राउंड केबल के द्वितीय चरण का कार्य हुआ शुरू।दूसरे चरण के अंडरग्राउंड केबल के कार्य के लिए हुआ भूमिपूजन। सांसद लल्लू सिंह अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा विद्युत विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद। 180 करोड़ की लागत से अंडर ग्राउंड किये जाएंगे बिजली के तार।दूसरे चरण के अंडरग्राउंड लाइन में क्वालिटी और मटेरियल की गुणवत्ता पर रहेगी प्राथमिकता। नगर विधायक का दावा पहले चरण के अंडरग्राउंड किए गए काम में आ रही है शिकायत। बिजली के ब्रेकडाउन,तार टूटने की समस्या से अयोध्या धाम को मिलेगी निजात।
[10/10, 6:32 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद तिकोनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सलाखों के पीछे भेज दिया गया आपको बता दें कि आशीष मिश्रा मोनू 10: 38 मिनट पर लखीमपुर पुलिस लाइन में बने क्राइम ब्रांच के दफ्तर में अपने दो लीगल एडवाइजर ओं के साथ पहुंचे जहां पर जांच टीम के चेयरमैन डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में करीब 12 घंटे तक पूछताछ हुई इस दौरान जांच टीम ने मोनू मिश्रा से कई सवाल पूछे जैसे कि घटना वाले दिन आप कहां थे? थार गाड़ी मैं मिले 315 बोर के खोखे किसके थे आखिरकार वहां फायरिंग हुई थी या नहीं हुई थी इसके अलावा जांच टीम का प्रमुख सवाल आप घटना वाले दिन 3 तारीख को 2:36 से 3:30 तक कहां थे कहा यह भी जा रहा है आशीष मिश्रा मोनू जांच टीम द्वारा पूछे गए इस प्रमुख सवाल का जवाब नहीं दे पाए साथ ही साथ उनके द्वारा जांच टीम के सामने पेश की गई अट्ठारह वीडियो फुटेज जो अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पेश किए गए थे उसमें भी 2:36 से 3:30 के समय तक की मौजूदगी का कोई फुटेज नहीं दे पाए ऐसे में जांच टीम की शंका और गहरा गई जांच टीम के चीफ डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आशीष मिश्रा मोनू को आईपीसी की धारा 302 201 120 बी समेत अन्य संगीन धाराओं में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया अग्रवाल ने यह भी बताया मोनू मिश्रा जांच टीम का सहयोग नहीं कर रहे थे और जांच टीम उनके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब से संतुष्ट नहीं थी इसी को आधार मानते हुए यह पूरी कार्यवाही जांच टीम की तरफ से की गई आपको यह भी बता दें जेल भेजने से पूर्व जांच टीम ने आशीष मिश्रा मोनू को न्यायिक मजिस्ट्रेट दीक्षा भारती के सामने पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार लखीमपुर खीरी में स्थापित की गई स्पेशल बैरक में भेज दिया इधर आशीष मिश्रा मोनू के अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने जांच टीम द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आशीष मिश्रा ने जांच टीम के सामने अपने बचाव में तमाम सातवा सबूत पेश किए लेकिन जांच टीम ने उन्हें दरकिनार करते हुए आशीष मिश्रा को पूरे मामले का आरोपी मान लिया है उन्होंने यह भी बताया पूरे प्रकरण की की पहली सुनवाई सोमवार को नियत की गई है इधर जांच टीम द्वारा आशीष मिश्रा मोनू को आरोपी साबित किए जाने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यालय पर भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से से भाजपा कार्यकर्ता और मीडिया मुलाकात नहीं कर सकी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पूरे मामले पर कुछ ना कुछ अवश्य बोलेंगे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.