May 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या1मई25*क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मन्त्री क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

अयोध्या1मई25*क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मन्त्री क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

अब्दुल जब्बार

अयोध्या1मई25*क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मन्त्री क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल

भेलसर(अयोध्या)क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मन्त्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियाँ क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व मन्त्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियाँ अशरफपुर गंगरेला पहुँच कर यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे प्रदेश मे दूसरा स्थान पाने वाले मेधावी छात्र अभिषेक यादव पुत्र श्री संतोश यादव अध्यापक के आवास पहुँच कर समस्त परिवार से मिलकर बधाई व शुभकामनायें दी तथा अभिषेक यादव को स्पोर्ट्स साईकिल देकर पुरुस्कृत किया।उन्होंने ग्राम जबरवापुर मजरे बसौढी में सडक दुर्घटना में जान गवाने वाले गुरू बचन यादव पुत्र जगदेव यादव आयु 22 वर्ष के घर पहुँच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदनांए प्रकट की एवँम आर्थिक सहायता भी प्रदान की। ग्राम महमूदपुर मजरे अशरफनगर तुलसीराम रावत पुत्र सुखराम रावत जो सडक दुर्घटना मे चोटिल हुए उनसे मिलकर उनका स्वास्थ की स्थित जानी वा उपचार हेतू आर्थिक सहायता प्रदान की।ग्राम कामापुर मजरे जैसुखपुर मे हुयी भीषण सडक दुर्घटना मे मृतक दिनेश यादव आयु 44 वर्ष के परिवार से मिलकर शोकसंवेदना प्रकट की तथा इसी दुर्घटना मे मृतक के 17 वर्षिए पुत्र जो की उपचार के लिए लखनऊ अस्पताल मे एडमिट है उनका हाल जाना तथा उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की तथा परिवार के साथ सदैव खडे रहने का भरोसा दिलाया। ग्राभ शेरपुर पहुँच कर श्री अरविंद दिर्वेदी की 27 वर्षीय पुत्री के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर उनके आवास जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदनाऐ प्रकट की।इस दौरान साथ मे निशात अली खाँ पूर्व ब्लाक प्रमुख,गुल्लू सिंह, सुरेश सिंह,फरहान हुसेन खाँ,विंध्या सिंह, हुकुम सिंह यादव, सुरजीत चौहान,जगन्नाथ यादव, आकाश चौहान व शहबान आदि मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.