September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या1मई24*मजदूर दिवस के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान के लिए श्रमिको ने ली शपथ

अयोध्या1मई24*मजदूर दिवस के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान के लिए श्रमिको ने ली शपथ

अब्दुल जब्बार

अयोध्या1मई24*मजदूर दिवस के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान के लिए श्रमिको ने ली शपथ

सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा कर
मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते…..डा0 निहाल रज़ा

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के डी.एस.एम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव में मजदूर दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर दिहाड़ी मजदूरों को डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डा0 निहाल रजा के निर्देशन में प्रिंसिपल डा0 भावना मिश्रा द्वारा मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।मतदाता जागरूकता अभियान के ऑईकान डाक्टर निहाल रजा ने वर्चुअल माध्यम से श्रमिको को मतदान का महत्व बताते हुए कुछ इस तरह से अपने विचार व्यक्त किए कि
सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा कर मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते
श्री रज़ा ने कहा कि आज पहली मई है आज का दिन श्रमिकों के त्याग परिश्रम एवं सारे विश्व के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी को समरण करने का दिन है पहला श्रमिक दिवस 1 मई 1890 को मनाया गया।आज से हम सब यह प्रण करें के मजदूर को उसकी मज़दूरी उसके पसीना सूखने से पहले अदा करदें उन्हें कदापि लेबर कहकर संबोधित न करें बल्कि वह भी इंसान हैं उन्हें उनका नाम लेकर पुकारें।उन्होंने कहा कि महिला श्रमिकों का विशेष रूप से ध्यान रखें और उनका सम्मान करें।
आज सारा देश श्रमिकों के परिश्रम और त्याग को याद कर रहा है हम सभी लोग आपके साथ है।देश को मज़बूत स्रमद्ध एवं विकसित करने के लिए एक मज़बूत लोकतंत्र की आवश्यकता है।आपका एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है। आइए हम सब मिलकर प्रण करें अबकी बार इस चुनावी पर्व के अवसर पर 20 मई को शत प्रतिशत मतदान कर अयोध्या को नंबर वन बनाएगें।विद्यालय की चीफ एडवाइजर हुमा निहाल ने आए हुए सभी श्रमिक भाईयों को मिठाई खिलाकर व सूक्ष्म जलपान करवाकर उनका अभिनंदन किया।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.