December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या09दिसम्बर24*रुदौली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अयोध्या09दिसम्बर24*रुदौली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अयोध्या से अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट

अयोध्या09दिसम्बर24*रुदौली कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने लाखों रुपये का चोरी हुआ जेवरात किया बरामद

दो शातिर चोर गिरफ्तार

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपये चोरी हुआ जेवरात बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही इस चोरी के घटना में संलिप्त दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
रुदौली कोतवाली में प्रेस वार्ता कर एसपी ग्रामीण बलवंत ने बताया कि 30 नवंबर को रुदौली कोतवाली के ग्राम भेलसर निवासी सिदरा पत्नी मो.फरहान चारबाग बस स्टेशन से कानपुर अपनी बहन के यहां शादी शामिल होने के लिए बस से जा रही थी। थोड़ी दूर ही पहुंची थी कि उसके पीछे बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि आपका बैग खुला हुआ है। महिला ने कहा कि मेरे बैग में ताला लगा हुआ है। महिला ने पीछे मुड़कर अपना बैग देखा तो बैग कटा हुआ था बैग में रखे सोने व चांदी के 5 लाख रुपये से अधिक कीमत के जेवरात गायब थे। जिनके संबंध में महिला ने लखनऊ के नाका कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अयोध्या पुलिस की सर्विलांस टीम व रुदौली पुलिस अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए चेकिंग कर रही थी। फिरोजपुर पवारान मोड़पर चाय की दुकान से कुछ दूरी पर कुछ लोग जेवरात बेचने की बात कर रहे थे।मित्र पुलिस द्वारा शातिर चोरों के संबंध सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने दो शातिर चोरों की जामा तलाशी में उनके पास से पीली धातु के दो अदद गले का हार, एक ब्रेसलेट, चार अदद अंगूठी, एक कान का झुमका, एक अदद लाकेट व मंगल सूत्र, सफेद धातु की एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी हाथ का कड़ा बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित महिला द्वारा अपने सामान की पहचान कर ली।
गिरफ्तार व्यक्तियों में वकील पुत्र शकील मनकापुर चौकी मंडी कोतवाली देहात व सलाउद्दीन पुत्र स्व. जलाल खां पिपेरा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर निवासी के विरुद्ध रुदौली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस अवसर पर सीओ रुदौली आशीष निगम, कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य, अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट अयोध्या सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.