*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
अयोध्या09दिसम्बर23*मेगा अभियान के अंतर्गत चलाया गया छुट्टा पशुओं को पकड़कर स्थानीय गौशाला भेजने का अभियान*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र में मेगा अभियान के तहत क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया।जिसमें खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता रुदौली की अगुवाई में आईएसबी भगवानदीन,ऋषिकांतअभिषेक अंजलि एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पशु को पड़कर गौशाला भेजा गया।
बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के आदेश के क्रम में शनिवार को मेगा अभियान के तहत रुदौली क्षेत्र के ग्राम दौलाशाह तकिया मजरे भेलसर में लगभग 7 सांडों को पकड़ा गया। छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने का अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया।।
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*