*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
अयोध्या09दिसम्बर23*मेगा अभियान के अंतर्गत चलाया गया छुट्टा पशुओं को पकड़कर स्थानीय गौशाला भेजने का अभियान*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र में मेगा अभियान के तहत क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया।जिसमें खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता रुदौली की अगुवाई में आईएसबी भगवानदीन,ऋषिकांतअभिषेक अंजलि एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पशु को पड़कर गौशाला भेजा गया।
बताते चलें कि मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के आदेश के क्रम में शनिवार को मेगा अभियान के तहत रुदौली क्षेत्र के ग्राम दौलाशाह तकिया मजरे भेलसर में लगभग 7 सांडों को पकड़ा गया। छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने का अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा गया।।
More Stories
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन
कौशाम्बी09मई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा9मई25*85 वर्षीय सुभान खान की बचाई जान डॉक्टर अभिषेक वर्मा डीएम कार्डियोलॉजिस्ट बिना ऑपरेशन के किया ठीक