अयोध्या09जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ प्रमुख खबरें
[09/01, 10:18 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
रुदौली में चावल उद्योग में भीषण आग
फायर सर्विस यूनिट ने बचाई लाखों की संपत्ति
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली अंतर्गत गुरुवार दिन में 11:30 बजे राम गोपाल चावल उद्योग गोपालगंज अमानीगंज रोड में FRK यूनिट मशीन में आग लग गई। आग की सूचना प्राप्त होते ही कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, फायर स्टेशन रुदौली यूनिट प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा, फायरमैन चालक चंद्र प्रकाश सिंह, सद्दाम हुसैन, फैयाज अहमद, शिवानंद यादव और पवन सिंह ने घटनास्थल पहुंचे तो वहां पहुंचकर देखा कि मशीन के ड्रायर में आग लगी हुई थी, जिससे पूरे मशीन परिसर में धुआं भर गया था। पानी का प्रयोग करने से पूरे मशीन खराब होने का अंदेशा था, इसलिए फायर सर्विस यूनिट व उद्योग कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर तथा बालू की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लाखों की संपत्ति को आग से बचाने में फायर सर्विस यूनिट की टीम ने सफलता प्राप्त की है।
[09/01, 10:18 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी
चार घायल, जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर
पिकप पर कपड़ा लादकर अयोध्या की सट्टी बाज़ार जा रहे थे
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराबंकी से कपड़ा लेकर अयोध्या जा रही पिकअप पूरे शाहलाल ओवर ब्रिज के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई।इस दुर्घटना में पिकअप पर बैठे आठ लोग घायल हो गए सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।गुरुवार को बाराबंकी से एक पिकअप न0 यू पी 32 एफ एन 8336 पर कपड़ा लाद कर अयोध्या के सट्टी बाजार जा रही थी।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे शाहलाल गांव के पास ओवर ब्रिज के पास जैसे ही पिकअप पहुंची अचानक वह असंतुलित होकर पलट गई।पिकअप में बैठे बाराबंकी के मोहम्मद नफीस पुत्र सईद,अय्यूब पुत्र सलीम, मोहम्मद अंसार पुत्र हुज़ूर,शादाब पुत्र फिरोज़ घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार,सुरेंद्र सिंह,सिद्धार्थ आर्य,अवनीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को
सीएचसी मवई भेजवाया। जहां डाक्टरों ने सभी घायलों की हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बाराबंकी जिले के होने के कारण जिला अस्पताल बाराबंकी के लिए रेफर कर दिया।
हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बाराबंकी से पिकप पर कपड़ा लादकर अयोध्या जिले में बृहस्पतिवार को लगने वाली सट्टी बाज़ार में कपड़ा लेकर जा रहे थे।पटरंगा थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर पूरेशाह लाल गांव के पास ओवर ब्रिज के पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें मो,नफीस पुत्र सईद,अय्यूब पुत्र सलीम, मो,अंसार पुत्र हुज़ूर व शादाब पुत्र फिरोज़ गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
[09/01, 10:19 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्हवाना निवासी ब्रह्मदीन की 22 वर्षीय पुत्री छत पर रखे टिन शेड के नीचे बुधवार की शाम को खाना खाकर सोने के लिए गई थी।गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे जब देर तक वह सोकर नहीं उठी तब उसे जगाने के लिए उसकी मां ने जैसे ही दरवाजा खोलकर छत पर गई तब बेटी को फांसी के फंदे पर लटकते टेखकर रोने चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर उसके परिवार व मोहल्ले के लोगों ने जाकर देखा की अंजली फांसी से लटक रही है। फांसी लगाने की खबर गांव में फैलते ही काफी संख्या ग्रामीणों की भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने इसकी सूचना साढ़े आठ बजे रुदौली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी,उपनिरीक्षक मनीष तिवारी अपने हमराही पुलिस कर्मी के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं घटना सूचना पर रुदौली कोतवाल सजंय मौर्या भी तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लटक रहे युवती के शव को अपनी मौजूदगी नीचे उतरवाया व घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को भी जांच करने के लिए सूचना दिया।इस सम्बंध भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम पंचायत अल्हवाना में ब्रह्मदीन की 22 वर्षीय पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसके शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया की मृतका की अभी शादी नहीं हुई थी। बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*