August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें.....

अयोध्या08जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…..

अयोध्या08जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…..

10 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने किया फेरबदल।

उपनिरीक्षक राहुल वाजपेई कोतवाली नगर से बनाए गए चौकी प्रभारी कारागार। कमलेश कुमार बने चौकी औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी। कोतवाली बीकापुर में रहे चित्रेश प्रताप सिंह बने चौकी देवगांव प्रभारी। शेखर नाथ सिंह बनाए गए रायगंज चौकी इंचार्ज। रायगंज चौकी इंचार्ज रहे वीरेंद्र पाल को बनाया गया चौकी प्रभारी पूरा बाजार। कोतवाली नगर रहे अभिषेक सिंह बनाये गए नयागंज चौकी इंचार्ज। रामपुर भगन चौकी इंचार्ज रहे धर्मेंद्र सिंह बने रामनगर चौकी इंचार्ज। देवेंद्र कुमार चौधरी बने रामपुर भगन चौकी इंचार्ज। लक्ष्मण घाट चौकी इंचार्ज जयप्रकाश अवस्थी बने चौकी प्रभारी नवीनमंडी। थाना कैंट रहे रोहित पांडे बनाए गए चौकी लक्ष्मण घाट की प्रभारी।
[6/7, 8:23 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

रुदौली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में कल एक महिला को परिजन प्रसव कराने के लिए लाएं थे।अस्पताल की महिला चिकित्सक अंजू जायसवाल ने प्रसूता को खून की कमी बताकर किया था रेफर,कुछ देर बाद महिला ने सीएचसी से चंद कदम की दूरी पर सड़क के किनारे लगे पेड़ की झाड़ियों के पास बच्चें को दिया था जन्म,मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में महिला डॉ.अंजू जायसवाल का सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान ने किया स्थानांतरण।दिए जाँच के निर्देश।
[6/7, 8:28 PM] +91 94155 29848: *पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने किया हमला, गर्भवती महिला सहित कई घायल*

अयोध्या: रानी बाजार के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत गौहनिया सलोनी गांव में पुरानी रंजिश के कारण एक परिवार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। पीड़ित सुजीत कुमार, पुत्र राम जियावन, निवासी गौहनिया सलोनी, पोस्ट मानपुर, तहसील सोहावल, जिला अयोध्या, ने बताया कि वह सुबह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रहे थे, तभी पड़ोसी रामसागर पुत्र हीरालाल, उनके बेटों गुलशन कुमार और श्याम विशाल, बेटी वर्षा और पत्नी गीता ने एकजुट होकर उनके दरवाजे पर आकर भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।

सुजीत ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए दौड़ी उनकी गर्भवती बहन मिथिलेश, पत्नी प्रदीप कुमार, को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा, जिससे उनके पेट, हाथ और पैर में चोटें आईं। यह देखकर सुजीत के चाचा राजेंद्र कुमार, पुत्र स्वर्गीय दुखी राम, बचाव के लिए आए, लेकिन उन्हें भी पीटा गया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की गई, तो वे जान से मार देंगे। पीड़ित पक्ष के अनुसार, आरोपी दबंग हैं और एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़े हैं।

सुजीत ने इस मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई, जहां प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[6/7, 8:30 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग।

9 जून सोमवार से जनपद में शुरू होंगे कोविड के एंटीजन टेस्ट।

राम मंदिर हनुमानगढ़ी एयरपोर्ट अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम बस स्टेशन अयोध्या कैंट बस स्टेशन पर होंगे एंटीजन टेस्ट।

इसके अलावा जनपद के सभी सीएचसी पर भी होंगे एंटीजन टेस्ट।दो शिफ्ट में होंगे एंटीजन टेस्ट।

सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान का बयान।
जनपद में 24 सीसीएचसी दो बस स्टैंड दो रेलवे स्टेशन एक एयरपोर्ट इसके साथ ही राम मंदिर व हनुमानगढ़ी पर भी श्रद्धालुओं के किए जाएंगे कॉविड टेस्ट।

सीएमओ ने की अपील। कोविड के केस रामनगरी अयोध्या में नहीं है लेकिन कहीं भी कहीं से आ सकता है इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए

मास्क जरूर लगाए, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो उचित दूरी बनाए रखें।
[6/7, 8:43 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

अयोध्या।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे अयोध्या,अयोध्या में आयोजित सरयू महोत्सव में लिया भाग,अयोध्या पहुंचे बृजेश पाठक ने राम दरबार में किया दर्शन,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बयान,राम मंदिर में राजाराम के विराजमान होने के बाद पहली बार दर्शन का मिला है सौभाग्य।मैं प्रभु के चरणों में प्रणाम करते हुए देश के सभी नागरिकों के लिए करता हूं प्रार्थना,सुख संपत्ति और मिले वैभव संकटों का हो नाश, भारत पूरे राष्ट्र में एक नंबर पर हो स्थापित, कोविड को लेकर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान,इस बार का कोविड नहीं है खतरनाक, कहना है वैज्ञानिकों का, सर्दी जुकाम बुखार के साथ है सीमित है कोविड, हम सतर्कता के साथ कर रहे हैं निगरानी,गंभीर लोगों से ग्रसित लोगों को सतर्क रहने की है आवश्यकता, वृद्ध जनों को कोविड से सतर्क रहने की किया अपील,किसी को नहीं है खतरा, पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है सुनिश्चित,

*रुदौली सीएससी पर झाड़ मैं महिला के प्रसव के मामले को भी लिया उपमुख्यमंत्री ने संज्ञान में* सीएससी रुदौली के मामले की मिली है जानकारी, जो भी होंगे जिम्मेदार उनके खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई, *सीएमओ के द्वारा फोन ना उठाए जाने पर भी डिप्टी सीएम से की गई शिकायत* सीएमओ को दिया स्पष्ट आदेश ऐसा ना हो इसकी की जाएगी सुनिश्चितता, अक्सर सीएमओ अयोध्या का फोन नहीं उठाता नहीं देते सही जानकारी।