October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या08अप्रैल25*प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एंव वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

अयोध्या08अप्रैल25*प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एंव वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

अयोध्या से अब्दुल जब्बार

अयोध्या08अप्रैल25*प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एंव वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

सभी कक्षाओं के छात्रों को किया गया सम्मानित

भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रुदौली के प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एंव वार्षिकोत्सव का आयोजन समारोह पूर्वक सम्पन्न। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के ग्राम सभा गनौली के प्राथमिक विद्यालय राममऊ में प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा द्दारा शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री जगजीवन प्रसाद ने किया।आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपोजिट विद्यालय गनौली के प्रधानाध्यापक अकील अहमद रहे।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बरगदी के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार गिरी,प्राथमिक विद्यालय सुलेमानपुर के सहायक अध्यापक रामतेज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार शर्मा ने आए हुए अभी अतिथियों का स्वागत फूल माला पहना कर किया। विद्यालय के सहायक अध्यापक पवन कुमार और अनूप कुमार तिवारी तथा शिक्षिका श्रीमती श्वेता सिंह, शिक्षा मित्र अनीता सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री विनीता सिंह आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। इस अवसर पर विद्यालय में आए हुए अभिभावकों को उनके पाल्यों के परीक्षा फल से अवगत कराया गया सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सभी कक्षाओं में सर्वाधिक दिवस विद्यालय में उपस्थित रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। राममऊ प्राथमिक विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा जिसका चयन गनौली विद्यालय से इस बार इंस्पायर अवार्ड एवं राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति के लिए हुआ है को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि जो बच्चे कक्षा 5 उत्तीर्ण हो चुके हैं उनका नामांकन अपने निकट के कंपोजिट विद्यालय गनौली में अवश्य कराए जिससे उनकी शिक्षा दीक्षा सुचारु रूप से की जा सके। आपके क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय गनौली एक ऐसा विद्यालय है जहां पर छात्रों की अच्छी शिक्षा की व्यवस्था और स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। इस विद्यालय के बच्चे शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे इंस्पायर अवार्ड, राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तथा प्राण संस्था की परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। जिससे छात्रों के उज्जवल भविष्य को बनाया और संवारा जा सके।अंत में आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार ने जलपान एवं भोजन कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Taza Khabar