June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07सितम्बर*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या07सितम्बर*युपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य ने ओवैसी के पोस्टर पर जताया एतराज

अयोध्या। जिले की रुदौली तहसील में 7 सितंबर को ओवैशी के दौरे पर बोले शिया वफ बोर्ड के पूर्व सदस्य वा भारती जनता पार्टी अवध छेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष. अयोध्या गंगा जमुनी तहजीब की नगरी है । यहां हिन्दू मुस्लिम मिलकर रहते है। अयोध्या एक धार्मिक धार्मिक तीर्थ अस्थल है यहां की जनता किसी भी संप्रदायिक मानसिकता रखने वालो को बर्दास्त नही करेगी। अयोध्या मे देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग अपने पाप धुलने और पवित्र होने आते है अगर ओवैशी अयोध्या आ रहे है तो अच्छी बात है उनकी मानसिकता में अयोध्या जी बदलाओ लाएंगी ।
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।

मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा,अयोध्या में आज उप कृषि निदेशक कार्यालय अयोध्या के द्वारा मिलियन फार्मर स्कूल (किसान पाठशाला)का योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा अयोध्या में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक अयोध्या के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में विशेष रुप से कृषि विभाग के समस्त विकास खंडों के एटीएम, बीटीएम, ट्रेनिंग असिस्टेंट एवं अन्य कृषि से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । जिला कृषि अधिकारी श्री बी के सिंह के द्वारा उपरोक्त प्रशिक्षण की कराए जाने की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत …
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: लखनऊ

बिजली विभाग में बिजली बिल वितरण टेंडर में धांधली

एमएलसी उदयवीर सिंह ने उठाया धांधली का मुद्दा

डोर टू डोर मीटर रीडिंग, बिल वितरण टेंडर में धांधली

यूपीपीसीएल ने 8 कलस्टर में निकाले थे टेंडर

एक टेंडर धनराशि पर कई कलस्टर आवंटित किए गए

चयनित फर्मों में 5 फर्मों की बैंक गारंटी गड़बड़ है

झारखंड से ब्लैक लिस्टेड कंपनी को भी टेंडर दिया गया

बिजली में सैकड़ों करोड़ के काम दागी कंपनियों के हवाले।
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: बुलंदशहर

बुलंदशहर: बाल बन्दी ग्रह में बाल बन्दी ने फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्माहत्या।
15 दिन पूर्व बन्दी ग्रह से फरार हए पांच बाल बन्दियों में शामिल था रोहित।
रोहित ने हापुड़ पुलिस के सामने किया था सरेंडर। हापुड़ पुलिस ने रोहित को दोबारा पहुंचाया था बुलंदशहर बाल बन्दी ग्रह।
आज रोहित ने बाल बन्दी ग्रह में फांसी लगाकर दी जान, बन्दी ग्रह प्रशासन का दावा बन्दी ने किया सुसाइड।
अमरोहा जनपद के रहने वाला था रोहित, मृतक बन्दी के परिजनों को दी गई सूचना।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल।
बुलंदशहर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी मामले की जांच।
बुलंदशहर बाल बन्दी ग्रह का मामला।
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: लखनऊ

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कांफ्रेंस

बोर्ड की इस्लाहे मॉयशरा कमिटी की कांफ्रेंस

कल सुबह 10 बजे से होगी कांफ्रेंस

मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में होगी बैठक

बोर्ड के कई बड़े चेहरे मीटिंग में होंगे शामिल

मुसलमानों को जागरूक करने पर होगी बातचीत

मुस्लिम समाज में शादी को आसान बनाने पर भी चर्चा
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: महोबा में जहरीली रोटी खिलाने से 20 कुत्तों की मौत,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

?️?️?️

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बसौरा गांव में जहरीली रोटी खिलाने से दो दिन के अंदर 20 कुत्तों की मौत हो गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

श्रीनगर एसएचओ अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि बसौरा गांव में शुक्रवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर मिलाकर रोटियां फेंक दी, जिनके खाने से दो दिन के भीतर 20 कुत्तों की मौत हो गयी है, इनमें पालतू और आवारा दोनों शामिल हैं।
एसएचओ ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्जकर मृत कुत्तों को जमीन में दफना दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
बसौरा गांव के ग्राम प्रधान सुखनंदन प्रजापति ने बताया कि किसान जंगली जानवरों से फसल की रखवाली के लिए कई कुत्ते पाल रखे…
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: महिला को काटकर मौत की नीद सुलाने वाले जहरीले नाग नागिन जोड़े सांप को सपेरे ने पकड़ा

?️?️

अयोध्या : बीकापुर नगर पंचायत कस्बे में रजिस्ट्री कार्यालय के सामने मकान में सोई महिला उषा देवी को रात काटकर मौत की नीद सुलाने वाले विषैले नाग नागिन साँप के जोड़ो को सपेरे ने काफी प्रयास के बाद सोमवार को पकड़ लिया है,इस दौरान पकड़े गये साँपो को देखने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय के दस्ताबेज लेखको सहित मुहल्ले के लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा रही,उक्त सांप के आतंक से मुहल्ले के लोग भी भयभीत थे, मुहल्ले के अंकित गुप्ता,गुड्डू मिश्रा,राहुल गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,डीपी, कल्लू सहित जुटे सैकड़ों लोगो ने कहा अब सांप की दहशत खत्म हो गयी हैं।
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: रात 10:00 बजे तक की बड़ी ख़बरें

 

?️?️?️

दिल्ली- यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी का रोडमैप तैयार, अल्पसंख्यक समुदाय को रिझाने का रोडमैप बना, हर विधानसभा में मुस्लिम वोटर्स पर BJP की नजर, 5000 मुस्लिम वोटर्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा को कार्यक्रम बनाने के निर्देश, कार्यक्रम के लिए 2 प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे, यूपी के 3 करोड़ मुस्लिमों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा.

दिल्ली- देश में आज 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन, तीसरी में देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगी, 27 अगस्त को 10335290 वैक्सीन डोज लगी थी, 31 अगस्त को 13318718 वैक्सीन डोज लगी थी।

लखनऊ- शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना हुआ स्थगित, कल ACS अवनीश अवस्थी से मिलेंगे अभ्यर्थी, मुलाकात के आश्वासन पर धरना स्थगित हुआ, पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना, सकारात्मक वार्ता न होने पर जारी रह…
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: बड़ी खबर

 

सोहावल में फर्जी पैथालॉजी,एक्सरे सेंटरों की है भरमार

?️?️?️

अयोध्या : सोहावल क्षेत्र में फर्जी पैथालॉजी व एक्सरे सेंटरों की भरमार, पैथालॉजी,ईसीजी सेंटर,एक्स-रे मशीन सेंटर की है जगह-,जगह भरमार, पैथालॉजी चलाने के लिए डीएम एलटी डिग्री की होती है जरूरत,वही पैथालॉजिस्ट करता है ब्लड की सारी जांच,पैथालॉजिस्ट की दी गई जांच रिपोर्ट पर डाक्टर करते है मरीजों की गम्भीर बीमारियों का इलाज,एक्सरे मशीन और ईसीजी करने के लिए भी होती है तकनीकी विशेषज्ञ की जरूरत,अप्रशिक्षित लोग कर है एक्स-रे और ईसीजी,सोहावल में बिना प्रमाणीकरण के फर्जी पैथालॉजी सेंटर खोलकर धनादोहन कर रहे है मरीजों और तीमारदारों से,अनभिज्ञ और अप्रशिक्षित लोंगो की जांच से बनी रिपोर्ट पर खतरे में पड़ सकती है मरीजों की जान,झोलाछाप डॉक्टरों की तरह नीम हकीम खतरे जान बन चुके है सोहावल के पैथालॉजी व एक…
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: #Prayagraj

➡सपा सांसद आजम खान को बहुत बड़ा झटका

➡जौहर यूनिवर्सिटी के बंद होने का खतरा बढ़ा

➡रामपुर ADM के फैसले पर हाईकोर्ट की मुहर

➡विवि को दी गई जमीन वापस लेगी यूपी सरकार

➡सरकार को जमीन वापस लेने का अधिकार-HC

➡एडीएम के आदेश में नहीं है कोई गलती-हाईकोर्ट।

➡विवि ने जमीन पाने की शर्तों का नहीं किया पालन

➡जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच का फैसला।
[8:07 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: योगी सरकार में राज्य सलाहकार समितियों की कमान दलितों के हाथों में-सदस्य रविशंकर हवेलकर
——————-
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश शासन के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य रविशंकर हवेलकर के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारीगणों के साथ समीक्षा बैठक की तथा पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि योगी सरकार में राज्य सलाहकार समितियों की कमान दलितों के हाथों में सौंप दी गयी है तथा अनुसूचित जाति बाहुल्य जनपद के प्रत्येक 20 गांव की तस्वीर बदलेगी। चिन्हित किये गये ग्रामों में बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा, शौचालय सहित अन्य सभी सुविधायें मुहैया करायी जायेगी। समाज कल्याण विभाग को इसका नोडल बनाया गया है। अन्य 15 विभागों के साथ मिलकर गांव में सालाना 20 लाख रूपये से विकास कार्य कराये…
[8:08 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: यातायात पुलिस जनपद अयोध्या
प्रेस नोट
विषयः-मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद खण्ड पीठ, लखनऊ में दायर (PIL)/2021 आदेश के समादर में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति में ध्वनि प्रदूषण के सम्बन्ध में प्रेशर हार्न/ मॉडिफाइड साइलेन्सर युक्त वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में।  समस्त वाहन स्वामियो को अवगत कराना है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ के पारित आदेश के क्रम में सभी वाहन स्वामियो को अवगत कराया जाता है कि यदि आप अपने वाहन में प्रेशर हार्न या माडिफाइड साइलेन्सर लगा है, तो वाहनों के विरूद्ध ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी सुसंगत धाराओ में चालानी की कार्यवाही की जायेगी।
 अतः वाहन स्वामियो को प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि अपने वाहन में प्रेशर हार्न या मॉडिफाइड साइलेन्सर लगा है तो निकलवा ले।
 गाड़ी…
[8:08 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: अयोध्या। सोहावल तहसील बार एशोसिएशन के चुनाव सम्पन्न। मतगणना के बाद कमलेन्द्र नाथ शुक्ला अध्यक्ष व बैजनाथ पांडे महामंत्री घोषित। दस दिन तक चली चुनाव प्रक्रिया में नामांकन 26 अगस्त से हुआ था शुरू। सोमवार को 49 सदस्यों वाली कार्यकारिणी के लिए सुबह मतदान शुरू कराया गया।
[8:08 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: नेटवर्क,समस्या से जूझ रहा बडागांव डाकघर मे बीस दिनो से कामकाज ठप्प
सोहावल -अयोध्या

सोहावल क्षेत्र बडागांव डाकघर मे विगत 16 अगस्त से नेटवर्क गायब है।मुस्तफाबाद ,कोटडीह सरैया ,रामनगर धौरहरा ,पिरखौली,सरायनामू न्याय पंचायत के एक दर्जन से अधिक खाता धारक किसान सम्मान, आरडी, पेंशन धारक वृद्ध उपभोक्ता आधार कार्ड सुधार कराने का जिम्मा बडागांव डाकघर है।बीएस एन एल ब्रांड नेटवर्क कनेक्सन होने के कारण विगत 20 दिन से आई खराबी से लोगो का पैसे की लेन देन पेंशन निकासी आधार कार्ड जैसी मूलभूत योजनाओ का लाभ पाने के लिए दो से तीन किमी की दूरी तय कर आने के बाद काम नही हो पा रहा है।स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार परेशानियो से विभागीय अधिकारी से कई बार शिकायत की।एसडीआई टावर मे विजली की समस्या के कारण अनजान बन शिकायतो के बाद भी हो रही दिक्कतो से निजात नही दिला सके । इस बाबतमे एमटीए…
[8:08 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: खाते से रकम गायब, मुकदमा दर्ज

सोहावल। बड़ौदा ग्रामीण बैंक रामनगर धौराहरा तथा उसकी शाखा लखोरी बैंक के उपभोक्ताओं के खाते से रातों-रात रकम गायब होती जा रही है। इस बात की कानों कान भनक किसी को लग नहीं पा रही है। अब तक इस मामले के सैकड़ों शिकार हो चुके हैं। मुकदमा लिखा गया जांच भी हुई लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। रामनगर धौराहरा निवासी रामसुंदर सिंह का 30 हजार तथा उसी गांव निवासी कबूतरा का 40 हजार रुपया अज्ञात व्यक्ति ने खाते से फिर निकाल लिया। रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया पीड़ित राम सुंदर की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कराई जा रही है। जांच के दायरे में बैंक वाले भी हैं।
[8:08 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: नेटवर्क,समस्या से जूझ रहा बडागांव डाकघर मे बीस दिनो से कामकाज ठप्प
सोहावल -अयोध्या

सोहावल क्षेत्र बडागांव डाकघर मे विगत 16 अगस्त से नेटवर्क गायब है।मुस्तफाबाद ,कोटडीह सरैया ,रामनगर धौरहरा ,पिरखौली,सरायनामू न्याय पंचायत के एक दर्जन से अधिक खाता धारक किसान सम्मान, आरडी, पेंशन धारक वृद्ध उपभोक्ता आधार कार्ड सुधार कराने का जिम्मा बडागांव डाकघर है।बीएस एन एल ब्रांड नेटवर्क कनेक्सन होने के कारण विगत 20 दिन से आई खराबी से लोगो का पैसे की लेन देन पेंशन निकासी आधार कार्ड जैसी मूलभूत योजनाओ का लाभ पाने के लिए दो से तीन किमी की दूरी तय कर आने के बाद काम नही हो पा रहा है।स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार परेशानियो से विभागीय अधिकारी से कई बार शिकायत की।एसडीआई टावर मे विजली की समस्या के कारण अनजान बन शिकायतो के बाद भी हो रही दिक्कतो से निजात नही दिला सके । इस बाबतमे एमटीए…
[8:08 pm, 06/09/2021] Dr abdul jabbar: ब्रेकिंग

अयोध्या
घर से 27अगस्त को अयोध्या के लिए निकले पच्चीस वर्षीय युवक सूरज पांडे पुत्र जगदीश पांड़े की तीस अगस्त को नया घाट सरयू नदी में रात नौ बजे डूब जाने की सीसीटीवी फुटेज से हुई पुष्टी परिजनों को घाट से मिली मोबाइल और मोटरसाइकिल अयोध्या पुलिस शव के तलाश में जुटी,पिता की मौत के बाद घर का इकलोता चिराग था सूरज परिजनो पर टूटा दुख का पहाड ,खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी पूरे शिवा पांडे गांव का मामला

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.