July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

अयोध्या07नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें

[07/11, 3:43 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
दीपोत्सव में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को ना बुलाने पर बोले सपा नेता व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, कहा लोकतंत्र से राजतंत्र की तरफ जा रही है भाजपा, भाजपा चाहती है विपक्ष को कहीं ना बुलाया जाए, मैं एमएलसी भी हूं मेरे क्षेत्र में 8 जिले हैं, इन आठ जिलों में जो विकास कार्यों की समीक्षा होती है उसमें भी हम लोगों को नहीं बुलाया जाता है तो वही दीपोत्सव में अवधेश प्रसाद को भी नहीं बुलाया गया, सपा नेताओं को इग्नोर करके एक तरफा राज चला रही है भाजपा, लोकतंत्र खत्म करके राजतंत्र की तरफ जा रही है, जैसे राजतंत्र की स्थापना होती है जिस तरह से काम होता है उसी तरह से भाजपा काम करना चाहती है, पोस्टर वार पर बोले लाल बिहारी यादव, कहा मेरी पार्टी समाजवादी पार्टी है, समाजवाद की जो परिभाषा है वह पार्टी में अपने आप झलक रही है, इसमें गरीब अमीर छोटे-बड़े सबको साथ लेकर चल रही है, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको साथ लेकर चल रहे हैं, कुछ दल ऐसे हैं जो जातियों के नाम पर नफरत कर रहे हैं, जो धर्म के नाम पर नफरत कर रहे हैं, भारत के संविधान ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, यह भारत के संविधान की अवहेलना है, जाति के नाम पर नफरत करना धर्म के नाम पर नफरत करना, हमारा संविधान पंथनिरपेक्ष है तो धर्म के नाम पर नफरत करना संविधान की अवहेलना है।
[07/11, 3:44 pm] +91 87380 48060: *सड़क दुर्घटना में 9 वर्षीय नाबालिग बालक की दर्दनाक मौत,पढ़ने गया था छात्र,लंच समय में घटी घटना,विद्यालय प्रशासन बेखबर।*

*अमानीगंज/अयोध्या।*
*सड़क दुघर्टना में 9 वर्षीय नाबालिग बालक की मौत,* मामला खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम भवन नगर का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनु पासी पौत्र रामस्वरूप पासी उम्र 9 बर्ष कक्षा तीन में प्राथमिक विद्यालय भवन नगर का छात्र था।दोपहर लगभग 1:30 बजे बिद्यालय के पास ही सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था,जिसे प्रथम उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया।देर रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार भवननगर गांव के ही किसी संभ्रांत व्यक्ति की बुलेट मोटर साइकिल से जो कि गदुरही बाजार से घर जा रहे थे घटना को बताया जा रहा है।टक्कर इतनी जोरदार थी की छात्र घटनास्थल से 10 फिट की दूरी पर जाकर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और जबड़ा फट गया।मृतक के नाना रामस्वरूप व उनके पुत्र तथा ग्राम वासी घायल बालक को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचे थे।मृत नाबालिग अनु की मां पहले से ही अपने पति की हत्या में 2 बर्षो से जेल में निरुद्ध है।परिवार वालों का रो रो रोकर बुरा हाल है।
[07/11, 3:44 pm] +91 87380 48060: *भाजपा संगठनात्मक चुनाव में अयोध्या जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल अमेठी जनपद के जिला चुनाव अधिकारी बनाए गए*
★ अयोध्या जिले के चुनाव अधिकारी रंजीत कुशवाहा(प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ)
★ अयोध्या महानगर नीलिमा कटियार (विधायक) को बनाया गया है।
[07/11, 3:44 pm] +91 87380 48060: *रेस्टोरेंट में घरेलू सिलिंडर मिलने के मामले में केस*

अयोध्या। रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग किए जाने के मामले में पुलिस ने आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर बुधवार को मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित सांई बाबा भोजनालय से जुड़ा है। 27 अक्तूबर को एसडीएम के निर्देश पर छापा पड़ा था।आपूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 27 अक्तूबर को एसडीएम सदर के निर्देश पर उन्होंने सांई बाबा भोजनालय का निरीक्षण किया था। रसोई में टीम ने पड़ताल की तो घरेलू गैस सिलिंडर पर भोजन पकाए जाने की पुष्टि हुई थी। मौके से पांच घरेलू गैस सिलिंडर भी बरामद हुए थे जबकि घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग करना गैरकानूनी है।रेस्टोरेंट के मालिक/मैनेजर विकास से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सके और न ही कोई अभिलेख दिखा सके। सिलिंडरों को कब्जे में लेकर एक गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई तो उन्होंने आरोपी मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना की जा रही है।
[07/11, 3:44 pm] +91 87380 48060: *ब्रेकिंग न्यूज़*

*राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज से,, सप्त मंदिर के बीच बनाया जाएगा एक छोटा सा सरोवर*

निर्माणाधीन मंदिर के प्रथम तल पर लगे कमजोर पत्थरों को निकाल कर लगाया जाएगा मकराना का पत्थर
राम मंदिर के सामने होगा महर्षि वाल्मीकि का मंदिर, श्रद्धालुओ के प्रवेश करते ही दिखेंगे महर्षि वाल्मीकि, सप्त मंदिर के बीच में बनाया जाएगा सरोवर।
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आज दूसरा दिन,राम मंदिर निर्माण को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का बयान, कहा निर्माणाधीन प्रथम तल पर कुछ जगहों पर पत्थर में कमजोरी है, पत्थर की मोटाई वो मोटाई नहीं है जो मोटाई होनी चाहिए, वह कमजोर लग रहा है, कुछ जगहों पर पत्थर हटाकर मकराना के पत्थर लगाए जाएंगे,
मंदिर परिसर में बनाए जा रहे हैं सप्त मंदिर, राम मंदिर के पहले होगा महर्षि वाल्मीकि का मंदिर, प्रवेश करते ही श्रद्धालु दर्शन करेंगे महर्षि वाल्मीकि का, महर्षि वाल्मीकि मंदिर के ठीक सामने सातवां मंदिर अगस्तय मुनि का होगा, सप्त मंदिर के बीच बनाया जाएगा एक छोटा सा सरोवर, सरोवर में आचमन कर श्रद्धालु सप्त मंदिर के कर सकेंगे दर्शन।
[07/11, 3:44 pm] +91 87380 48060: *कोतवाली नगर की पुलिस ने धोखाधड़ी के छह आरोपियों को किया गिरफ्तार*

अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि नगर कोतवाली में धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज था। इसकी विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर शहर की शक्तिनगर कॉलोनी निवासी आलोक कुमार सिंह उर्फ राहुल सिंह, तकपुरा निवासी शिवशंकर उर्फ गब्बर वर्मा, अजीत वर्मा, रौनाही थाना क्षेत्र के दिगंबरपुर निवासी सुधीर वर्मा, पूरेकीरत कांटा निवासी रोशन व तारुन के केशरुआ बुजुर्ग निवासी पंकज वर्मा को अलग-अलग स्थानों से पुलिस व एसओजी टीमों ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का चालान करके न्यायालय भेज दिया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.