[07/11, 9:28 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सूत्रों के हवाले से इस समय की सबसे बड़ी खबर*
*सुल्तानपुर जिले के अरवल किरी करवत मे एयर स्टिक पर उतरेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़न खटोला*
कूरेभार- सुल्तानपुर
जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में बनी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सिक्स लेंथ अरवल किरि करावत 16 नवंबर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़न खटोला करेगा लैंड, सुल्तानपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती, अधिकारियों का आना-जाना शुरू, कार्यक्रम के फिक्स होते ही प्रशासन के फूले हाथ पांव, व्यवस्था में जुटी सुल्तानपुर पुलिस, सूत्रों की माने तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सिक्स लाइन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक ना हो पाए इसलिए अधिकारियों का आना जाना शुरु, व्यवस्था में जुटा पुलिस प्रशासन।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत। शाम को निकला घर से युवक सुबह मिला शव।कोतवाली बीकापुर के गोलई का पुरवा गांव के बाहर मिला शव।कोतवाली क्षेत्र के ही खेमासराय का रहने वाला था युवक।पुलिस के मुताबिक बाइक से गिरकर मौत की आशंका।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: यूपी बोर्ड कक्षा नौ की परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब पूछे जाएंगे 20 बहुविकल्पीय प्रश्न
अयोध्या। बोर्ड में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा नौ में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें प्रत्येक विषय की परीक्षा 70 अंक की होगी। लगभग 30 प्रतिशत अंकों (20 अंक) के बहु विकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इसके अलावा कक्षा 11 व 12वीं की अर्द्धवार्षिक, वार्षिक प्री बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन व्यवस्था पिछले वर्ष की भांति ही हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत माध्यमिक शिक्षा में प्रश्न पत्रों के प्रारूप में परिवर्तन किया गया है। इसमें लिखित परीक्षा के 70 अंक के प्रश्नपत्रों को दो भागों में विभक्त किया जाना है। 70 अंक के प्रश्न पत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक यानि 20 अंक का प्रथम भाग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा।
यह हैं निर्देश-अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी। 70 अंक के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत अंकों के (20 अंक के) बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। एक-एक अंक के कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
-शेष 70 प्रतिशत अंकों के (50 अंक के) वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।
-वार्षिक परीक्षा में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की ही भांति 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी। वार्षिक परीक्षा के बाद कुल योग 70$70$30=170 अंक होगा।
इस समय होगी परीक्षा-अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन नवंबर के दूसरे सप्ताह, अर्द्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर तीसरे सप्ताह, सभी कक्षाओं का ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी, प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा कक्षा 11 व 12वीं के लिए 24 से 31 जनवरी, प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा व कक्षा नौ व 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज़
अयोध्या धाम
चौदह कोसी परिक्रमा
12 नवम्बर शुक्रवार को दिन में 10:22 से आरंभ,
विराम 13 नवम्बर को दिन 9:36
और पंचकोसी परिक्रमा 14 नवम्बर रविवार को 9:00 दिन मैं प्रारंभ
विराम 15 नवम्बर दिन में 8:52
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
*अयोध्या में अलना भारी व बिल्हर घाट के बीच बड़ा हादसा: रेल क्रासिंग पार करते समय एक ही परिवार के पति-पत्नी व बच्चे समते चार की मौत*
अयोध्या में रेलवे क्रासिंग पर करते समय एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद सहमें ग्रामीण
अयोध्या में शनिवार को सुबह 11 बजे रेलवे क्रासिंग पर करते समय इंजन की चपेट में आकर रिश्तेदारी में जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गईl जबकि इस दुर्घटना में घायल सात साल के बालक की घटना के दो घंटे बाद इलाज के दौरान अस्पताल में माैत हो गई l
अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हुई दुर्घटना
अयोध्या जिले के थाना महाराजगंज के गांव रामपुर पुआरी के रामचंद्र निषाद 42, उनकी पत्नी विमला 40, पुत्र गणेश 03 व बालकृष्ण 07 बाइक से रिश्तेदारी के लिए निकले थेl यह परिवार अलनाभारी व विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन के बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर जैसे ही पहुंचा उसी समय गुजर रही इंजन की चपेट में बाइक आ गईl
पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने बताया कि दुर्घटना का शिकार निषाद परिवार बहुत ही गरीब हैंl उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताकर पीड़ित परिवार को सहायता देने के लिए अधिकारियों को इस प्रकरण की जानकारी दी हैlइस घटना को सुनकर पूरे गांव सहित आसपास के लोगों में गहरा दुख बना हुआ हैl
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
महापौर अयोध्या ने स्मिता सहाय श्रीवास्तव को दिया अवध रत्न सम्मान-2021
अयोध्या-महापौर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा ‘पत्रकारिता व नारी शक्ति’ के क्षेत्र में निमित्त अभूतपूर्व योगदान एवं लोकार्पित सेवाओं के लिए श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को अवध रत्न सम्मान-2021 से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
जनपद अयोध्या लोहिया भूमि समाचार पत्र की ब्यूरो चीफ, शिक्षा विद व समाज सेविका श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को ये सम्मान भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा रसूलाबाद मे आयोजित एक भव्य समारोह मे प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक शक्ति चेतना विद्यालय के संरक्षक राजेश चौबे व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष ब्लड मैन आकाश गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान इस वर्ष का पहला अवध रत्न सम्मान है उन्होंने बताया कि हम ऐसी विभूतियों को समाज के सामने लाना चाहते हैं ताकि इन सभी से शिक्षा लेकर आज का युवा वर्ग भी आगे बढ़े और देश और समाज के लिए मिसाल कायम करें।
इसी क्रम में हमारे द्वारा आज समारोह स्थल पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें रक्तदान शिविर निशुल्क चिकित्सा शिविर वस्त्र व साड़ी वितरण के साथ नेकी की दीवार कपड़ा बैंक का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला,गुरु नानक एजुकेशनल ट्रस्ट के अमनदीप सिंह ‘विशी’ समाजवादी नेता कमर राइन,पार्षद मोहम्मद अपील बबलू, देव नारायण पांडेय और गजल भजन गायक मानस जी महाराज ,गणमान्यजन समेत हजारों की संख्या मे जनता रही।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: उन्नाव ब्रेकिंग़
दीपावली त्यौहार में शराब ने निगली कई जिंदगी
नशे में धुत पति ने पत्नी पर चाकू से किये 8 वार
पत्नी की घटना स्थल पर मौत
हत्या के बाद पति फरार
बरसघवर थाना क्षेत्र का मामला
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: उन्नाव
लखनऊ में युवक के आत्मदाह करने का मामला
हजरतगंज में युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया
उन्नाव के मलझा गांव का रहने वाला है युवक
आवास योजना का पैसा न मिलने से था परेशान
आत्मदाह की सूचना पर युवक के घर पहुंचे अफसर।
SDM,CO हसनगंज पहुंचे पीड़ित के पैतृक घर
वर्तमान समय में लखनऊ में रह रहा था युवक।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल दिल्ली में*
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को दिल्ली में बुलाई गई है।
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के 80 नेता शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी
और दोपहर तीन बजे समाप्त होगी।
इस बैठक का स्थान एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर है।
80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी से नरेंद्र मोदी,
मुरली मनोहर जोशी के अलावा राजनाथ सिंह,महेंद्र नाथ पांडेय, स्मृति ईरानी,
मुख्तार अब्बास नकवी, संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दारा सिंह चौहान,
संजीव बालियान व डॉ. अनिल जैन (सांसद)
और स्वामी प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक (विधायक) शामिल होंगे।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *अज्ञात कारणो से छप्पर के घर मे आग लगने से सारी गृहस्थी हुई राख।मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने हुए नुकसान का लिया जायजा*
सोहावल- अयोध्या
बीती रात रौनाही थाना सोहावल तहसील क्षेत्र सुरवारी गांव निवासी राजकुमार पुत्र पारस नाथ के छप्पर के घर मे अज्ञात कारणो से आग लग गयी।पीडित परिवार सहित दुसरे थाना क्षेत्र मे मजदूरी करने गया था।आग की लपटो को देख स्थानीय ग्रामीणो ने आग बुझाकर काबू करने का प्रयास किया ।बावजूद इसके गरीब मजदूर की गृहस्थी बचाने मे असफल रहे।पीडित के अनुसार वन मानुस का,काम नही होने के कारण काम से मजबूर परिवार खंडासा थाना क्षेत्र मे धान कटाई करने गया था।जिसके आग लगने के बारे मे कोइ जानकारी नही हो सकी।इस बाबत मे तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि पीडित के परिवार को अहेतुक सहायता राशि देने के लिए हल्का ए राजस्व निरीक्षक को भेजकर हुए नुकसान की आख्या मांगी गयी है।परिवार को उचित मदद शासन द्वारा दिया जाएगा।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *बाईक,से बाईक,मे हुई भिडंत चार हुए घायल*
*0-क्षेत्राधिकारी रूदौली ने दिखाई मानवता वाहन रोक स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी के साथ मदद कर दो एम्बूलेंस मे गम्भीर रुप,से घायलो को इलाज के लिए भिजवाया जिला अस्पताल*
सोहावल -अयोध्या
रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र सत्ती माता के पास मेला देखने इसी थाना चौकी क्षेत्र डेरामूसी निवासी मोतीलाल का 15 वर्षीय गौतम अपने बहनोई के साथ बाईक से आ रहा था। ढाबे के सामने बरसेंडी तिराहे पर मोडते ही भेलसर से आ रही बाईक मे भिडंत होने से दोनो बाईक पर सवार चारो गम्भीर रूप से घायल हो गये।फैजाबाद की ओर जा रहे रुदौली कोतवाली क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र तिवारी ने अपना वाहन रोक घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे चौकी,प्रभारी देवेंद्र नाथ राय की मदद से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।इस बाबत मे चौकी प्रभारी ने बताया कि दुसरी बाईक के चालक एवं सवार की मिल्कीपुर बल्लीपुर निवासी घनश्याम यादव पुत्र हृदय राम तथा राहुल के रुप मे हुई सभी घायलो के परिजनो को मामले की जानकारी दे दी गयी है।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ??????
?️?️?️
अयोध्या – रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम कटरौली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच 3 नवंबर को हुई मारपीट और झड़प वका मामला,3 नवंबर को लेकर व्यापारी नेता सुचित्तागंज बाजार निवासी राकेश जायसवाल बंधुओ के बीच दूसरे पक्ष से हुई झड़प को लेकर हुआ है वीडियो वायरल, इस बीच जमीन मालिक दलित श्यामलाल का बयान,सुने पूरी घटना की कहानी पीड़ित की जुवानी !
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *दलित की कीमती जमीन पर दबंगो की नजर।मामला सुलझाने गये भाजपा नेता प्रसिद्ध व्यवसाई राकेश जायसवाल से हुई झडप।पुलिस की सूझबूझ से शांत हुआ मामला*
सोहावल- अयोध्या
*रौनाही थाना क्षेत्र कटरौली के पास लगभग कच्चे 9 बीघे की का विवाद बढा।क्षेत्रीय भाजपा नेता एवं व्यवसाई राकेश जाय सवाल आमने सामने हो जाने से स्थानीय पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया।मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया*
*बताया जाता है कि भूमि का बड़ा गाटा शेखपुर निवासी एक दलित के नाम था। इसको खरीदने के लिए जगनपुर निवासी फैयाज अहमद ने सौदा कर एग्रीमेंट एक दशक पहले कराया था। दलित और एग्रीमेंट कराने वाले ने दोनों की जगह इनके पुत्रो और परिजनों ने ले लिया है। नये लोगो के हक में भूमि जाते ही लेन देन को लेकर विवाद बढ़ा । मामला न्यायालय में जा पहुंचा जिसकी विवादित भूमि का एक पक्ष ने बोर्ड तक टांग दिया। बावजूद भूमि का नये सिरे से अन्य के बीच सौदा हो गया। भाजपा नेता से जुड़े एक दलित ने आधी भूमि रजिस्ट्री करा ली। आधी का एग्री मेंट करा लिया। बीते दिन कब्जेदारी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए है। एकपक्ष की ओर से अपने सहयोगी होने के नाते भाजपा नेता राकेश जायसवाल निजी सुरक्षा गार्ड के साथ मौके पर पहुँच गये।मामले की भनक दूसरे पक्ष को लगी तो मौके पर आ गये।दोनो मे डराने धमकाने के साथ अपशब्दों की बौछार होने लगी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षो को मौके से हटाकर मामले का पटाक्षेप कराया। मामले की वीडियो वायरल होने से सियासी हल्के में खलबली मच जाने पर नेता राकेश जायसवाल ने बताया हमारा विवादित भूमि से कोई लेना देना नही है। मैं केवल विवाद को सुलझवाने की दृष्टि से मौका देखने गया था विरोधियो ने निशाने पर ले लिया। एस एच ओ एस बी सिंह ने बताया मामला संज्ञान मे है ।किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *सीएम योगी पौने दो करोड़ लोगों के खाते में आज भेजेंगे 11-11 सौ रुपए*
*लखनऊ*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ लोगों के खाते में 11-11 सौ रुपये भेजने का शुभारंभ करेंगे। यह रुपये ऐसे लोगों को मिलेंगे जिनके बच्चे यूपी सरकार के परिषदीय स्कूलों में पढ़ते हैं। लखनऊ में आयोजित समारोह में सीएम योगी ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करेंगे।डीबीटी के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपये दिए जाएंगे। इनमें दो यूनिफॉर्म के लिए 300 रुपये प्रति यूनिफॉर्म 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 और जूते के लिए 125 रुपये दिए जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों के बैंक एकाउंट की फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। शनिवार को उद्घाटन के बाद खातों में धनराशि ट्रांसफर शुरू हो जाएगा।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
महापौर अयोध्या ने स्मिता सहाय श्रीवास्तव को दिया अवध रत्न सम्मान-2021
अयोध्या-महापौर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा ‘पत्रकारिता व नारी शक्ति’ के क्षेत्र में निमित्त अभूतपूर्व योगदान एवं लोकार्पित सेवाओं के लिए श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को अवध रत्न सम्मान-2021 से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
जनपद अयोध्या लोहिया भूमि समाचार पत्र की ब्यूरो चीफ, शिक्षा विद व समाज सेविका श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को ये सम्मान भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा रसूलाबाद मे आयोजित एक भव्य समारोह मे प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक शक्ति चेतना विद्यालय के संरक्षक राजेश चौबे व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के अध्यक्ष ब्लड मैन आकाश गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान इस वर्ष का पहला अवध रत्न सम्मान है उन्होंने बताया कि हम ऐसी विभूतियों को समाज के सामने लाना चाहते हैं ताकि इन सभी से शिक्षा लेकर आज का युवा वर्ग भी आगे बढ़े और देश और समाज के लिए मिसाल कायम करें।
इसी क्रम में हमारे द्वारा आज समारोह स्थल पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें रक्तदान शिविर निशुल्क चिकित्सा शिविर वस्त्र व साड़ी वितरण के साथ नेकी की दीवार कपड़ा बैंक का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला,गुरु नानक एजुकेशनल ट्रस्ट के अमनदीप सिंह ‘विशी’ समाजवादी नेता कमर राइन,पार्षद मोहम्मद अपील बबलू, देव नारायण पांडेय और गजल भजन गायक मानस जी महाराज ,गणमान्यजन समेत हजारों की संख्या मे जनता रही।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *चौकी प्रभारी पर लगा आरोप बताया गया बेबुनियाद*
?️?️?️
कोतवाली नगर, फतेहगंज पुलिस चौकी प्रभारी राजेश यादव पर लगा आरोप बेबुनियाद बताया जा रहा है,बताया गया कि
05.11.2021 को समय करीब 5.30 बजे खीर गली निवासी रामप्रकाश त्रिपाठी उर्फ महेश त्रिपाठी के सूचना पर जब अपने चीता मोबाइल समेत उ0 नि0 राजेश यादव, रामप्रकाश के खाली प्लाट पर पहुंचे तो मोहल्ले के ही कुछ लोग बियर, शराब का सेवन कर रहे थे,दोनों पक्ष प्लाट पर मौजूद थे अभय रावत व उनके 3-4 साथी भी मौके पर मौजूद थे,विवाद के उचित समाधान हेतु अभय रावत को पुलिस चौकी पहुंचने हेतु कहा गया था,पहले अभय रावत अपने बचाव में असत्य और बेबुनियाद सूचना मीडिया में वायरल किया,
फिर अभय अपने मोहल्ले के संभ्रांत व्यक्ति पार्षद आदि अन्य लोग भी साथ में फतेहगंज पुलिस चौकी आए थे,अभय रावत को समझा-बुझाकर परिजनों के साथ व संभ्रांत व्यक्तियों व पार्षद के साथ घर भेज दिया गया था, किसी महिला अथवा खीर गली निवासी के साथ पुलिस द्वारा कोई अभद्रता या वसूली जैसे आरोप असत्य व निराधार हैं, समाचार कि वास्तविक जांच करने पर पता चला कि सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं,उल्टा महिलाओं ने की चौकी प्रभारी से हाथापाई की और आपत्तिजनक शब्द कहे गए।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफिले की तीन गाड़ियों में टक्कर, 2 सुरक्षाकर्मी घायल,*
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुआ हादसा
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
खानकाहे रज़वीया नूरिया तहसीनिया, हज़रत अल्लामा तहसीन रज़ा खान रोड, पुराना शहर, बरेली l
विषय : मौलाना कमर गनी उस्मानी को नाहक़ गिरफ्तार करने पर इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन ने जताया रोष l
दिनाक :05-11-2021
त्रिपुरा मे हुए फसादत पर एक डेलिगेशन मौलाना कमर गनी उस्मानी के नेतृत्व मे त्रिपुरा मे दंगा पीड़ीत लोगो की मदद के लिए गया था पहले उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के नाम पर रोका गया उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया l खानकाहे तहसीनिया के प्रबंधक अल्हाज सोहैब रज़ा खान ने उनकी गिरफ़्तारी पर कड़ा रोष जताया l मौलाना की बेवजह गिरफ़्तारी पर सोहैब मिया ने त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देव एवं गृह मंत्रालय से उनको रिहा किये जाने की मांग की और त्रिपुरा पुलिस के इस क़दम की निंदा की l
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ♀
*जिला अस्पताल में गरीब मरीजों की जेब पर डाला जा रहा डाका*
*डॉक्टर की मिलीभगत से स्वास्थ्य कर्मी व दलाल मंगा रहें बाहर की दवा*
अयोध्या।
एक तरफ यूपी की भाजपा सरकार प्रदेश में राम राज की स्थापित करने का सपना देख रही है दूसरी ओर उन्ही के मातहत सरकार की योजनाओं को पलीता गलने में जुटे है। सरकार का दावा है कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज निःशुल्क हो रहा है परन्तु रामनगरी में बिल्कुल इसके विपरित हो रहा हैं। ताजा मामला अयोध्या जिला चिकित्सालय का है जहां एक गरीब दिव्यांग तिमारदार अपनी माँ 55 वर्षीय सुंदरा पत्नी स्व. छोटेलाल निवासिनी ग्राम चांदपुर कोतवाली बीकापुर
का इलाज कराने हेतु बीकापुर से सीएचसी जिला चिकित्सालय लाया। जहां तैनात चिकित्सक डॉ. आशीष पाठक, फार्मासिस्ट विजय वर्मा की देखरेख में सत्यम सिंह जो कि एक निजी सेवा प्रदाता कम्पनी का कर्मी है के द्वारा एक अन्य कर्मी के साथ तीमारदार को बाहर से दवा लाने की पर्ची पकड़ा दी। अब मरता क्या नकता माँ की इलाज ठीक से हो जाये इसी नियत के साथ व दवा लेने अस्पताल के सामने स्थित प्रीमियम मेडिकल स्टोर पर पहुंचा जहां उसने 1170 रुपये की दवा दी और पर्ची उसी स्वास्थ्य कर्मी को वापस कर दिया। वहीं जब तीमारदार ने इसकी शिकायत अपने मालिक जो कि एक स्थानीय समाचारपत्र के जिला संवादाता है। जिसपर उन्होंने फोन पर इसकी शिकायत सीएमएस के मोबाइल पर की तो सीएमएस ने कहा कि डॉक्टर से मेरी बात कराओ और दवा की पर्ची मेरे मोबाइल पर भेजों। इसपर जब तीमारदार मेडिकल स्टोर से पर्ची लाने गया तो उसने बताया की पर्ची तो साथ मे आये स्वास्थ्य कर्मी ने वापस ले ली थी। वहीं सम्बंधित कर्मी से जब पर्ची मांगी गई तो वह टालमटोल करता रहा परन्तु पर्ची वापस नही दिया।
[07/11, 9:37 AM] Abdul jabbar Ayodhya: #AmbedkarNagar-
➡सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल अंबेडकरनगर में रैली को करेंगे संबोधित
➡सैकड़ो समर्थकों के साथ लालजी वर्मा और राम अचल राजभर भी समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
[07/11, 9:45 AM] Abdul jabbar Ayodhya: 7 नवम्बर को मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कार्यक्रम सभी बूथों पर होना है , सभी सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष , ब्लाक अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी , बूथ प्रभारी , प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारियों साथ ही सभी सम्मानित नेताओं से पदाधिकारियों से विनम्र अनुरोध है कार्यक्रम में योगदान प्रदान करें ।
गंगासिंह यादव
जिला अध्यक्ष सपा अयोध्या
[07/11, 11:16 AM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज़ *खबर से बौखलाए जिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट ने पत्रकार को दिया धमकी ।* ===================== अयोध्या के जिला अस्पताल की दलाली की खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से हुई है प्रकाशित। बाहर से दवा लाने का दबाव बनाने एवं मेडिकल स्टोर से पैसा वापस लेने का है मामला। फार्मेसिस्ट विजय वर्मा की सह पर सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी सत्यम व कथित कर्मचारी बाबू खान से जुड़ा है मामला। पत्रकार को दी जा रही है लगातार धमकियां । पत्रकारों में भारी रोष। *उपजा संगठन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने किया घोर विरोध। प्रतिनिधिमंडल आज डीएम से मिलकर करेगा शिकायत एवं संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आवश्यकता पड़ने पर किया जाएगा आंदोलन।* संलिप्त कर्मचारी द्वारा दी गई धमकी की ऑडियो क्लिप है सुरक्षित।
[07/11, 11:16 AM] Abdul jabbar Ayodhya: सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 तक दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त की जायेगी और दिनांक 05 जनवरी, 2022 को निर्वाचक नामावलियो का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि में चार विशेष अभियान दिवस अवकाश के दिनो में निर्धारित किया गया है, 07 नवम्बर, 2021 (रविवार), 13 नवम्बर, 2021 (शनिवार), 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2021 (शनिवार)। उक्त चारो विशेष अभियान दिवसों मंे बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर प्रातः 10-00 बजे से सायं 4-00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। विशेष अभियान दिवसों मंे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, महोदय, उ0प्र0, लखनऊ, आयुक्त महोदय, अयोध्या मण्डल, अयोध्या, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय, समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि भ्रमण करेंगे। जनपद मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-271-रूदौली में 404, 273-मिल्कीपुर(अजा) में 460, 274-बीकापुर में 427, 275-अयोध्या में 414 एवं 276-गोसाईगंज मंे 463 मतदान स्थल कुल 2168 मतदान स्थल विद्यमान है। दिनांक 07 नवम्बर, 2021 को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा जनपद अयोध्या के मतदेय स्थलों का भ्रमण किया जायेगा। सभी बूथ लेवल अधिकारी/पदाभिहित अधिकारी अपने मतदेय स्थलों पर सम्पूर्ण अवधि में पर्याप्त संख्या समस्त फार्मो एवं आवश्यक अभिलेख/रजिस्टर के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। समस्त मतदाता अपने मतदेय स्थलों पर जाकर निर्वाचक नामावली मे नाम देख सकते है और निर्धारित प्रारूपों पर अभिलेखो के साथ दे सकते है और एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से एवं प्ले स्टोर से भी वोटर हेल्प लाइन ऐप डाउनलोड करके अपने समस्त प्रकार के आवेदन कर सकते है और निर्वाचक नामावलियो के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
[07/11, 12:34 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
*रूदौली तहसील के लेखपाल का आकस्मिक निधन*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील में माह अगस्त 2021में कार्यभार ग्रहण करने वाले परशुराम लेखपाल का अर्द्धआयु में आकस्मिक निधन विगत रात हो गया।
तहसील सोहावल से 10 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रूदौली में लेखपाल पद पर आये परशुराम शेरपुर क्षेत्र का कार्य निर्वहन कर रहे थे।लेखपाल के आकस्मिक निधन की खबर से तहसील रूदौली के लेखपालों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।लेखपाल संघ के अध्यक्ष रविप्रकाश पाठक व मंत्री बृजनाथ द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार में सम्मिलित रहे।उपजिलाधिकारी स्वप्नील यादव की उपस्थिति में तहसील रूदौली में शोकसभा में सभी ने दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि दी।शोकसभा में बाबूलाल,रामलखन,रामबृक्ष मौर्य,विजयकुमार मिश्रा,विजयकुमार निषाद,यशवंत प्रताप,रोशन कुमार आदि लेखपाल व विश्व नाथ सिंह,राम केवल यादव,जयजयराम राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।
[07/11, 5:54 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अम्बेडकरनगर।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनादेश रैली आज।11: 25 पर पहुचेंगे अकबरपु के भानमती स्मारक महाविद्यालय।बसपा से निष्कासित कद्दावर नेता लालजी वर्मा व राम अचल राजभर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सपा में होंगे शामिल।2 बजकर 5 मिनट पर अकबरपुर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।
[07/11, 5:54 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पटेल प्रगति समिति ने मनाई सरदार पटेल की जयंती।सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी। सांसद लल्लू सिंह भी रहे मौजूद। आशापुर के पटेल भवन में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती।
[07/11, 5:54 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
फर्रुखाबाद।
जिला जेल में भारी बवाल का मामला
पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा का बयान
जेल में पथराव के दौरान 30 सिपाही घायल
सरकारी संपत्ति को कैदियों ने पहुंचाया नुकसान
जेल की कई बैरिकों में कैदियों ने किया बवाल।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,