*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या07नवम्बर*पीएचसी खुलवाए जाने की मांग जिलाधिकारी से*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के एक गांव के प्रधान ने अपनी ग्राम पंचायत में पीएचसी खुलवाने के मांग जिलाधिकारी से की है।
विकासखंड रुदौली के ग्राम ग्राम पंचायत बाज़िदपुर के प्रधान मो0 उस्मान अंसारी ने जिलाधिकारी अयोध्या को पत्र लिखकर मांग की है कि विकासखंड रुदौली के ग्राम सभा बाज़िदपुर घनी आबादी की ग्रामसभा है।जहां की आबादी लगभग 5000 के आसपास है।परन्तु यहां व आसपास की जनता को स्वास्थ्य की जांच व दवा इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी रुदौली जिसकी दूरी लगभग 9 किलोमीटर है अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे कामगार जिसकी दूरी लगभग 15 किलोमीटर है जाना पड़ता है।अक्सर इतनी दूरी तय करते गम्भीर मरीजों की मृत्यु भी हो जाती है।ग्राम सभा वाजिदपुर रुदौली अलियाबाद मार्ग से कुछ दूरी पर स्थित है और सीएचसी रुदौली व पीएचसी पूरे गांव के मध्य में स्थित है इसलिए यदि ग्राम पंचायत बाज़िदपुर में पीएचसी खुल जाएगी तो आसपास के हजारों लोगों को सुविधा होगी।
More Stories
सहारनपुर24दिसम्बर24*अबेहटा में जेन सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट का खुलासा करने में पुलिस नाकाम।*
मुगलसराय24दिसम्बर24*कांग्रेस ने निकाला ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’
बस्ती २४ दिसम्खिबर २०२४ *आखिर अपने मातहतों का शिकार बन ही गए दीपक दूबे SHO कप्तानगंज