July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07नवम्बर*नारद मोह लीला के साथ मंचन आरंभ*

अयोध्या07नवम्बर*नारद मोह लीला के साथ मंचन आरंभ*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व सतीश यादव की रिपोर्ट*

अयोध्या07नवम्बर*नारद मोह लीला के साथ मंचन आरंभ*

*समाजसेवी मनीष कुमार वैश्य ने आरती की व दीप प्रज्जलित किया*

*ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काट कर लीला आरम्भ किया*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा जलीलपुर में विगत कई वर्षों से श्री राम लीला का मंचन हो रहा है।
बता दे कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने फीता काट कर शुभारंभ किया।प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने फीता काटते हुये कहा कि मनुष्य को पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।वही लीला अध्यक्ष मुख्य अतिथि ने कहा लोगों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादा व त्याग को आत्मसात करने की अपील की और कहा भगवान श्रीराम के बताए हुए रास्ते पर व उनके आदर्शों पर चलकर अपने जीवन को सफल बनायें।वही समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।इस मौके राम लीला संरक्षक राम सागर नेता,लीला संचालक रमेश कुमार,रवि प्रजापति,मनीष राजपूत,अजय यादव,तिलकराम,राम नेवल,भोला राजपूत,संजय यादव पिंटू यादव,पत्रकार शिवपाल सिंह यादव नीरज,पत्रकार सतीश यादव,सतेंद्र यादव,मोहम्मद आमिर,रामू यादव,शुभम यादव,शिवम यादव आदि उपास्तिथ रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.