December 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07नवम्बर*इस्लाम और राजनीति अलग अलग नही बल्कि दोनो का घनिष्ट सम्बंध है......मौलाना सलमान नदवी*

अयोध्या07नवम्बर*इस्लाम और राजनीति अलग अलग नही बल्कि दोनो का घनिष्ट सम्बंध है……मौलाना सलमान नदवी*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व आलम शेख की रिपोर्ट*

अयोध्या07नवम्बर*इस्लाम और राजनीति अलग अलग नही बल्कि दोनो का घनिष्ट सम्बंध है……मौलाना सलमान नदवी*

भेलसर(अयोध्या)अपने बेबाक़ अंदाज और बेखौफ़ जुबां के लिये जाने जाने वाले मौलाना सलमान नदवी का भेलसर मे शेर अफगन आवास स्थित A.I.M.I.M कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं व उपस्थित जन समुदाय ने ज़ोरदार स्वागत किया।अपने तय समय के अनुसार मौलाना सलमान हुसैनी नदवी A.I.M.I.M कार्यालय पहुंचे।वहाँ पर उपस्थित लोगों को उन्होने सम्बोधित किया।
अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि इस्लाम और राजनीति अलग अलग नही बल्कि दोनो का घनिष्ट सम्बंध है।बगैर बेहतर सुशासन के लोक कल्याण सम्भव नही है और उसके लिये ज़रूरी है कि एक ऐसी सरकार हो जो अत्याचार के खिलाफ और न्याय की पक्षधर हो।उन्होने कहा अभी तक दलितों और मुस्लिम समाज का सभी राजनीतिक दल शोषण करते आये हैं।उन्होने कहा हमारा उददेश्य सर्व समाज को एक साथ लाकर लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना है।समाज के बीच राजनीतिक चेतना न होने के कारण ही जनता का शोषण होता है।उन्होंने अपने वक़्तव्य मे कहा मुस्लिम और दलित ही समाज का वह वर्ग है जिसका आजादी के बाद से आज तक शोषण होता रहा है और उन्हे अपना वोट बैंक समझा जाता रहा है।उन्होने एकता की बात करते हुए क़ुरान शरीफ का हवाला देते हुए कहा कि हम सब एक ही माता -पिता की सन्ताने हैं।मुस्लिम,हिन्दू,ईसाई किसी भी धर्म का हो सभी भाई भाई है।सबसे पहले मानवता है उसके बाद ही हिन्दू,मुस्लिम है।देश के रक्षामन्त्री श्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि मैने सभी से मानव कल्याण की ही बात की है और उन लोगों ने मेरी बात को स्वीकार भी किया है।A.I.M.I M से रुदौली विधान सभा से अघोषित प्रत्याशी व रुदौली प्रभारी शेर अफगन पर पूछे गये प्रश्न के उत्तर पर उन्होने कहा मै इस विषय पर असदुद्दीन ओवैसी जी से बात करूंगा कि वह शेर अफगन जी को ही रुदौली विधान सभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनायें।मौलाना ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वो हर प्रकार से शेर अफ़ग़न का भरपूर सहयोग और समर्थन करे।इस अवसर पर महताब आलम,कफील खान,शाहनवाज शमीम,मूईन खान,हाजी तुफैल,मो0 तौफीक,रिजवान, महताब उर्फ अट्टु,अखिलेश कुमार,प्रताप कुमार,इम्तियाज एडवोकेट,अब्दुल मुजीब,उमेर सिद्दीकी,अबु बकर,जमशीर आलम,मास्टर चुन्ने,फ़ैज़ आलम, फैजान,मास्टर निशात आदि मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.