अब्दुल जब्बार
अयोध्या07दिसम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 131 प्रार्थना पत्र में 11 निस्तारित
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 131 प्रार्थना पत्र में मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
तहसील रुदौली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव की अध्यक्षता में फरियादियों की सुनवाई हुई।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 131 शिकायतों में मौके पर 11 का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में विकासखंड रुदौली के कोपे पुर गांव में खुली बैठक में उचित दर विक्रेता की दुकान के चयन के बाद चयनित द्वारा हाई स्कूल के समक्ष की फर्जी मार्कशीट व उसके जांच आख्या का सत्यापन कराने की मांग की। सियराजी पत्नी रामचंद्र निवासी बल्दी का पुरवा में सहन की भूमि पर विपक्षी के द्वारा दबंगई के बल पर लगाए गए टीन शेड को हटवाने की मांग की। अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने शिकायती पत्र देकर बताया कि तहसील रुदौली के राजस्व अभिलेख जब से बाराबंकी से अयोध्या आये हैं तब न बस्ता का मुआयना हो पा रहा है और न नकलें जारी हो रही है क्षेत्र के किसानों व वादकारियों को सख्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव ने इंचार्ज मुहाफ़िज़ खाना माल को इस संबंध में पत्र लिखने की बात कही।इसके अलावा राजस्व, पुलिस, पैमाईश, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि से सम्बंधित शिकायतें दर्ज की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी पुलिस आशीष निगम,तहसीलदार राजेश वर्मा,कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष मवई व थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार