अयोध्या07दिसम्बर24*अयोध्या को मिली नौ नई बसें, परिचालन को मार्ग तय*
अयोध्या कैंट डिपों को पहली खेप में नौ नई बसें मिल गई। अभी और बसों के मिलने की उम्मीद है। यहां पहुंची बसों के परिचालन के लिए रूट तय कर दिए गए। अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि पहली खेप में आई बसों के परिचालन की व्यवस्था कर गई है। अभी वाया कुमारगंज से कानपुर तक, अकबरपुर से टांडा तक, कानपुर-देवरिया, अकबरपुर-कानपुर, गोरखपुर लखनऊ जैसे रूटों पर इनको उतारा जा रहा है।
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*