July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन

अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन

अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन

भेलसर(अयोध्या)जिंदगी जीने में पेड़ों का बड़ा महत्व है जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है,वह हमें हमें पेड़ पौधों से प्राप्त होती है। इनका संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। उक्त बातें समाजसेवी दानिश हुसैन ने मुबस्सिर हुसैन फार्म हाउस पर पौधा रोपते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से हरे पेड़ों की कटाई हो रही है वह चिंता का विषय है,उन्होने कहा कि इससे पर्यावरण संतुलन को खतरा बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक छायादार वृक्ष लगाए जिससे पर्यावरण संतुलन को बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भी एक-एक पेड़ जरुर लगाए, जिससे आने वाली पीढ़ियां भी खुशी के साथ अपना जीवन जिएं। पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए हमारे जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है। पेड़ पौधे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। आओ हम सब मिलकर छायादार वृक्ष लगाएं, जीवन खुशहाल बनाएं। इस मौके पर पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, इंजमाम हुसैन,इजलाल हुसैन, लियाकत अंसारी,राम अचल यादव,गुल मोहम्मद,कलीम मलिक,जुनैद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.