April 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07अप्रैल25*न्यू जी. डी. उद्योग कार्यालय पर आयोजित हुआ ईद मिलन कार्यक्रम

अयोध्या07अप्रैल25*न्यू जी. डी. उद्योग कार्यालय पर आयोजित हुआ ईद मिलन कार्यक्रम

अयोध्या से अब्दुल जब्बार

अयोध्या07अप्रैल25*न्यू जी. डी. उद्योग कार्यालय पर आयोजित हुआ ईद मिलन कार्यक्रम

देश के चौथे स्तम्भ को अंग वस्त्र एवं उपहार दे कर क़िया सम्मानित

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के न्यू जी. डी. उद्योग ईट भट्टा मुस्काबाद हलीमनगर कार्यालय पर रविवार को ईद मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन क़िया गया जिसमे न्यू जी. डी. उद्योग ईट भट्टे के प्रोपराइटर मोहम्मद इरफान खान द्वारा रुदौली तहसील क्षेत्र के सम्मानित इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मिडिया के पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित क़िया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हाजी सुहैल अहमद ने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाई चारा, गंगा जमुनी तहजीब, सदभाव व सौहार्द का सन्देश देती है पत्रकार देश के चौथे स्तम्भ है जो मजलूमो, बेसहारा व गरीबो के साथ हो रहे अन्याय को अधिकारी व कर्मचारी तक उनकी बातो को पहुँचाने का काम करते है कार्यक्रम के संयोजक अबू बकर खान ने कहा की ईद मिलन कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों के बीच सौहार्द की भावना कायम रहेगी। ईद मिलन कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने शिरकत कर मिठाई की मिठास चखी। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के बीच ईद मिलन कार्यक्रम के द्वारा सौहार्द की भावना बनी रहेगी। आज के दौर में पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण है, ऐसे में हमें जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में कलम का इस्तेमाल करना होगा। तहसील के तेज तर्रार पत्रकार जगदम्बा श्रीवास्तव व पत्रकारअब्दुल जब्बार एडवोकेट ने कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता कितनी महत्वपूर्ण है, अगर कोई सरकारों को आईना दिखा सके। वह एक पत्रकार हैं अब्दुल जब्बार एडवोकेट ने अपनी बातो के माध्यम से एकता और सभी धर्मों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। पत्रकार मुनीर अहमद ने कहा कि यह देश सभी धर्म व वर्गों का देश है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुल्क, समाज व कौम की तरक्की के लिए लोगों में आपसी प्रेम व सद्भाव जरूरी है। ईद का पर्व आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है। सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का धर्म है। भट्टे के प्रॉपराइटर मोहम्मद इरफान ने सभी पत्रकारों को ईद मिलन कार्यक्रम के आयोजन मे आने के लिए आभार प्रकट क़िया व उज्वल भविष्य की कामना की मो. इरफान ने कहा कि अधिक व्यस्तता व मोबाइल नंबर ना होने के कारण तहसील के काफ़ी पत्रकारों को आमंत्रित नहीं कर पाया जिसके लिए हमें खेद है व आगामी प्रोग्राम मे सभी सम्मानित पत्रकारों को पुनः आमंत्रित कर एक भव्य आयोजन क़िया जायेगा इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मो. इब्राहिम खान,पत्रकार विनय मिश्रा, रमेश पाण्डेय, पत्रकार अबू बकर खान, पत्रकार अर्शलान, हिंदुस्तान पत्रकार जगदम्बा श्रीवास्तव,पत्रकार मुनीर अहमद, पत्रकार अब्दुल जब्बार एडवोकेट,जय सिंह विश्वकर्मा, प्रमोद गुप्ता,जयसिंह विश्कर्मा, समाज सेवी सत्य प्रकाश यादव,प्रमोद गुप्ता,तुफैल अहमद,शहनवाज अहमद,कफील अहमद, नबील अहमद, उबैद अहमद, अदील अहमद, मोहम्मद तालिब एडवोकेट,उमेर अहमद, मोहम्मद अरबाज खान, शीजान खान, अमन खान, तनवीर अहमद, मोहम्मद सैफ़, डॉक्टर उज़ेर अहमद आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.