अयोध्या07अप्रैल2025*02 अदद मोटरसाइकिल सहित 03 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
*भिन्न भिन्न स्थानो पर चोरी की गयी दो अदद मोटर साइकिल बरामद व मो0 साईकिल चोरी से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान जैसे चोरी, लूट, डकैटी, हत्या, दहेज हत्या, तथा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जनपद अयोध्या व क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक दिनांक 04.04.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स. 154/25 धारा 303(2) बीएनएस0 से सम्बंधित तीन नफर अभियुक्त 1.सचिन वर्मा पुत्र नन्हेंलाल वर्मा निवासी ग्राम बालमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर 2. आशीष सिंह पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी उपाध्यायपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर 3.शिवम निषाद पुत्र अवध राज निषाद निवासी काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को साकेत बाईपास से बालूघाट बंधा की तरफ लगभग 50 मीटर दूरी से आज दि. 07.04.25 को समय करीब 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल न0 UP42BK9239 व एक अपाची मोटर साइकिल रंग काली / लाल न0 UP42BN8789 को बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2),318(4),338(3) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु संबंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तागण का नाम पता-
1.सचिन वर्मा पुत्र नन्हेंलाल वर्मा निवासी ग्राम बालमपुर थाना को0 देहात जनपद सुल्तानपुर
2.आशीष सिंह पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी उपाध्यायपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर
3.शिवम निषाद पुत्र अवध राज निषाद निवासी काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर
पंजीकृत अभियोग-
1.मु.अ.स.154/25 धारा 303(2)/317(2)/318(4)/338(3) बीएनएस को.अयोध्या जनपद अयोध्या
2.मु.अ.स. 81/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना को.बीकापुर जनपद अयोध्या
3.मु.अ.स. 125/2022 धारा 379/411 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ बनाम आशीष सिंह उपरोक्त
बरामदगी—
1.एक अदद स्पेलेंडर मोटर साइकिल न. UP42BK9239
2.एक अदद अपाची मोटर साइकिल न. UP42BN8789
गिरफ्तार/बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम थाना को0 अयोध्या-
1.मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 अयोध्या अयोध्या
2.उ0नि0 श्री अमरेश त्रिपाठी मय सर्विलांस प्रभारी/एस.ओ.जी. मय टीम प्रभारी जनपद अयोध्या
3.उपनिरीक्षक श्री मनोज कुमार थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
4.उ0नि0 श्री आशीष सिंह थाना को0 अयोध्या, जनपद अयोध्या ।
5.उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
6.हे0का0 सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
7.कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
8.कांस्टेबल शैलेश कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा