अयोध्या07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन
*बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति ढेमा में किसानों को मिली यूरिया खाद*
किसानों को मिली बड़ी राहत
मवई अयोध्या। ब्लॉक मवई स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण साधन सहकारी समिति ढेमा द्वारा 400 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण की सूचना मिलते ही सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर में मौजूद रहे। समिति सचिव व मवई कृषि वितरण केंद्र प्रभारी की देखरेख में खाद वितरण कार्य शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
समिति के सचिव हृदय राम यादव एवं ब्लॉक मवई कृषि वितरण केंद्र के प्रभारी उमा शंकर वर्मा की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से किसानों को खाद वितरण की गई। व्यवस्था बनाए रखने हेतु टोकन प्रणाली लागू की गई,जिससे किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
धान की फसल में यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए समय पर खाद मिलना किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। किसानों ने शासन, प्रशासन एवं सहकारी समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यदि इसी तरह समय पर खाद मिलती रही तो फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों में वृद्धि होगी।
समिति सचिव ने बताया कि किसानों की मांग को देखते हुए शीघ्र ही एक और खेप मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिससे शेष किसानों को भी समय से खाद मिल सके। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि थाना मवई से हल्का एस आई अपने हमराही के साथ मौके पर मौजूद रहे।
[8/7, 8:53 AM] +91 94155 29848: 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*7 अगस्त बृहस्पतिवार को रागी, सॉवॉ और बाजरा का निःशुल्क वितरण करेंगे रुदौली विधायक*
रुदौली (अयोध्या)
========= रुदौली ब्लॉक स्थित क़ृषि कल्याण केंद्र में कल बृहस्पतिवार दोपहर 1 बजे *रुदौली विधायक मा. रामचंद्र यादव मोटे अनाज रागी, सॉवॉ और बाजरा* के बीज का वितरण करेंगे रुदौली ब्लॉक के जो किसान रागी, सॉवॉ अथवा बाजरा बोना चाहते हैं अपना आधार कार्ड लेकर दोपहर 01 बजे रुदौली ब्लॉक स्थित क़ृषि कल्याण केंद्र पहुंचकर निःशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
[8/7, 8:58 AM] +91 94155 29848: *[लूट की कहानी निकली झूठी,मामूली विवाद में ई-रिक्शा चालक ने दी लूट की सूचना]*
*[पूँछताक्ष जारी]*
◆◆◆◆◆◆◆
रुदौली(अयोध्या)-:
============
👉सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में ई-रिक्शा चालक ने दी लूट की सूचना।
👉सूचना मिलते ही एसओ हुए सक्रिय,पटरंगा टीम को भेजा मौके पर।
👉मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दो ई-रिक्शा सहित 3 को किया गिरफ्तार।
👉पूँछताक्ष में पीड़ित ने स्वयं लूट की बात बताई झूठी।
👉पीड़ित ने बताया त्वरित कार्यवाही के लिए दी लूट की सूचना।
👉बाराबंकी जिले के आल्हनमऊ गांव निवासी है सूचनाकर्ता।
👉एसएचओ ने बताया सवारी बैठाने के मामूली विवाद में दी थी लूट की सूचना।
👉सभी लोग हिरासत में है,विधिक कार्यवाही की जाएगी।
[8/7, 9:00 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य ………..नवागत उपजिलाधिकारी रुदौली*
भेलसर(अयोध्या)उपजिलाधिकारी रुदौली रहे अशोक कुमार सैनी के स्थानांतरण के बाद नवागत उपजिलाधिकारी विकास धर दूबे ने रुदौली तहसील पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
रुदौली तहसील का चार्ज संभालने के बाद नवागत एसडीएम श्री दूबे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार के मंशा अनुरूप कार्य करना व आम जनमानस की समस्याओं को प्रमुखता से सुनकर उसका गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से धरातल पर निस्तारण कराना उनकी प्राथमिकता होगी।इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना।उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
[8/7, 9:01 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव*
*बिजली विभाग के कारनामे से उपभोगता परेशान*
*मनमाना बिल भेज कर उपभोगता का करते है दोहन*
भेलसर(अयोध्या)बिजली विभाग के कारनामे से परेशान एक उपभोक्ता ने विधुत विभाग पर मनमाना बिल भेज कर दोहन करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐहार निवासी राम बहादुर पुत्र महराज दीन ने शिकायत किया है कि प्रार्थी बिजली उपभोगता है काफी गरीब व्यक्ति होने के कारण राजीव गांधी योजना मे बिजली कनेक्शन हुआ था प्रार्थी का घर खंडहर हो चुका है केवल एक कमरा रहने लायक है उसमे व रसोई मिला कर दो बल्ब जलता है उसी का बिजली बिल लगभग रुपया 34400 आ गया था जिसकी काफी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के बाद एसडीओ रुदौली ने जांच कराकर संशोधन बिल रुपया 20818 कराया जिसमे दिनांक 02 जून 2025 को रुपया दस हजार जमा कराया शेष रुपया 10818 बाद मे जमा करने के लिए कहा । लगभग डेढ़ माह बाद दिनांक 21 जुलाई 2025 को मोबाइल पर बकाया बिल रुपया 18859 का संदेश आया जिसकी जमाकरने की नियत तिथि 28 जुलाई 2025 की गई अन्यथा कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया जाएगा। इससे पूर्व भी गलत बिल भेज कर लगभग चार माह तक बिजली कनेक्शन काट कर परेशान किया गया था जिसके लिए हाई कोर्ट तक जाना पड़ा था । रुदौली मे बिजली विभाग वाले रोशनी देकर खून के आँसू रुलाते है। गलत बिल आने से प्रार्थी काफी डिप्रेशन व तनाव मे है कि कहीं मेरा हार्ट अटैक से मौत न हो जाय।पीड़ित राम बहादुर ने बिजली के बिल को सही कराने के लिए इसकी शिकायत मंगलवार को जिलाधिकारी अयोध्या, अधीक्षण अभियंता अयोध्या मण्डल से लेकर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से की है।
[8/7, 9:01 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*होटल के सामने खड़े ट्रक में घुसी बाइक*
*युवक की मौत, चालक ट्रक लेकर फरार*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम को रौजागांव की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार युवक नरेश होटल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक में जा घुसा जिसमें बाइक सवार युवक मस्तराम पुत्र सुरेश कुमार निवासी शिवचरन का पुरवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
[8/7, 9:09 AM] +91 94155 29848: मुजतबा खां की रिपोर्ट
बच्चों को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया
मवई अयोध्या पटरंगा पुलिस ने दो पक्षों से दस लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि ग्राम नियामतपुर में एक पक्ष के मालिक राम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा तीन साल का बच्चा रोड पर खेल रहा था तो पड़ोसी विंध्यावती पत्नी शिव रतन ने मेरे बच्चे को मारा और तालाब में धकेल दिया।उन्होंने बताया कि जब मेरी पत्नी गुड़िया व मैना देवी पत्नी देशराज बच्चों को बचाने गई तो दूसरे पक्ष ने लाठी डंडों व लात घूंसों से मारा मैना देवी घायल हो गई।संगीता पत्नी शिवाकांत मैना देवी को बचाने गई तो संतोष पुत्र शिव रतन माता राम पुत्र करोड़ीलाल ने पेट में लात मार दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार दूसरे पक्ष की विद्यावती पत्नी शिवरतन ने तहरीर देकर बताया कि दूसरे पक्ष के मालिक राम का तीन वर्षीय लड़का खेल रहा था तो मैने उसे डाट कर भगा दिया कि यहां से चले जाओ नहीं तो तालाब में गिर जाओगे।बस इसी बात को लेकर मेरी बहू प्रीती व मेरी लड़की पूनम को लाठी डंडों से मारा।प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मालिक राम की तहरीर पर विंध्यावती,संतोष,राम कुमार,मंगला, तथा माताराम के विरुद्ध धारा 191(2) 115(2) बी एन एस के तहत दर्ज किया गया है।वहीं विद्यावती की तहरीर पर देशराज,मालिकरम,दुर्गा प्रसाद,श्रीकांत तथा तिरु के विरुद्ध धारा 192(2)115(2)352,351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
[8/7, 9:11 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दो पुलिसकर्मी हुए निलंबित।एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए किया निलंबित।थाना पूराकलंदर में हेड कांस्टेबल मुकेश यादव और कांस्टेबल राहुल कुमार सिंह थे तैनात।तत्काल प्रभाव से निलम्बित किए गए पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच जारी।
[8/7, 9:12 AM] +91 94155 29848: *कसारी के बलऊ मिश्र पुरवा की टूटी सड़कें और टूटा भरोसा*
अयोध्या ज़िले के विकास खंड मवई के अंतर्गत पूरे बलऊ मिश्र पुरवा मजरे कसारी गाँव की स्थिति आज भी बेहद दयनीय है। बरसों से गांव वाले सड़क की मरम्मत और पक्की सड़क की माँग कर रहे हैं, लेकिन हर चुनाव में सिर्फ वादे ही मिलते हैं। हर बार ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि वादा करते हैं कि सड़क बनवाएँगे, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बारिश आते ही यह सड़क कीचड़ के दलदल में बदल जाती है। न बच्चों का स्कूल जाना आसान रहता है, न ही बीमार लोगों को समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सकता है।गाँव वालों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि क्या वे सिर्फ वोट देने के लिए हैं? क्या उनका जीवन, उनका संघर्ष और उनकी ज़रूरतें कोई मायने नहीं रखतीं? जब चुनाव आता है, तो नेता हेलीकॉप्टर से उतरते हैं, भाषणों में विकास की बात करते हैं और बड़ी-बड़ी घोषणाएँ करते हैं। लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होता है, सब कुछ पहले जैसा हो जाता है। गाँव की सड़कें आज भी पानी-पानी हैं और नेता सिर्फ वादों की बारिश कर चले जाते हैं।
गाँव के लोगों ने अब यह ठान लिया है कि इस बार वोट उसी को देंगे, जो ज़मीन पर आकर उनकी समस्याओं को समझेगा और ईमानदारी से काम करेगा। अब समय आ गया है कि विकास सिर्फ पोस्टर और भाषणों में नहीं, बल्कि बलऊ मिश्र पुरवा की गलियों में दिखे। जनता का धैर्य जवाब दे रहा है और अब बदलाव की उम्मीद जाग रही है।
[8/7, 9:12 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची अयोध्या, श्रृंगी ऋषि आश्रम में भगवान राम लला के राखी महोत्सव में हुई शामिल।
उत्तराखंड में हुए प्राकृतिक आपदा को लेकर किया शोक व्यक्त, कहा बाबा केदारनाथ और भगवान राम लला उत्तराखंड के लोगों की करें रक्षा। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड की हर तरह से कर रही मदद। उत्तराखंड के धराली में अच्छी तरह से चलाया जा रहा है रेस्कू ऑपरेशन।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति पर बोली अपर्णा यादव, कहा उत्तर प्रदेश सरकार बहुत ही संजीदगी से महिला सुरक्षा पर कर रही काम। यौन उत्पीड़न के समाधान के मामले पर हम हैं नंबर वन। 96% है हमारे समाधान का रेशियो।
[8/7, 9:12 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राज्य महिला आयोग की सदस्य रितु शाही पहुंची अयोध्या, जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान दिखी संतुष्ट, स्टाफ की संख्या कम होना भी स्वीकारा, राज्य सरकार को देंगी रिपोर्ट, जिला महिला अस्पताल में पढ़ाई जाए स्टाफ की संख्या, सीएमएस डॉक्टर विभा की किया तारीफ, कहा रखरखाव व साफ-सफाई ठीक-ठाक, पिछले निरीक्षण के बाद कमियों में हुआ है सुधार, सर्किट हाउस में सुन रही महिलाओं की समस्याएं।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट