[07/08, 17:10] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग अपडेट
अयोध्या।
ख़बर का एकबार फिर से हुआ जोरदार असर। राम नगरी मे स्पा मसाज पार्लर की आड़ मे हो रहे अनैतिक देह व्यापार मामले मे पुलिस की बड़ी कार्यवाई। छापेमारी मे 4 युवक व 5 युवतियां की गई बरामद। मीडिया ने कल चलाई थी प्रमुखता से खबर। ख़बर के प्रसारण होते ही मची मसाज पार्लर संचालकों मे खलबली।
राम नगरी कोतवाली अयोध्या क्षेत्र अन्तर्गत देवकाली बाईपास के समीप एक शंकरगढ़ बाजार तो दूसरा टाटा मोटर्स के बगल चल रहा था अनैतिक कारोबार।
[07/08, 17:12] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
देश मना रहा है आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ।जनपद में तिरंगा फहराने की व्यापक तैयारियां। शहर के रिकाबगंज चौराहे पर पुलिस ने राहगीरों में वितरित किया तिरंगा। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह व सीओ ट्रेनी आशीष निगम ने आने जाने वाले राहगीरों को वितरित किया तिरंगा।आजादी की 75वीं वर्षगांठ की दी शुभकामनाएं।
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी